उपचुनाव से डर....... 04 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com
उपचुनाव से डर.......
04 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा
बंदिशें 14 तक, भवन-सन्निर्माण कामगारों को लाभ, बिटिया के जन्म पर, सांस्कृतिक निति मंजूर, स्वास्थ्य कर्मियों का आभार, भाजपा को डर, किसानों से सरकार की दूरी, टल गये उपचुनाव, मदद की दरकार, और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर) टोक्यो पैरालंपिक
स्थानीय (सिरमौर)
1- फिर मदद को बढ़े मजदूर नेता प्रदीप चौहान के हाथ।
जिला सिरमौर के मजदूर नेता और भंगानी जोन के अध्यक्ष प्रदीप चौहान के हाथ फिर जरूरतमंद की मदद को बढ़े। इस बार प्रदीप चौहान पांवटा साहिब की सालवाला पंचायत में अंबीवाला में एक गरीब परिवार की मदद को आगे
आए है। भंगानी जोन कांग्रेस पार्टी के प्रधान व मज़दूर नेता ने गांव के गरीब परिवार को अपने तरफ़ से 5100 रुपये की मदद प्रदान की है जिसके लिए परिवार के सदस्यों ने उनका आभार प्रकट किया है। इस मौके पर प्रदीप चौहान ने सामर्थ्य लोगों से भी परिवार की मदद की अपील की है। चौहान ने बताया कि उक्त परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। परिवार का लड़का जोलीग्रांड हॉस्पिटल में भर्ती है और इनके पिता भी बीमार है। उधर प्रदीप चौहान की अपील के बाद अनुराग सिंह नाहन ने भी परिवार के सदस्य नरेश कुमार को 5 हजार रूपये की मदद प्रदान की है।
2- गवर्नमेंट काॅलेज पांवटा मे NSS शिविर शुरू।
पांवटा साहिब के श्री गुरु गोविन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन. एस. एस ) के सात दिवसीय विशेष वार्षिक शिविर का शुभारम्भ किया गया जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो वीणा राठौर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सर्वप्रथम प्राचार्या द्वारा कॉलेज परिसर में ध्वजारोहण किया गया, फिर बहुउद्देशीय हॉल में डॉ वीणा राठौर ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया और छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना
प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम अधिकारी प्रो रीना चौहान ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि इस शिविर में कुल 70 स्वंयसेवी भाग ले रहें हैं। यह शिविर “प्लास्टिक मुक्त हो शहर हमारा” थीम पर आधारित हैं जिसके अंतर्गत इकाई पांवटा शहर तथा अमरकोट और कुंजा मतरालियो में फैले प्लास्टिक को इकठ्ठा करके पाली ब्रिक्स बनाई जाएगी। अपने संबोधन में डॉ वीणा राठौर ने स्वयंसेवियों को अहम् मुक्त व समाज-सेवा की भावना से व पूर्ण रूप से अनुशासित रहकर शिविर लगाने के लिए प्रेरित किया। स्वयंसेवियों का मनोबल बढ़ाने हेतु इस कार्यक्रम में प्रो. दिपाली, प्रो विवेक नेगी, प्रो कल्याण राणा , प्रो० सुनील, प्रो उषा जोशी, प्रो विनीता पॉल ने भी शिरकत की। प्रो. रीना चौहान ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सत्र 2020-21 में किये गये कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रोजेक्टर द्वारा प्रस्तुत की और इस शिविर के दौरान तय की गई दिनचर्या को सभा में रखा। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान आर्ट ऑफ़ लिविंग व् योगाभ्यास, परेड, श्रमदान, रिसौर्स पर्सन सेशन, खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि गतिविधियां की जाएगी। शिविर के पहले दिन बतौर रिसोर्स पर्सन डॉ नीना सबलोक, डायरेक्टर ऑफ़ सन फार्मास्युटिकल्स तथा प्रेसिडेंट रोटरी सखी, पांवटा साहिब ने विद्यार्थिओं को कैलोरी और पोषण के बीच के अंतर को स्पष्ट कर संतुलित आहार के बारे में बताया। डॉ नीना सबलोक ने एन० एस० एस० यूनिट के सहयोग से 10 सितम्बर को कॉलेज परिसर में रक्त दान शिविर लगाने का प्रस्ताव रखा जिसे इकाई ने सहज स्वीकार किया। प्रो० रिंकू अग्रवाल प्रोग्राम ऑफिसर ने डॉ नीना सबलोक और उनकी टीम का धन्यवाद किया जिन्होंने नव युवाओं को उनकी सेहत के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। शिविरार्थियों ने पहले दिन भोजनपरान्त महाविद्यालय परिसर की सफाई की शुरुआत की। तत्पश्चात “प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण” पर पोस्टर मेकिंग कम्पटीशन आयोजित किया गया। शाम को चाय के साथ साथ स्वंयसेवकों ने अपने अपने समूह की मीटिंग की व् आपस में टीम स्पर्धा को कायम रखने का संकल्प लिया।
3- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दौरा रहा ऐतिहासिक- बलदेव
खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि शिलाई मे गत दिवस का मुख्यमंत्री का दौरा इतिहास के पन्नों मे दर्ज हो गया है। शिलाई की जनता विकास की झड़ी को हमेशा याद रखेंगे। वह पांवटा साहिब मे पत्रकार वार्ता के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने शिलाई विधानसभा क्षेत्र मे की गई अनगिनत घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त
किया। साथ ही ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप का उनकी मांगो मे समर्थन के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि आज तक के इतिहास मे किसी भी मुख्यमंत्री ने एकसाथ विकास की इतनी घोषणाएं नही की और न ही भविष्य मे कभी ऐसा होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनके आग्रह पर शिलाई मे हुई जनसभा मे 1. SDM कार्यलय कफोटा, 2. Electricity division Shillai, 3. Electricity sub division Kaffota, 4. DSP Office Shillai, 5. पुलिस थाना कफोटा, 6. PWD Sub Division Timbi, 7. शहीद कल्याण मेमोरियल टूर्नामेंट जिला स्तरीय घोषित, 8. PHC जरवा, 9. PHC चाँदनी, 10. PHC पनोग, 11. टिम्बी सब्जी मंडी, 12. हफ्ते में 2 दिन के लिए नायब तहसीलदार नैनीधार में बैठेंगे, 13. हफ्ते में 2 दिन के लिए नायब तहसीलदार टिम्बी में बैठेंगे, 14. बांदली ढाढस स्कूल में science classes बैठेगी, 15. मिल्ला स्कूल में Science Classes बैठेगी, 16. टिटियाना में commerce classes बैठेगी, 17. पोटा मानल स्कूल को सीनियर सकेंडरी किया गया, 18. सखोली में सीनियर सकेंडरी स्कूल किया, 19. गुंडाह में हाई स्कूल किया गया, 20. शालिया प्राइमरी स्कूल खोला गया, 21. शावगा-कांडो हाई स्कूल को सीनियर सकेंडरी स्कूल का दर्जा दिया गया, 22. 1.5 करोड़ कि शिलाई गांव के लिए पानी की स्कीम, 23. सुनियाडी प्राइमरी स्कूल खोला गया, 24. GPS गुंडाना (कठवार ), 25. GMS To GHS Bella, 26. GHS ठोठा To GSSS, 27. शिलाई से शिमला HRTC बस वाया रोनहाट हरिपुरधार राजगढ़ सोलन शिमला, 28. नाहन से HRTC बस जोंग वाया शरली जमाना माशु चियोग, 29. HRTC बस नाहन से कोडगा पोका सतोन, 30. HRTC बस नाहन से कठवार वाया ददाहू रेणुका जी, 31. HRTC बस नाहन से क्यारी गुंडाह बकरास 32. HRTC बस नाहन से दिग्वा वाया कोटि उतरऊ और 33. GMS बड़वा को GHS का दर्जा दिया गया, की घोषणाएं कर शिलाई क्षेत्र को विकास के मामले मे बहुत आगे ला दिया है। अब शिलाई विधानसभा क्षेत्र प्रदेश के उन चुनिंदा विधानसभाओं मे शुमार हो गया है जहां पर दो विकास खंड कार्यालय सहित दो एसडीएम कार्यालय भी शामिल हो गये हैं। इससे निश्चित तौर पर क्षेत्र की कठिन भौगोलिक स्थिति मे रहने वाले लोगों की दिक्कतें दूर होगी। इस दौरान उनके साथ जिला परिषद शिल्ला वार्ड से सदस्य मामराज शर्मा मामू, जिला भाजपा उपाध्यक्ष कुलदीप राणा, राजेन्द्र सिंह नेगी, पूर्ण ठाकुर आदि भी मौजूद रहे।
4- पीएम का संवाद कार्यक्रम: सिरमौर में 10 एलईडी स्क्रीन की जाएगी स्थापित।
जिला सिरमौर में 6 सितम्बर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल माध्यम से प्रदेशवासियों के साथ संवाद कार्यक्रम सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा स्थापित एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाईव प्रसारित किया जाएगा। जिसके लिए जिला के पांच विधानसभा क्षेत्र में 10 अलग-अलग स्थानों पर एलईडी स्क्रीन स्थापित की जा रही है। उपायुक्त सिरमौर आर के गौतम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोविड के दौरान बेहतर कार्य
करने वाले कोरोना वारियर्स से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीधा संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमनत्री जयराम ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम प्रातः 10 बजे प्रसारित होगा। विधानसभा क्षेत्र नाहन में एसएफडीए हॉल व किसान भवन ददाहु, विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब में अम्बेदकर भवन पुरुवाला व सीनियर सैकेन्डरी स्कूल तारुवाला, विधानसभा क्षेत्र श्री रेेणुका जी में मां भंगायणी मन्दिर हरीपुर धार व सीनियर सैकेन्डरी स्कूल नौहराधार में स्थापित की जाएगी। विधानसभा क्षेत्र शिलाई में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस कफोटा व पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस रोनहाट तथा पच्छाद में पंचायत जंजघर सराहां व नेहरु ग्रांउड राजगढ में स्थापित की जाएगी।
