Paonta Sahib: फरवरी महीना नशा कारोबारियों के लिए काला ddnewsportal.com

Paonta Sahib: फरवरी महीना नशा कारोबारियों के लिए काला ddnewsportal.com
फाइल फोटो: रमाकांत ठाकुर, डीएसपी पाँवटा साहिब।

Paonta Sahib: फरवरी महीना नशा कारोबारियों के लिए काला

पुलिस ने तोड़ी कमर, इतने मामलों में पकड़ी नशे की ये बड़ी खेप...

पाँवटा साहिब पुलिस उप मण्डल में फरवरी महीना नशा कारोबारियों के लिए काला माह साबित हुआ है। डीएसपी पाँवटा साहिब रमाकांत ठाकुर के नेतृत्व में उपमंडल की पुलिस ने नशा माफिया की एक तरह से कमर तोड़कर रख दी है। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब पुलिस द्वारा माह फरवरी 2023 मे नशा कारोबारियो, अवैध शराब कारोबारियों व सट्टा लगाने वाले व्यक्तियो के खिलाफ कार्यवाई अमल लाई गई है। जिनमे पांवटा साहिब पुलिस ने NDPS ACT के अंतर्गत 2 मुकद्दमे जिनमे दो आरोपियो से 7.50 ग्राम स्मैक बातापुल व गोविंदघाट बैरियर से बरामद की गई है। आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 4 मुकद्दमे जिनमे 4 आरोपियों से 64000 ML नाजायज शराब देवीनगर, भूपपुर व जामनीवाला से बरामद की गई है। वहीं एक मुकद्दमा जुआ अधिनियम के अंतर्गत जिनमे 1 आरोपी से 5410/- रुपये बांगरण बाईपास से बरामद किए गए।


माजरा पुलिस ने NDPS ACT के अंतर्गत 3 मुकदमे जिनमे 3 आरोपियों से 9.824 कि0ग्रा0 चरस, 250 नशीले कैप्सूल धौलांकुआ, मेलियो से बरामद किए गए है। आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 2 मुकदमे जिनमे 2 आरोपियों से 14000 ML नाजायज शराब क्यारदा, गुलाबगढ से बरामद की गई है।
वहीं, पुरूवाला पुलिस ने NDPS ACT के अंतर्गत 3 मुकद्दमे जिनमे तीनो आरोपियों से 781 ग्राम चरस, 160 नशीले कैप्सूल सालावाला, रामपुरघाट, खोडोवाला से बरामद किए गए है। आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 5 मुकद्दमे जिनमे 5 आरोपियों से 43000 ML नाजायज शराब रामपुरघाट, नवादा, सिंघपुरा व 2 मुकदमा जुआ अधिनियम के अंतर्गत जिनमे  दोनो आरोपीगण से 1470/- रुपये  सिंघपुरा, मानपुर देवड़ा से बरामद किए गए।
इसी तरह शिलाई पुलिस ने आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 2 मुकद्दमे जिनमे 2 आरोपीगण से 8250 ML देसी शराब टिम्बी, शिलाई से बरामद की गई है व 1 मुकदमा जुआ अधिनियम के अंतर्गत जिनमे 4 आरोपीगण से  6240 /- रुपये  शिलाई बाजार से बरामद किए गए। उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई गई है। डीएसपी रमाकान्त ठाकुर ने कहा कि भविष्य मे भी इसी तरह अवैध कार्य करने वाले व्यक्तियो के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।