नगर परिषद ने स्वच्छता के प्रति किया जागरूक ddnewsportal.com

नगर परिषद ने स्वच्छता के प्रति किया जागरूक ddnewsportal.com

नगर परिषद ने स्वच्छता के प्रति किया जागरूक 

नगर मे निकाली प्रभात फेरी, एसडीएम सहित विभिन्न अधिकारी और समाजसेवी संगठन भी रहे शामिल।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के अवसर पर नगर परिषद पांवटा साहिब ने स्वच्छता का अलख जगाया। एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन के नेतृत्व में नगर परिषद ने शहीद स्मारक (एस.डी. एम. कार्यलय) से गीता भवन, हॉस्पिटल पांवटा साहिब और गुरुद्वारा साहिब से होते हुए एक प्रभात फेरी निकाली। इस फेरी मे नगर परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित पार्षद और विभिन्न विभागों के अधिकारियों और नगर की समाजसेवी

संस्थाओं ने भाग लेकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। एसडीएम विवेक महाजन ने इस मौके पर कहा कि हम सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि हम अपना घर, आस-पास और समाज को स्वच्छ रखें। कूड़ा खुले मे न फेंके और नगर परिषद की डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन के दौरान उन्हे सहयोग करें। घर का गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखें। जब हम सभी अपने दायित्व को भलीभांति निभायेंगे तो कहीं भी

गंदगी नही होगी। उन्होंने कहा कि आज गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर और आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर हम सभी प्रण लें कि हम स्वच्छ भारत अभियान मे अपना योगदान देंगे। इस मौके पर एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, ईओ नगर परिषद रणजीत सिंह बेदी, नप चेयरपर्सन निर्मल कौर और वाईस चेयरमैन ओम प्रकाश कटारिया, जेई ललित गोयल, बारू राम शर्मा,  रोटरी क्लब पांवटा साहिब, तिब्बतीयन सेटलमेंट भूपपूर, हरि यमुना समीति, यमुना करूणा समीति आदि अनेकों संगठन और गणमान्य लोग सहित सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे