होटल में जुआरी....... 14 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

होटल में जुआरी.......  14 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

होटल में जुआरी.......

14 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा

4200 करोड़ के शिलान्यास-उद्घाटन, शहर में उतरेंगे हैलिकाॅप्टर, पहली बार काउंसिलिंग, 35 वर्ष की शर्त नामंजूर, 20 हजार करोड़ की सेरेमनी, जिंदा जला व्यक्ति, उप तहसील की घोषणा, पांवटा मे पदयात्रा, पत्रकार-प्रशासन की भिड़ंत, शाही स्नान, क्राईम/एक्सीडेंट और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- कालाअम्ब मे खुलेगी उप-तहसील: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला सिरमौर के नाहन विधानसभा क्षेत्र के सतीवाला में 161 करोड़ रुपये लागत की 28 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए। सिरमौर जिले के सतीवाला में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कालाअम्ब में उप-तहसील खोलने, रीगड़वाला ग्राम पंचायत कौलांवाला भूड़ में नई प्राथमिक पाठशाला, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कून को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, राजकीय उच्च विद्यालय बोहलियों, जंगलाभूड व टोकियो में जमा दो कक्षाएं आरम्भ करने तथा बिजली बोर्ड के

उच्च विद्यालय गिरिनगर को हिमाचल शिक्षा बोर्ड के अधीन करने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (रा.व.मा.पा.) हरिपुरखोल में विज्ञान कक्षाएं, रा.व.मा.पा. बिक्रमबाग में वाणिज्य कक्षाएं, रा.व.मा.पा. पंजाहल में विज्ञान (जीव विज्ञान), रा.व.मा.पा. बर्मापापड़ी में विज्ञान (जीव विज्ञान) तथा रा.व.मा.पा. सैनवाला में वाणिज्य एवं गणित की कक्षाएं आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने सैनवाला मुबारिकपुर, त्रिलोकपुर व हरिपुरखोल में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, देवका पुडला, क्यारी व संभालका में नए पशु औषधालय खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने रामपुर-भारापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की। उन्होंने फतेहपुर-गुलाबगढ़ के मध्य बाता नदी पर पुल निर्माण, नाहन विधानसभा क्षेत्र के पावंटा खण्ड में आने वाली नौ पंचायतों के लिए 20 टयूबवैल के लिए दो लाख रुपये प्रति ट्यूबवैल तथा नगर परिषद क्षेत्र नाहन के विभिन्न विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में पटवार वृत्त खोलने की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने 9.95 करोड़ रुपये लागत की बनोग से खेड़ी सड़क के स्तरोन्नयन, 1.90 करोड़ रुपये लागत की खेड़ी से मीरपुर गुरूद्वारा सड़क के स्तरोन्नयन और 3.92 करोड़ रुपये लागत की बोहलियों से सम्भालका सड़क के स्तरोन्नयन कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने नाहन में 2.13 करोड़ रुपये लागत से निर्मित जिला कोषागार भवन, 87 लाख रुपये से निर्मित बनेठी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन चरण-2 व 43 लाख रुपये की लागत से सैणवाला में निर्मित स्वास्थ्य उप-केन्द्र भवन, 30 लाख रुपये से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिक्रम बाग के दो अतिरिक्त कमरों, 60 लाख रुपये से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जमटा के चार अतिरिक्त कमरों व 31 लाख रुपये से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चकली के दो अतिरिक्त कमरों का लोकार्पण किया। 62 लाख रुपये लागत की सलाणी कटौला नदी से हरिजन बस्ती सड़क, 2.46 करोड़ रुपये की सलाणी नदी पर 40 मीटर लबें पुल, डाॅ. वाई.एस. परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नाहन में 90 लाख रुपये लागत के 500 एलपीएम पीएसए आॅक्सीजन प्लांट, काला अम्ब राष्ट्रीय उच्च मार्ग-7 पर 35 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्रवेश द्वार तथा तहसील