5- बीबीजीत कौर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस।
बीबी जीत कौर स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शमशेरपुर पांवटा साहिब के प्रधानाचार्य पदम सिंह राठौर ने बताया कि विद्यालय में अध्यापक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष पर विद्यालय प्रबंधक अशोक गोयल एवं
सह प्रबंधक निरभ गुप्ता भी उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधक अशोक गोयल ने विद्यालय को इस उपलक्ष पर 5000 रूपये की राशि दान की है। उन्होंने विद्यालय के सभी अध्यापकों को अध्यापक दिवस की बधाई दी। इस मौके पर विद्यालय में अध्यापक/अध्यापिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम/गजल/ संगीत आदि कार्यक्रम किए गए। विद्यालय अध्यक्ष जुगल किशोर गुप्ता ने सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं को बधाई दी। इस उपलक्ष विद्यालय के सभी अध्यापक/अध्यापिकायें उपस्थित रहे।
6- किसानों के मुद्दों से मुख्यमंत्री ने बनाई दूरी- नाॅटी
भारतीय किसान युनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा कि सिरमौर के एकदिवसीय दौरा के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर किसानों के मुद्दों से दूरी बनाए रखी। उन्होंने कहा कि बीते कल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जिला सिरमौर दौरा केवल प्रशासनिक भवनों की घोषणाओं तक ही अधिकतर सीमित रहा। इसमें किसानों के लिए बहुत अधिक कुछ नजर नहीं आया। जबकि आज के दौर मे प्रदेश में ठाकुर जयराम सबसे अधिक किसानों
के विरोध का सामना कर रहे हैं। शायद सरकार अभी भी इस विषय की गंभीरता को समझने में असमर्थ रही है। टिंबी में सब्जी मंडी, पांवटा साहिब में धान की खरीद केंद्र तथा हरिपुर टोहाना में खाली पड़ी जमीन का अधिग्रहण करके वहां पर गेहूं धान की खरीद के लिए पक्के शेड का निर्माण तथा जिला सिरमौर में पैदा होने वाले अदरक, लहसुन, टमाटर तथा सब्जियों के समर्थन मूल्य जैसी कुछ मांगे भारतीय किसान यूनियन ने की थी। जिस पर सरकार का आश्वासन भी आया था। लेकिन सराहां तथा शिलाई की जनसभा में मुख्यमंत्री ने इन मुद्दों को छुआ तक नहीं और केवल टिंबी में सब्जी मंडी बनाने का वायदा किया लेकिन वह घोषणा नहीं थी। इससे यह भी सवाल उठता है कि आंजभोज जो पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र का अब अभिन्न हिस्सा है, जिसकी भौगोलिक परिस्थितियों शिलाई की तरह ही हैं वहां किसी सब तहसील, किसी बड़े अस्पताल या विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी के उपमंडल की घोषणा क्यों नहीं की गई? जबकि चौधरी सुखराम वहां मौजूद थे तथा मुख्यमंत्री किसी भी क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र के लिए भी घोषणा कर सकते हैं। अगर मुख्यमंत्री ने बलदेव तोमर के साथ अपनी दोस्ती निभाई जैसे दावे किए जा रहे हैं, तो उनका चौधरी सुखराम तथा पांवटा साहिब के बारे में क्या स्टैंड है यह मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट करना होगा।
7- एसएमसी अध्यापकों ने सीएम को सुनाया दुखड़ा।
एसएमसी अध्यापक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शिलाई में आयोजित एक जनसभा में शिलाई खंड के अध्यक्ष राय सिंह एवं कुलदीप राणा की अध्यक्षता में तथा शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल ने 2555 एसएमसी अध्यापकों के
लिए स्थायीकरण नीति की मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। मुख्यमंत्री ने एसएमसी अध्यापकों की मांगों को ध्यानपूर्वक सुना तथा शीघ्र अति शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। इस प्रतिनिधिमंडल में शिलाई ब्लाक के प्रधान राय सिंह एवं कुलदीप राणा तथा उप प्रधान सुरेंद्र सिंगटा एवं सुरेश राणा, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, सचिव सोहन सिंह, इंदर राणा, सतीश कंवर, कपिल देव, राजेश चौहान, सुनीता पुंडीर, किरण बाला, लाल सिंह, बंदना देसाई, अंबिका, प्रोमिला, महेंद्र सिंह, संदीप नेगी, वीर सिंह, सुनील शर्मा, गीता राम, अजय एवं मदन, कल्याण सिंह, दिनेश पोजटा, गोपाल राणा, नरेश नेगी आदि मौजूद रहे।
