Sirmour: राज्य स्तरीय आयोजन को लेकर तैयारियाँ शुरू, इस तारीख से... ddnewsportal.com
Sirmour: राज्य स्तरीय आयोजन को लेकर तैयारियाँ शुरू, इस तारीख से शुरु होगा पाँवटा साहिब का राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव
जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव के आयोजन को लेकर तैयारियाँ शुरू हो गई है। बुधवार को इस बाबत उपायुक्त सुमित खिमटा ने अधिकारियों की जिला मुख्यालय में एक बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि 26 अक्तूबर से 28 अक्तूबर 2023 तक पांवटा में राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव का आयोजन प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को भव्य एवं परम्परागत ढंग से आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मेले के मुख्य आकर्षणों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा खेलकूद प्रतियोगितायें शामिल रहेंगी। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनियों का आयोजन भी किया जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि मेले में स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनियां भी लगाने का निर्णय लिया गया है ताकि महिलाओं को अपने उत्पाद के विक्रय का उचित मंच मिल सके। उन्होंने कहा कि मेले के अवसर पर परम्परागत ढंग से जलाभिषेक एवं कलश यात्रा का आयोजन भी किया जायेगा। इसके साथ मेले के आयोजन को स्मरणीय बनाने के लिए स्मारिका भी प्रकाशित की जायेगी।
एसडीएम पांवटा गुंजीत चीमा ने बैठक का संचालन करते हुए महोत्सव के दौरान किये जाने वाले प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सचिन्द्र चौधरी, जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता जगवीर वर्मा, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर, जिला माईनिंग ऑफिसर कुलभूषण शर्मा, खेल अधिकारी अभय सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।