पांवटा साहिब में 1.29 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना धौलाकुंआ के संवर्धन कार्य का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने 134 करोड़ रुपये लागत की 16 विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। जिसमें 2.01 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुरला में निर्मित होने वाली विज्ञान प्रयोगशाला, 10 करोड़ रुपये लागत की  कौलावाला भंुड, ब्रहमपापरी, पलियां, नाहन, बंकलां पंचायत में बनने वाली उठाऊ जलापूर्ति योजना, 10.97 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले मोगीनन्द से नगल सुकेती सड़क पर मारकण्डा नदी के ऊपर 60 मीटर लंबे पुल तथा सड़क निर्माण, 18.64 करोड़ रुपये की लागत से मारकण्डा नदी पर 80 मीटर लंबे पुल तथा गुरूद्वारा साहिब राष्ट्रीय उच्च मार्ग-7 से मारकण्डा नदी पर खड्ड के ऊपर 27.60 मीटर लंबे पुल और माकण्डा नदी के ऊपर निर्मित होने वाले पुल का शिलान्यास किया। उन्होंने 67 लाख रुपये से राजकीय उच्च पाठशाला निहोग में बनने वाले तीन अतिरिक्त कमरों और तहसील नाहन के कौलावाला भूड में 6.13 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की आधारशिला रखी। जय राम ठाकुर ने 30 लाख रुपये से कालाअम्ब में बनने वाले मुख्यमंत्री लोक भवन, 57 लाख रुपये से कालाअम्ब में बनने वाले पशु अस्पताल भवन, 30 लाख रुपये से फतेहपुर में बनने वाले मुख्यमंत्री लोक भवन, 1.54 करोड़ रुपये से जमनीघाट झील बनका बारा से धौणवाला सड़क पर आरसीसी बाॅक्स सैल पुल व तहसील पावंटा साहिब की ग्राम पंचायत धौलाकुआं में 3.01 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली धौलाकुंआ-लबाणा बस्ती बेलवाली-घरिवाला-सुडांवाला-गुज्जर बस्ती सड़क की आधारशिला रखी। उन्होंने धौलाकुआं में 2.51 करोड़ रुपये के फल प्रसंस्करण इकाई, 5.65 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना कौलावाला भूड, 30 लाख रुपये की लागत से क्यारदा में पंचायत भवन, 30 लाख रुपये की लागत से फतेहपुर में पंचायत भवन और कालाअम्ब के अन्धेरी में 71.15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 220/132/33 केवी, 160/200 एमवीए सब-स्टेशन का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने लोगों, विशेषकर बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर बधाई दी, जो हर साल भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। मुख्यमंत्री को इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक संगठनों ने सम्मानित किया।

2- भाजपा सरकार मे संतुलित और चंहुमुखी विकास: ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने राज्य का संतुलित और चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया है और सिरमौर जिले ने भी इस दौरान विकास के विभिन्न क्षेत्रों में तेजी

से प्रगति की है। उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों से पहली बार एफसीआई के माध्यम से धान की खरीद की जा रही है, जिससे राज्य के किसान लाभान्वित हुए है। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को बिचैलियों से मुक्ति मिली है। उन्होंने मुख्यमंत्री से किसानों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान करने का भी आग्रह किया।

3- सिरमौर को दी दिन मे मिली 320 करोड़ रूपये की सौगातें: कश्यप 

शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने जिले के दो दिवसीय दौरे के दौरान 320 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी के

दौरान उठाए गए कदमों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य ने कोविड वैक्सीन की पहली खुराक लगाने के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर लिया है और अब इस माह के अन्त तक पात्र आयु वर्ग के लाभार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी।

4- सरकार ने गरीब वर्ग के लोगों का कल्याण किया सुनिश्चित: बिंदल

नाहन के विधायक राजीव बिंदल ने अपने गृह क्षेत्र में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों को प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश में वास्तविक कल्याणकारी सरकार है, क्योंकि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में इस सरकार ने गरीब वर्ग के लोगों का कल्याण सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं ने समाज के हर वर्ग को लाभान्वित किया है, जिसमें सबसे निम्न स्तर पर रहने वाले व्यक्ति के विकास पर विशेष बल दिया गया है।

उन्होंने 161 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता ने मुख्यमंत्री व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। भाजपा मण्डलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर और स्थानीय पंचायत प्रधान कमल शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, राज्य कृषि मंडी बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, उपायुक्त सिरमौर आर.के. गौतम, पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जम्वाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। 

5- कांग्रेस की पदयात्रा का पांवटा से शुभारंभ, राठौर ने घेरी सरकार।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में पांवटा कांग्रेस ने 15 किलोमीटर की पदयात्रा गुरूद्वारा श्री दड़ी साहिब से शुरू की। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष हर्षवर्धन चौहान, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह, पूर्व विधायक किरनेश जंग, मंडल कांग्रेस के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, प्रदेश सचिव अनिन्द्र सिंह नौटी, नरेन्द्र पाल सिंह नारंग, एडवोकेट राजेंद्र शर्मा, संदीप बत्रा, मनजीत सिंह, प्रदीप चौहान, विनय गोयल के अलावा यूथ कांग्रेस

के नेता शामिल हुए। यह यात्रा गुरूद्वारा श्री दड़ी साहिब से शुरू होते हुए भुंगरनी, शिवपुर, फूलपुर, पुरूवाला, गोरखुवाला श्यामपुर से मानपुर देवड़ा में संपन्न हुई। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से दुखी है। अभी उप चुनाव में प्रदेश की जनता से सरकार को आइना दिखा दिया है। उन्होंने कंगना रनौत के बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि 2022 के फाइनल में भाजपा बुरी तरह से हारेगी। उन्होंने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है। इस पदयात्रा में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता, प्रधान पूर्व प्रधान उप प्रधान पंचायत सदस्य,बीडीसी सदस्य, जिला परिषद सदस्य बूथ कमेटी अध्यक्ष और आम कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष पांवटा साहिब के यमुना बाल पार्क मे गये और पं जवाहर लाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया। 

6- पांवटा मे फेल हुई कांग्रेस की पदयात्रा: सुखराम 

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की पदयात्रा पांवटा साहिब मे ही फेल होकर रह गई है। यह बात ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही। उन्होंने कहा कि काँग्रेस सरकार के प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में भी काँग्रेस भीड़ एकत्रित नहीं कर पाई।पाँवटा साहिब की जनता ने इन्हें पूरी तरह से नकार दिया। उन्होंने कहा कि काँग्रेस जयराम सरकार द्वारा यहाँ किए जा

रहे विकास कार्य को पचा नहीं पा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बताए की उनके कार्यकाल में पाँवटा विधानसभा में कौन-२ से काम उनकी सरकार ने किए। धूमल सरकार में जो कार्य रह गए थे वो काँग्रेस सरकार में जस के तस रहें। उनमें से एक भी काम उनकी सरकार में पूरा नहीं हुआ ना ही कोई नया काम शुरू हुआ। धूमल सरकार में शुरू हुए कार्य भी जयराम सरकार आने के बाद उन्होंने पूरे किए। उन्होंने कहा कि ज़िला सिरमौर में पछाद, शिलाई, रेणुका जी और नाहन में हुए मुख्यमंत्री ने रेकर्ड तोड़ घोषणाएँ की हैं और जल्दी ही मुख्यमंत्री का पाँवटा साहिब का कार्यक्रम बनाया जाएगा जो एतिहासिक होगा।

7- पांवटा साहिब में कल इन 30 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए  15 नवम्बर को 30 स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर  को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ई.एस.आई. मालवा कोटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा,

उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़, उप स्वास्थ्य केंद्र कोटड़ी ब्यास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखणा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, आर बी एस के टीम, आर बी एस के टीम 1, आर बी एस के टीम 2, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर बन, उप स्वास्थ्य केन्द्र अजोली, ग्राम पंचायत मत्रालिओं, उप स्वास्थ्य केंद्र कोडगा सखोलि, उप स्वास्थ्य केंद्र बहराल, उप स्वास्थ्य केंद्र बरथल मढ़, ए डब्ल्यू टटयाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों  पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।

8- फ्रेंडली मैच मे प्रशासन एकदश रहा विजयी, SHO अशोक चौहान मैन ऑफ द मैच।

पांवटा साहिब नगर परिषद खेल मैदान में प्रशासन और पत्रकारों के मध्य खेले गये एक फ्रेंडली मैच मे प्रशासन एकादश की टीम विजयी रही। प्रशासन की तरफ से थाना प्रभारी पांवटा साहिब अशोक चौहान ने शानदार 85 रनों की पारी खेली। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। इस मैच कै मुख्य अतिथि समाजसेवी आरपी तिवारी ने  विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार वितरित किये। टॉस जीत कर प्रशासन 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 187 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ओपनर अशोक चौहान ने 85 और सेम कुमार ने 76 रन बनाए। पत्रकार एकादश की

तरफ से अश्वनी रॉय ने दो विकेट लिए। जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार एकादश की टीम 15 ओवरों में 4 विकेट पर 89 रन ही बना सकी। जिसमे तपेन्द्र ठाकुर ने 26 व ज्ञान प्रकाश ने 15 रन बनाए। प्रशासन एकादश की तरफ से वैभव व सुनील ने एक- एक विकेट लिए। इस मौके पर एसडीएम विवेक महाजन, नायब तहसीलदार रणजीत सिंह बेदी, सिरमौर क्रिकेट संघ अध्यक्ष अतर सिंह नेगी, सुभाष चौधरी, रणजी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह टोली, मधुकर डोगरी, मनिंदर सिंह, भजन चौधरी, सुशील तोमर व अमित रमौल आदि मौजूद रहे।  

9- रेणुका मेला के दूसरे दिन एकादशी पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया शाही स्नान।

अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला 2021 के दूसरे दिन हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र रेणुका जी झील में एकादशी के पावन अवसर पर शाही स्नान किया। रेणुका जी में न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि बाहरी राज्यों से भी भारी तादाद में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे। पवित्र रेणुका झील में सुबह करीब 4 बजे से शाही स्नान शुरू हुआ, जिसके बाद भारी संख्या में लोग शाही स्नान करने पहुंचे। रेणुका झील में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। ऐसी मानयता है कि आज के दिन रेणुका झील में स्नान करने से व्यक्ति पाप मुक्त हो जाता है। श्रद्धालु कई पीढ़ियों से एकादशी के दिन स्नान करने रेणुका जी पहुंच रहे हैं। मेले के दूसरे दिन रेणुका जी में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता रेणुका व भगवान परशुराम के मंदिरों में शीश

नवाया। मेले के दूसरे दिन आयोजित दंगल में चंडीगढ़ के अमित विजेता बने। इस अवसर पर मेला अधिकारी व तहसीलदार संगडाह आत्माराम नेगी ने विजेता को 31000 रुपए के नकद इनाम से सम्मानित किया। इस दंगल में दूसरा स्थान पटियाला के अजय ने प्राप्त किया जिन्हें श्री रेणुका जी विकास बोर्ड की ओर से 15000 रुपए का नकद इनाम दिया गया। इस दंगल में 70 जोड़ियों ने अपना दमखम दिखाया और हजारों दर्शकों का मनोरंजन किया।

10- 16 नवम्बर को आयोजित होगी जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक।

उपायुक्त कार्यालय नाहन के बचत भवन में 16 नवम्बर, 2021 को  प्रातः 11 बजे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। इस बारे में जानकारी

देते हुए उपायुक्त सिरमौर एवं सदस्य सचिव जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति राम कुमार गौतम ने बताया कि इस बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, दीनदयाल अंत्योदय योजना, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, पी.एम.के.एस.वाई, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना आदि केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।