8- पांवटा मे मनाया श्री कृष्ण छठी महोत्सव।
पांवटा साहिब के श्री विश्व कर्मा मंदिर मे श्री कृष्ण छठी महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर हवन प्रातः 10 बजे तथा दोपहर बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन के हवन में मुख्य यजमान हरविंदर कुमार प्रधान श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट, राम गोपाल धीमान प्रधान श्री विश्वकर्मा मंदिर, सुन्दर
लाल मेहता, भूपेन्द्र धीमान, रणजीत धीमान, पूरन चंद धीमान, बलदेव धीमान रहे। विश्वकर्मा मंदिर कमेटी की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे पांवटा साहिब के समाजसेवी अनिल सैनी ने भी शिरकत की। आयोजन के पांवटा साहिब और आसपास के ईलाके से भक्त पंहुचे।
9- नेहरू युवा केंद्र ने जंगला भूड़ में लोगों को पोषण के प्रति किया जागरुक।
नेहरू युवा केंद्र द्वारा नाहन की ग्राम पंचयात बर्मा पापड़ी के जंगला भूड़ में लोगों को पौष्टिक आहार व पोषण के प्रति जागरुक किया गया। यह जानकारी जिला युवा अधिकारी अनिल डोगरा ने दी। उन्होंने बताया कि यह
कार्यक्रम प्रधानमंत्री के सुपोषित भारत (कुपोषण मुक्त भारत) के अन्तर्गत 1 सितम्बर से 30 सितंबर तक चौथे राष्ट्रीय पोषण माह के रुप में मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हर नागरिक को पौष्टिक आहार के महत्व की जानकारी उपलब्ध करवाना है। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन महिला मंडल व युवक मंडल के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में आशा वर्कर व आंगनवाड़ी वर्कर ने उपस्थित लोगों को पोषण के बारे में जानकारी दी।
10- पांवटा साहिब खण्ड में कल 7 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण।
पांवटा साहिब खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 5 सितंबर को 7 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल
अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, सत्संग भवन पांवटा, उप स्वास्थ्य केंद्र ठक्कर, ग्राम पंचायत मत्रालियों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी मजदूर एवं जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी मजदूरों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील की।
(हिमाचल)
1- हिमाचल मे टले उपचुनाव, भारत निर्वाचन आयोग की फिलहाल ना।
हिमाचल प्रदेश मे फिलहाल उपचुनाव टल गये हैं। प्रदेश की मंडी लोकसभा और फतेहपुर विधानसभा सीट पर प्रस्तावित उपचुनाव को भारत निर्वाचन आयोग ने टाल दिया है। दोनों सीटें छह महीने पहले तत्कालीन सांसद व विधायक के निधन के चलते रिक्त हो गई थी। सांविधानिक व्यवस्था के अनुसार छह महीने के अंदर चुनाव कराए जाने थे लेकिन आयोग ने कोविड, त्योहारी सीजन और बारिश के चलते इन सीटों पर फिलहाल उपचुनाव न कराने का फैसला किया है। इन दोनों के साथ ही हाल ही में खाली हुई अर्की
और जुब्बल-कोटखाई सीट पर होने पर वाला उपचुनाव भी टल गया है।भारत निर्वाचन आयोग के साथ एक सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य और गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व प्रदेश के डीजीपी ने कोविड, त्योहारी सीजन और बारिश का हवाला देते हुए चुनाव टालने की गुजारिश की थी। इस चर्चा के बाद आयोग ने फैसला लिया है कि त्योहारी सीजन के बाद ही चुनावों पर फैसला होगा। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि इस मियाद के बाद मंडी लोकसभा क्षेत्र को छोड़कर बाकी तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने की संभावना बेहद कम है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि लोकसभा का टर्म तीन साल से ज्यादा का बचा है जबकि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल पंद्रह महीने का बचा है। चूंकि आयोग ने त्योहारी सीजन के बाद उपचुनाव को लेकर विचार करने की बात कही है और प्रदेश में नवंबर में त्योहारी सीजन के खत्म होने के साथ ही बर्फबारी का सीजन शुरू हो जाएगा जो फरवरी तक चलता है। इसके बाद जनवरी से विधानसभा का कार्यकाल एक साल से कम का रह जाएगा। ऐसे में एक साल से कम समय में उपचुनाव न कराए जाने का नियम आड़े आ सकता है। जाहिर है, नियमों के मकड़जाल की वजह से हिमाचल की रिक्त तीनों ही विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की संभावना कम ही होगी।
