क्या भाजपा के कार्यक्रम के लिए अलग से निकलेगी अधिसूचना- कांग्रेस ddnewsportal.com
क्या भाजपा के कार्यक्रम के लिए अलग से निकलेगी अधिसूचना
पांवटा साहिब कांग्रेस ने उठाये हस्ताक्षर अभियान के आयोजन पर सवाल, कहा; भाजपा नेताओं पर हो कानूनी कार्रवाई।
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में जिलाधीश ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के लिए जो अधिसूचना जारी की है जिसके अनुसार सभी धार्मिक राजनैतिक कार्यक्रम प्रतिबंधित है। उसमें यह नहीं छपा कि भाजपा के लिए यह नोटिफिकेशन नहीं है। पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग और कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष अश्वनी शर्मा सहित दर्श दर्शन सिंह मनजीत सिंह प्रदीप चौहान मोहब्बत अली नितिन शर्मा ने जारी प्रेस बयान में कहा कि जब पांवटा साहिब में कॉविड महामारी के कारण सरकार द्वारा तरह तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं, बाजार को बंद करने का समय अलग रूप से निश्चित किया गया है तो ऐसे में ऊर्जा मंत्री द्वारा जो राजनीतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खुश करने के लिए हस्ताक्षर
अभियान एवं भाजपा मंडल द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला फूकना एवं रैली निकालना कोविड-19 कॉल का उल्लंघन है। एक तरफ तो प्रशासन ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मोत्सव को मनाने का कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी तो वहीं दूसरी ओर ऊर्जा मंत्री खुद बाजार के बीच में लोगों को भीड़ ग्रुप में एकत्रित करके एक तो प्रशासन की अधिसूचना का मजाक उड़ा रहे हैं दूसरी ओर पांवटा के लोगों के जीवन को भी खतरे में डाल रहे हैं। जिससे बीमारी बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। प्रशासन को ऊर्जा मंत्री के खिलाफ एवं भाजपा के वी नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए अन्यथा केवल गरीब व मध्यम वर्ग को परेशान करने के लिए आदेश जारी नहीं करने चाहिए। जब सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कमेटी गठित कर दी है तो क्या भाजपा को सुप्रीम कोर्ट पर विश्वास नहीं है। फिर वह इस प्रकार के ड्रामे क्यों कर रहे हैं। यदि सुखराम चौधरी आप कोई हस्ताक्षर अभियान चलाना चाहते हैं तो वह आप पांवटा के विकास के लिए चलाइए। आप तो पांवटा की सड़कों की हालत ठीक करने के लिए, पांवटा की कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए, पांवटा में बिजली के कटों से मुक्ति दिलाने के लिए, पांवटा में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए, पांवटा में नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए, पांवटा के युवा बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए अभियान चलाइए। आपने अपने मंत्री काल में पांवटा के लिए कुछ नहीं किया। जनता आपकी कार्यशैली से भलीभांति परिचित हो चुकी है और आने वाले समय में इलेक्शन में जनता इसका जवाब देगी।