(हिमाचल)

1- कोरोना काल मे भी प्रदेश मे 4200 करोड़ रूपये के शिलान्यास-उद्घाटन: जयराम 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने वर्तमान राज्य सरकार को अपना पूरा समर्थन और सहयोग दिया है। वह नाहन विधानसभा क्षेत्र के सतीवाला मे जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान भी प्रदेश के 42 विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 4200 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। उन्होंने कहा कि महामारी के कारण लाॅकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रदेश के 2.50 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने संकट के इस समय में कुछ नहीं किया और इस संवेदनशील मामले का राजनीतिकरण करने की भी कोशिश की। उन्होंने कहा कि राज्य में कोई भी मरीज बिस्तर, दवाओं और आॅक्सीजन आदि से वंचित नहीं है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को याद दिलाया कि जब महामारी फैली थी तब राज्य में केवल 50 वेंटिलेटर थे जबकि आज राज्य में 900 से अधिक वेंटिलेटर हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में इन्दिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला और डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में केवल दो ही आॅक्सीजन प्लांट थे, जबकि आज राज्य में 30 से अधिक आॅक्सीजन प्लांट हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त और कुशल नेतृत्व के कारण भारत 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य

हासिल करने वाला विश्व का पहला देश बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश भी पात्र आयु वर्ग के लाभार्थियों को दूसरी खुराक लगाने के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के करीब है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ धान खरीद केन्द्र खोलने के मामले को उठाया और राज्य में सात धान खरीद केंद्र खोले गए, जिनमें से तीन इस जिले में खोले गए हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने लंबे समय से बीमार मरीजों के परिवारों को 3000 रुपये प्रतिमाह की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सहारा योजना, लगभग 3.25 लाख परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान करने के लिए गृहिणी सुविधा योजना, पात्र परिवारों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करने के लिए हिमकेयर योजना, वृद्धों, विधवाओं, निराश्रितों, विकलांगों आदि के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के तहत 1.75 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों की बेटियों को शगुन योजना के अन्तर्गत उनकी शादी के समय 31000 रुपये प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों की पहचान करें ताकि उन्हें बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से यह सब उपलब्धियां विपक्ष के लिए कुछ भी नहीं हैं क्योंकि उनके लिए विकास का मतलब केवल उनका अपना विकास और करोड़ों रुपये के घोटाले हैं।

2- अब शिमला शहर मे उतरेंगे हैलिकाॅप्टर।

हवाई मार्ग से हिल्स क्वीन शिमला आने-जाने वाले लोगों को एक दिसंबर से बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। पवन हंस की हेली टैक्सी से चंडीगढ़, कुल्लू, धर्मशाला जाने के लिए लोगों को अब राजधानी से करीब 25 किलोमीटर दूर जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट नहीं जाना पड़ेगा। शहर के संजौली में स्थित हेलीपोर्ट एक दिसंबर से ऑपरेशनल होने जा रहा है। हेलीपोर्ट में वियतनाम से मंगवाए सेफ्टी नेट लगाने का काम शुरू हो गया है। लोगों को अब शहर के बीच ही हवाई सेवा मिलेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सरकारी हेलीकॉप्टर की भी संजौली में ही लैंडिंग होगी। करीब 14

करोड़ की लागत से संजौली-ढली बाईपास पर हेलीपोर्ट का निर्माण किया गया है। आपातकाल सेवा सहित सैलानियों की सहूलियत के लिए शिमला शहर के बीच हेलीपोर्ट बनाने का प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रोजेक्ट की लगातार समीक्षा करते रहे हैं। बीते दिनों यहां हेलीकॉप्टर की सफल लैंडिंग का ट्रायल भी हो चुका है। प्रदेश सरकार का राजधानी शिमला में अपना हेलीपोर्ट न होने से अभी सेना के अनाडेल मैदान में ही मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरता है। संजौली हेलीपोर्ट शुरू होने से सरकार के साथ-साथ सैलानियों को भी सुविधा होगी। पर्यटन निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि दिसंबर से संजौली से हेली टैक्सी सेवा शुरू होगी।