2- अभी राहत नही, स्कूल 14 सितम्बर तक ऑनलाइन ही।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता मे कैबिनेट की बैठक हुई जिसमे विभिन्न निर्णय लिये गये। केबिनेट मे मुख्य निर्णय कोरोना को लेकर लागू बंदिशों को लेकर लिया गया। चर्चा हुई कि कोरोना के मामलों मे हालांकि गिरावट आई है लेकिन उतनी नही जितनी अपेक्षा की जा रही थी इसलिए पहले से जारी बंदिशें 10 दिन के लिए बढ़ाने का मंत्रिमंडल ने निर्णय
लिया है। मंत्रिमण्डल ने प्रदेश में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की और वर्तमान पाबन्दियों को जारी रखने का निर्णय लिया। अब स्कूलों को ऑफलाइन खोलने पर भी अगली कैबिनेट मे फैसला हो सकता है। बैठक मे विभिन्न विभागों के सचिव ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर प्रेजेन्टेशन दी कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई कितनी घोषणाएं पूरी हुई और कितनी रह गई। मंत्रिमंडल ने सराहना की है कि मुख्यमंत्री द्वारा की घोषणाओं मे जून-जुलाई तक की पूरी हो गई है। कैबिनेट मे तीन नगर निगम सोलन, मंडी और पालमपुर मे 15 पद को मंजूरी दी है। कैबिनेट ने प्रदेश की सांस्कृतिक निति को मंजूरी प्रदान की है। जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि फिलहाल स्कूल 10 दिन और यानि 14 सितम्बर तक बंद रहेंगे। अगले मंत्रिमंडल की बैठक मे इस पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 99.9% लोगों का कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज पूरा हो गया है। इसी अवसर पर 6 सितम्बर को प्रधानमंत्री कोरोना फ्रंटलाईन वारियर्स से ऑनलाइन संवाद भी करेंगे।
3- भवन व सनिर्माण कामगारों को सरकार ने दिया बड़ा लाभ।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार (रोजगार नियमन एवं सेवा शर्त) नियम, 2008 में संशोधन और सम्मिलित करने को स्वीकृति प्रदान की गई ताकि योजना का दायरा बढ़ाकर पात्र लाभार्थियों को अधिक लाभ प्रदान किया जा सके। कामगारों के पहली से आठवीं कक्षा तक की लड़कियों को पढ़ाई के लिए दिए जाने वाले 8000 रुपये और लड़कों को 5000 रुपये के स्थान पर अब दोनों के लिए 8400 रुपये प्रतिवर्ष प्रदान किए जाएंगे। इसी तरह नौवीं से बारहवीं कक्षा की लड़कियों को दिए जाने वाले प्रतिवर्ष 11000 रुपये तथा लड़कों को प्रतिवर्ष 8000 रुपये के स्थान पर इन विद्यार्थियों को 12-12 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। स्नातक कक्षा की लड़कियों को 16000 रुपये के स्थान पर 36000 रुपये प्रतिवर्ष तथा लड़कों को भी 12000 रुपये के स्थान पर 36000 रुपये प्रतिवर्ष प्रदान किए जाएंगे। स्नातकोत्तर कक्षा की लड़कियों के लिए 21000 रुपये के स्थान पर 60000 रुपये तथा लड़कों के लिए 17000 रुपये के स्थान पर 60000 रुपये प्रतिवर्ष प्रदान किए जाएंगे। डिप्लोमा कोर्स करने वाली लड़कियों को पूर्व में दिए जा रहे 21000 रुपये व लड़कांे को 17000 रुपये के स्थान पर 48000 रुपये प्रतिवर्ष दिए जाएंगे। व्यवसायिक पाठ्यक्रमों व डिग्री करने वाली लड़कियों को पूर्व में दिए जा रहे 36000 रुपये के स्थान पर 60000 रुपये तथा लड़कों को 27000 रुपये के स्थान पर 60000 रुपये प्रतिवर्ष प्रदान किए जाएंगे। इसी प्रकार पीएचडी अनुसंधान कार्य करने वाली लड़कियों को पूर्व में दिए जा रहे 36000 रुपये के स्थान पर 1.20 लाख रुपये और लड़कों को 27000 रुपये के स्थान पर 1.20 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे।
4- प्रदेश मे बालिका के जन्म पर मिलेगा उपहार।
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल ने नई योजना बालिका जन्म उपहार योजना आरम्भ करने का भी निर्णय लिया, जिसके तहत बालिका के जन्म पर 51,000, रुपये की एफडीआर की जाएगी, जो अधिकतम दो बालिकाओं के जन्म पर देय होगी। इसी प्रकार विशेष रूप से सक्षम व मानसिक रूप से मंद
