Lok Sabha Election News: PM नरेंद्र मोदी की हिमाचल में दो रैलियां! शिशु धर्मा को ये कार्यभार... ddnewsportal.com
Lok Sabha Election News: PM नरेंद्र मोदी की हिमाचल में दो रैलियां! शिशु धर्मा को ये कार्यभार...
देश में आम चुनाव के लिए बिसात बिछ चुकी है। भारतीय जनता पार्टी इन चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी को लोकप्रियता को भुनाने में कोई कसर बाकी नही छोड़ेगी। यही कारण है कि हर प्रदेश में उनकी रैलियां करवाई जा रही है। इसी के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो रैलियां होंगीं। हिमाचल में चुनाव प्रबंधन देख रहे नेताओं को लग रहा है कि चुनाव से पहले भी प्रधानमंत्री का फोकस हिमाचल की तरफ रहा है, इसलिए दो
से ज्यादा दौरे शायद नहीं बन पाएंगे। हालांकि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हिमाचल दौरे होंगे। यह सारा घटनाक्रम मई महीने में ही होगा। हिमाचल में सातवें चरण में चुनाव है और पड़ोसी राज्य पंजाब में भी सातवें चरण में ही वोट पड़ेंगे। इस अंतिम चरण के लिए सात मई, 2024 को नोटिफिकेशन होगी और 14 मई तक नॉमिनेशन होंगे। वोटिंग पहली जून, 2024 को है। हिमाचल भाजपा की तैयारी को देखें, तो 20 अप्रैल के आसपास प्रवासी कार्यकर्ता हिमाचल आने वाले हैं।
वहीं, इस बार उत्तराखंड से कार्यकर्ता हिमाचल भेजे जा रहे हैं। हिमाचल के सभी 74 मंडलों के लिए एक कार्यकर्ता नियुक्त होगा और इसके लिए शिशु भाई धर्मा को प्रमुख बनाया गया है। मई महीने के शुरू में ही केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी, अश्वनी वैष्णव और निर्मला सीतारमण इत्यादि हिमाचल प्रवास पर होंगे और ये अलग-अलग सामाजिक वर्गों के साथ सम्मेलन करेंगे। इसके बाद अगला चरण बड़ी रैलियों का होगा। इसका शेड्यूल अभी फाइनल नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिरी चरण में हिमाचल में दो रैलियां करेंगे। उससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भी दो-दो रैलियां हो सकती हैं।