Himachal Weather Update: दून क्षेत्र के लोगों को मिलेगी आग उगलती गर्मी से राहत ddnewsportal.com
Himachal Weather Update: दून क्षेत्र के लोगों को मिलेगी आग उगलती गर्मी से राहत
हिमाचल में इन तीन दिन बारिश का पूर्वानुमान, ओलावृष्टि और अंधड़ का येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के दून क्षेत्र में आग उगलती गर्मी से आने वाले दिनों में राहत मिल सकती है। प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय भागों में तीन दिन बारिश की संभावना है। वहीं इस दौरान उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 12 से 14 जून तक निचले, मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं, उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है।
गोर हो कि प्रदेश में मौसम साफ होते ही पारा चढ़ने से ऊना, पाँवटा साहिब, धौलाकुआं, कांगड़ा और बिलासपुर के कुछ क्षेत्रों में लू जैसे हालात बन गए हैं। शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर में धूप खिली। मैदानी जिलों के साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी पसीने छूटना शुरू हो गए हैं। मौसम गर्म होते ही न्यूनतम तापमान बढ़ने से अब ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय भी ठंडक कम हो गई है। मैदानी जिलों में दिन के समय लोगों का घरों से निकलना कम हो गया है। बाजारों में भी दिन में कर्फ्यू जैसे हालात है।