पाँवटा साहिब कॉलेज में पृथ्वी बचाओ पर हुई ये गतिविधि ddnewsportal.com

पाँवटा साहिब कॉलेज में पृथ्वी बचाओ पर हुई ये गतिविधि ddnewsportal.com

पाँवटा साहिब कॉलेज में पृथ्वी बचाओ पर हुई ये गतिविधि

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की रोवर्स और रेंजर्स इकाई द्वारा किया गया आयोजन

पाँवटा साहिब के राजकीय महाविद्यालय में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की रोवर्स और रेंजर्स इकाई द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 153 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रोवर्स और रेंजर्स इकाई द्वारा चिन्हित किये गए महाविद्यालय परिसर के एक हिस्से में पौधा रोपण एवं सौंदर्यीकरण किया है। सम्पूर्ण भारतवर्ष में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर “गाँधी मेरे मन में”, इस थीम के अंतर्गत करवाई जा रही गतिविधियों की कड़ी में आज "पृथ्वी बचाओ (सेव अर्थ)" गतिविधि के तहत यह पौधा रोपण एवं

सौंदर्यीकरण आयोजित किया गया। इसके साथ साथ इकाई के स्वयंसेवकों ने हस्तकला तकनीक से बांस और रस्सी की सहायता से एक टेबल बनाया। साथ ही चिन्हित बाग में पत्थरों और बेकार पड़ी टाइलों से चलने का एक मार्ग बनाया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० प्रमोद पटियाल ने भी कार्यस्थल पर उपस्थित होकर सभी रोवर्स और रेंजर्स का उत्साह वर्धन किया। पौधा रोपण एवं सौंदर्यीकरण का सञ्चालन रोवर्स और रेंजर्स इकाई के लीडर्स डॉ. उषा जोशी शर्मा, कल्याण राणा तथा डाo पुष्पा यादव की देखरेख में हुआ।
इस सफाई अभियान में महाविद्यालय के 46 रोवर्स और रेंजर्स ने भाग लिया तथा पूरे मनोयोग चिन्हित बाग में अपना श्रमदान किया। अंत में रोवर्स और रेंजर्स के झंडा गीत तथा राष्ट्रगान के साथ इस शिविर का समापन किया गया।