सिरमौर: शिलाई से पहली बार कांवड़ यात्रा, युवा शिवभक्त जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में चूड़ेश्वर महाराज को अर्पित करेंगे हरिद्वार से लाया पवित्र गंगाजल ddnewsportal.com

सिरमौर: शिलाई से पहली बार कांवड़ यात्रा, युवा शिवभक्त जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में चूड़ेश्वर महाराज को अर्पित करेंगे हरिद्वार से लाया पवित्र गंगाजल
सावन का पावन महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इस अवसर पर शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लाकर भोलेनाथ को अर्पित करते हैं। इस बार ऐतिहासिक पहल करते हुए सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र से भी पहली बार कुछ श्रद्धालु कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंचे हैं। जिसमें राहुल ठुण्डू और रवींद्र ठुण्डू दाया से, रवि चाकला नैनीधार से, निशांत ठाकुर टिम्बी से और ब्रिज मोहन ठाकुर पशमी से कांवड़ यात्रा में भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा 11 जुलाई को शिमला से प्रारंभ की गई थी। 12 जुलाई को शिवभक्त हरिद्वार पहुंचे, जहां से उन्होंने पवित्र गंगाजल लेकर चूड़धार की ओर पैदल यात्रा शुरू कर दी।
यह पद यात्रा 15 जुलाई को चूड़धार पहुंचेगी और 16 जुलाई को सूर्य संक्रांति के शुभ अवसर पर भगवान शिव को जल अर्पित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक यात्रा को लेकर क्षेत्र में भारी उत्साह है। यह पहली बार है जब शिलाई क्षेत्र के श्रद्धालु हरिद्वार से कांवड़ लेकर भगवान शिव की विशेष आराधना के लिए चूड़धार तक पदयात्रा कर रहे हैं। यह न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि क्षेत्र के धार्मिक जुड़ाव और परंपराओं की एक नई शुरुआत भी है।