बच्चों के लिए बाल कल्याण योजना के अन्तर्गत 50 प्रतिशत या उससे अधिक की विकलांगता वाले बच्चों को 20,000 रुपये प्रतिवर्ष प्रदान किए जाएंगे। मंत्रिमण्डल ने पंजीकृत लाभार्थियों की विधवाओं के लिए 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन आरम्भ करने का भी निर्णय लिया। बैठक में छात्रावास सुविधा योजना शुरू करने का भी निर्णय लिया गया जिसके तहत पंजीकृत भवन एवं सन्निर्माण कामगार को किसी भी छात्रावास में रहने वाले अपने बच्चों के रहने और खाने का खर्च वहन करने के लिए अधिकतम 20000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। पंजीकृत लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत अपना घर बनाने के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 1,50000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
5- भूमि अधिग्रहण मुआवजे को कमेटी गठित।
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल ने फोरलेन निर्माण परियोजना से सम्बन्धित भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजा सम्बन्धी मुददों के समाधान के लिए मंत्रिमण्डल उप-समिति का गठन करने को अपनी मंजूरी दी। जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे। सदस्य शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर तथा वन मंत्री राकेश पठानिया होंगे। उप-समिति पड़ोसी राज्यों में सम्बन्धित नीति का अध्ययन करेगी। और फोरलेन के दौरान भूमि अधिग्रहण के मुआवजो के प्रावधान और अन्य मामलों का भी बारिकी से अध्ययन करेगी।
6- हिमाचल की सांस्कृतिक नीति को मिली मंजूरी।
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट ने हिमाचल की सांस्कृतिक नीति को भी मंजूरी दे दी है। राज्य मे अभी तक यह नीति लागू नहीं थी। इससे अब सांस्कृतिक धरोहर, कला और संस्कृति का संरक्षण भी हो सकेगा। विभाग के अधिकारियों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक प्रदेश की सांस्कृतिक नीति के तहत अब प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण किया जा सकेगा। इसी नीति के दायरे में रहकर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर रखा जा सकेगा, ताकि भावी पीढ़ी को इससे जोड़कर रखा जा सके। इस नीति से प्रदेश के लोक नृत्यों, वाद्ययंत्रों और बोलियों के संरक्षण को लेकर भी कार्य किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश की कला खासकर चंबा रूमाल और कांगड़ा पेंटिंग को संजोने में भी यह नीति मददगार साबित होगी। प्रदेश में आयोजित होने वाले मेले और त्योहारों को लेकर भी नीति अहम भूमिका निभाएगी।
7- मण्डी के कोटली मे एसडीएम और शिलाई के टिंबी मे लोनिवि सब डिविजन कार्यालय को मंजूरी।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए जिला मण्डी के कोटली में उप मण्डल (नागरिक) का सृजन करने को स्वीकृति दी। शनिवार को हुई हिमाचल कैबिनेट की बैठक मे यह निर्णय लिया गया। जिला सिरमौर के टिम्बी में लोक निर्माण विभाग का नया उप-मंडल खोलने के साथ इसके सुचारू संचालन के लिए आवश्यक पदों के सृजन को अपनी स्वीकृति दी। बैठक में जिला चम्बा की ग्राम पंचायत बाट के आधार गांव में पशु औषधालय खोलने के साथ औषधालय के प्रबन्धन के लिए आवश्यक पदों के सृजन व इन्हें भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमण्डल ने जल शक्ति मण्डल शाहपुर के अन्तर्गत रानीताल में जल शक्ति विभाग का नया उप-मण्डल और
इस उप-मण्डल के तहत ठाकुरद्वारा में नया अनुभाग खोलने का निर्णय लिया। बैठक में जल शक्ति उप-मण्डल उदयपुर के अन्तर्गत पण्डित जवाहर लाल नेहरू राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय चम्बा के लिए जल शक्ति विभाग का नया उप-मण्डल खोलने को मंजूरी दी गई। मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी के सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के चनोल में अटल आदर्श विद्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान की। बैठक में जिला सिरमौर के राजगढ़ में नया स्वास्थ्य खंड कार्यालय खोलने के साथ आवश्यक पद सृजित करने की स्वीकृति भी दी गई। मंत्रिमंडल ने जिला कुल्लू के नग्गर शिक्षा खण्ड मेें ग्राम पंचायत पिछलीधार के गलंग गांव में तथा शिक्षा खण्ड कुल्लू-2 में ग्राम पंचायत बस्तोरी के सराली गांव में नए राजकीय प्राथमिक पाठशाला खोलने का निर्णय लिया। बैठक में जिला कांगड़ा के फतेहपुर क्षेत्र के ततवाली तथा ज्वाली क्षेत्र के नडोली में राजकीय उच्च पाठशाला को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने जिला कांगड़ा