3- नेरचौक युनिवर्सिटी मे पहली बार होगी MBBS की काउंसिलिंग।

नेरचौक स्थित अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी में पहली बार एमबीबीएस की काउंसलिग की जाएगी। इसके लिए प्रबंधन ने पूरे इंतजाम कर लिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जैसे ही शेड्यूल जारी करेगा, काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। सबसे बड़ी बात यह है कि यह काउंसलिंग पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। इससे विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी और कॉलेज के बेवजह चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। पहले विद्यार्थियों को शिमला विवि जाकर दो से तीन दिन अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था, उसके बाद फीस जमा करवाने और कॉलेजों में जाकर दाखिले लेने पड़ते थे, मगर अब इस बार विद्यार्थियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। ऑनलाइन ही फार्म भरा जाएगा, ऑनलाइन काउंसलिंग होगी और उसका रिजल्ट और फीस भी ऑनलाइन ही भरी जाएगी। बाद में केवल दाखिला लेने के लिए ही कॉलेज में जाना पड़ेगा। इससे विद्यार्थियों का करीब एक सप्ताह का समय बर्बाद होने से बचेगा। इसकी पुष्टि अटल मेडिकल एंड रिसर्च मेडिकल यूनिवर्सिटी के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनर प्रवीण कुमार ने की है। एमबीबीएस की काउंसलिंग प्रकिया जल्द ही शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शेड्यूल जारी किया जाएगा। इसके करीब एक सप्ताह के बाद राज्यों की काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। अगर यहां की सीटों की बात की जाए तो सरकारी कॉलेजों में 720 और निजी कॉलेज में 150 सीटों के लिए काउंसलिंग होगी। इस विश्वविद्यालय में नेरचौक, नाहन, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा और टांडा मेडिकल कॉलेजों के लिए काउंसलिंग की जाएगी।

4- नर्सरी टीचर के लिए 35 वर्ष की शर्त का करेंगे विरोध: महासंघ

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ पे कहा है कि  वह नर्सरी टीचर के लिए रखी 35 वर्ष तक की आयु सीमा का विरोध करेगा। जारी प्रेस बयान में महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष डाॅ मामराज पुंडीर ने कहा कि 35 वर्ष की उम्र में न कोई नर्सरी अध्यापिका मिलेगी नही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ हिमाचल प्रदेश में प्रशिक्षण प्राप्त नर्सरी अध्यापकों के

हितों को सुरक्षित रखने की लड़ाई लड़ेगा। शिक्षा विभाग नीतियों को लागू करने से पहले वास्तविक स्थिति का आंकलन करे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 10वीं पास होने पर एलिजिबल है और नर्सरी अध्यापिका एक वर्ष का डिप्लोमा करने के बाद भी एलिजिबल नहीं। या मान्य नही होगा। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ 35 वर्ष की शर्त का कड़ा विरोध करेगा। इस विषय को मुख्यमंत्री और मुख्यसचिव से उठाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि महासंघ का सरकार से आग्रह है कि एसएमसी अध्यापकों से लेकर भाषा एवं संस्कृत अध्यापकों को टीजीटी दर्जा देकर अध्यापकों को सम्मान दें। 

5- बीस हजार करोड़ की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी- ठाकुर

हिमाचल प्रदेश सरकार दिसंबर में बीस हजार करोड़ की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन करेगी। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिमला या धर्मशाला बुलाने की तैयारी शुरू है। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए जल्द स्थान और तारीख तय कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर को दिल्ली में इन्वेस्टर्स मीट समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें दस हजार करोड़ के एमओयू साइन किए जाएंगे। पीटरहॉफ शिमला में पत्रकार

वार्ता में उद्योग मंत्री ने बताया कि वर्ष 2019 में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में 706 एमओयू साइन हुए थे। 13 हजार करोड़ की पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हो चुकी है। अब दूसरी सेरेमनी की तैयारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसमें बुलाया जाएगा। 5 दिसंबर को दिल्ली में इन्वेस्टर्स मीट समारोह में रक्षा मंत्रालय सहित इथेनॉल और मेडिकल डिवाइस को लेकर एमओयू होंगे। उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग पार्क की प्रदेश को जल्द सौगात मिलेगी। मामला अंतिम चरण में है। ऊना, कांगड़ा, सिरमौर और नालागढ़ में भूमि उपलब्ध है। 

6- चुनाव मे हार का बदला ले रही सरकार: विक्रमादित्य

शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि उपचुनाव में मिली हार के बाद सरकार पर बदले की भावना से राजनीति कर रही है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय लवी मेले को राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय लवी मेले को कोरोना के चलते बन्द रखेंने की बात कही गई है लेकिन चुनावों के

समय जब सरकार ने रैलियां की तब कोरोना नही था। रामपुर में चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है जिसके चलते यह मेला राजनीति की भेंट चढ़ा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है सरकार को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रेणुका मेले को धूमधाम से मनाया जाता है। मुख्यमंत्री स्वयं उसमें जाते है लेकिन लवी मेले में न मुख्यमंत्री न ही राज्यपाल जाते हैं।

क्राईम/एक्सीडेंट 

1- चिड़गांव मे आग लगने से जिंदा जला व्यक्ति।

चिड़गांव तहसील की खरशाली पंचायत के खोपटूवाड़ी गांव में एक मकान में आग लगने की घटना सामने आई है। एक व्यक्ति की आग मे जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान राजदेव (46) पुत्र कंवर सिंह गांव खोपटूवाड़ी डाकघर लड़ौट तहसील चिड़गांव जिला शिमला के रूप में हुई है। छह कमरों का मकान पूरी तरह आग की भेंट चढ़ गया जिसमें करीब दस लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि मकान मालिक राजदेव शनिवार रात करीब दस बजे घर पर सो रहा था। उसकी पत्नी व तीन बच्चे

गांव से थोड़ी दूरी पर स्थित दोगरी मे काम से गए थे। मकान में अचानक उठी आग की लपटों को दूसरे गांव लड़ौट से देखा गया। जिस पर कुछ लोगों ने साथ के लोगों को फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने  सामूहिक रूप से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा मकान जल कर राख हो गया। थाना प्रभारी चिड़गांव अश्वनी ठाकुर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। एसडीएम रोहड़ू सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रभावित परिवार को फौरी राहत के तौर पर दस हज़ार रुपये दिए गए हैं।

2- कुल्लू के एक होटल मे दबोचे 9 जुआरी।

कुल्लू पुलिस ने शमशी इलाके के एक होटल में 9 जुआरियों को जुआ खेलते हुए दबोचा है। सभी को गिरफ्तार करके पुलिस थाना ले गई। इनके खिलाफ पुलिस ने गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक़ गुप्त सूचना के आधार पर होटल के कमरा नंबर 401 में दबिश दी गई। दबिश के दौरान इन जुआरियों को धरा गया। इन जुआरियों की पहचान हितेश निवासी

मंडी पंडोह, दुनी चंद निवासी चौंग, दया ठाकुर निवासी सरोआ चच्योट मंडी, सुंदर ठाकुर निवासी टकोली मंडी, खूब राम और पूर्णगीर निवासी सोझा पंडोह मंडी, चौबे राम निवासी पीज कुल्लू, दीपक शर्मा निवासी देओरी नागधार मंडी और योगराज निवासी भुट्ठी कालोनी कुल्लू के रूप में हुई है। इस कार्रवाई के दौरान जुआरियों के कब्जे से 1.18 लाख रुपए से अधिक नकद और प्लेइंग कार्ड्स की भी बरामदगी हुई। एसपी गुरदेव शर्मा ने इन जुआरियों के धरे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ भविष्य में भी कार्रवाई होती रहेगी।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-