Paonta Sahib: क्षितिज-स्वस्तिका एवं अंशिका के पोस्टर शानदार, कॉलेज के विद्यार्थियों ने दिखाई रचनात्मकता ddnewsportal.com
Paonta Sahib: क्षितिज-स्वस्तिका एवं अंशिका के पोस्टर शानदार, कॉलेज के विद्यार्थियों ने दिखाई रचनात्मकता
पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय के इको क्लब द्वारा एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य चार प्रमुख सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों के प्रति जागरूकता फैलाना था। प्रतियोगिता के चार विषय रहे जिसमें,
1. सततता और पर्यावरण: इस विषय के अंतर्गत विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं को चित्रित किया।
2. मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता: छात्रों ने मानसिक तनाव, अवसाद, और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े अन्य मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया।
3. स्वास्थ्य और फिटनेस: इस विषय के तहत विद्यार्थियों ने स्वस्थ जीवनशैली और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पोस्टर तैयार किए। नियमित व्यायाम, सही आहार और जीवनशैली में बदलाव के सकारात्मक प्रभावों को इन पोस्टरों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
4. शिक्षा का भविष्य: इस विषय में विद्यार्थियों ने नवाचारपूर्ण शिक्षण विधियों और परिवर्तित शिक्षा प्रणालियों के बारे में विचार व्यक्त किए।
इस प्रतियोगिता में कॉलेज के 43 छात्रों ने अपनी विचारशीलता और रचनात्मकता का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता मे प्रो. अमिता जोशी एवं प्रो. धनमंती कंडासी ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई। जिन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के पोस्टरों को मूल्यांकित किया। जिसमे क्षितिज प्रथम, स्वस्तिका दूसरे एवं अंशिका तीसरे स्थान पर रहे।
इको क्लब की संयोजक प्रो. सुलक्षणा शर्मा ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों एवं इको क्लब के सदस्य डॉ. ज़ाहिद मलिक, डॉ. ज़फ़र अली एवं निर्णायक मण्डल का आभार व्यक्त किया और आगे भी इस तरह के अभियानों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प लिया।