के शाहपुर में राजकीय माध्यमिक पाठशाला करेरी खास को राजकीय उच्च पाठशाला तथा नगरोटा बगवां में राजकीय उच्च पाठशाला जलोट को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने और इनके सुचारू क्रियान्वयन के लिए आवश्यक पदों के सृजन को स्वीकृति दी। बैठक में जिला बिलासपुर के सवारघाट क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला री खास को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन व भरने को स्वीकृति दी गई। मंत्रिमंडल ने जिला चम्बा के चम्बा विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं जंघी, धामग्रां, ओयाल तथा ककला को राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों को सृजन करने व भरने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में जिला मंडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्योलीधार में वाणिज्य कक्षाएं आरम्भ करने का निर्णय लिया गया। बैठक में क्षेत्र के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए जिला मंडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धदोह, बस्सी, बखली तथा देवधार में विज्ञान कक्षाएं आरम्भ करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने जिला बिलासपुर के झण्डूता क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गंधीर में आवश्यक पदों के सृजन के साथ विज्ञान कक्षाएं आरम्भ करने को भी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में जिला कांगड़ा के अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में विज्ञान कक्षाएं आरम्भ करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला सोलन के दून क्षेत्र के राजकीय उच्च पाठशाला झाड़माजरी को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आवश्यक पदों के सृजन व भरने सहित स्तरोन्नत करने को स्वीकृति प्रदान की गई। गृह, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन तथा युवा सेवाएं एवं खेल के सचिवों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित मुख्यमंत्री की घोषणाओं की जानकारी दी। मंत्रिमण्डल ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के पक्ष में राज्य सरकार की नो डिफाॅल्ट गारंटी के नवीनीकरण के लिए क्रेडिट सीमा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 60 करोड़ रुपये करने को अपनी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में प्रत्येक नवगठित नगर निगम सोलन, मण्डी और पालमपुर में विभिन्न श्रेणियों के 15 पदों के सृजन और भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। प्रत्येक नवगठित नगर निगम में कनिष्ठ अभियंता के दो पद, स्वच्छता पर्यवेक्षक के दो पद, ड्राफ्ट्समैन के स्थान पर जूनियर ड्राफ्ट्समैन का एक पद, पीए के स्थान पर डाटा एंट्री आॅपरेटर के तीन पद और जेओए (आईटी) के चार पद भरने का निर्णय लिया गया। इन पदों की आउटसोर्स आधार पर भर्ती की जाएगी जब तक इन पदों को नियमित आधार पर नहीं भरा जाता। बैठक में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के दो पदों को नियमित आधार पर हिमाचल प्रदेश संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 द्वारा सीधी भर्ती के माध्यम से भरने को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमण्डल ने लोक निर्माण विभाग में कनिष्ठ तकनीशियन (विद्युत) के 12 पदों को अनुबंध आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से भरने को भी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत विकास खण्ड परागपुर, काजा, बैजनाथ और घुमारवीं में चालकों के चार पदों को भरने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में एसोसिएट निदेशक के 6 पदों को भरने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिला के पच्छाद क्षेत्र के विश्राम गृह भवन सराहां में अतिरिक्त तीन कमरों के निर्माण को भी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में मण्डी जिला के बलद्वाड़ा में लोक निर्माण विभाग के नए विश्राम गृह के निर्माण को भी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में सिरमौर जिले के शिलाई में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अतिरिक्त आवास के निर्माण का भी निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने विभिन्न श्रेणियों के 11 पदों के सृजन के साथ मण्डी जिले के थलौट में लोक निर्माण विभाग का नया मंडल सृजित करने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने विकास खंड नगरोटा बगवां और कांगड़ा के क्षेत्र से अलग कर बरोह में नया विकास खंड गठित करने को भी स्वीकृति दी। मंत्रिमण्डल ने विकास खंड बमसन की 6 ग्राम पंचायतों को विकास खण्ड हमीरपुर में शामिल करने की स्वीकृति प्रदान की ताकि इन पंचायतों के लोगों को सुविधा मिल सकें।
8- मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों का किया आभार व्यक्त।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम से राज्य के स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करके हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अगला
लक्ष्य वयस्क आबादी का शत-प्रतिशत टीकाकरण करना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अनूठी उपलब्धि को हासिल करने के लिए प्रदेशवासियों के अतिरिक्त डाॅक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ और अन्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कुछ फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के साथ भी संवाद करेंगे जिन्होंने टीकाकरण में असाधारण कार्य किया है। जय राम ठाकुर ने कुल्लू जिला के मलाणा की नीमा देवी, ऊना की कर्मो देवी और शिमला जिला के डोडरा क्वार में तैनात डाॅ. राहुल सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त कुछ अन्य लोगों के साथ भी बातचीत की, जिन्होंने प्रभावी कोविड-19 टीकाकरण सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि कठिन भू-भाग और भौगोलिक परिस्थितियों के कारण लक्ष्य को प्राप्त करना काफी कठिन था लेकिन यह सब स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के कारण संभव हो पाया। मुख्यमंत्री ने अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों की पहचान करने के लिए कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान राज्य सरकार द्वारा आरम्भ किए गए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका की भी सराहना की। स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व के कारण प्रदेश महामारी से प्रभावी ढंग से लड़ने में सफल रहा है। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए न केवल कड़ी मेहनत की है बल्कि लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित भी किया है। मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और स्वास्थ्य कर्मियों से राज्य में वैक्सीन की जीरो वेस्टेज बनाए रखने का आग्रह किया। बैठक की कार्यवाही का संचालन सचिव स्वास्थ्य अमिताभ अवस्थी ने किया।
9- केंद्र के दबाव मे चुनाव आयोग ने टाले उपचुनाव- राठौर।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश मे फिलहाल उपचुनाव टालने के फैसले के बाद कांग्रेस आक्रामक मुद्रा मे आ गई है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि चुनाव आयोग ने मंडी संसदीय क्षेत्र के साथ ही अर्की, फतेहपुर और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा उपचुनाव टालने का फैसला केंद्र सरकार के दबाव में लिया है। मीडिया से अनौपचारिक
बातचीत में उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग में भाजपा सरकार के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा और आक्रोश है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश के साथ ही प्रदेश के लोगों में भी बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को सामने देख भाजपा उपचुनाव से भाग खड़ी हुई है। इसके साथ ही किसानों व बागवानों में केंद्र सरकार के खिलाफ गुस्सा होना भी उपचुनाव को टालने का एक मुख्य कारण है। राठौर ने कहा कि आज जिन परिस्थितियों से देश व प्रदेश गुजर रहा है, उसके लिए भाजपा की नीतियां व निर्णय जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि सरकार में लोगों का सामना करने की शक्ति नहीं रही है। राठौर ने कहा कि अब आने वाले चुनावों में देश व प्रदेश की सत्ता से भाजपा की विदाई तय है। प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत लेकर एक लोकप्रिय सरकार का गठन करेगी।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-