Kaffota: कफोटा-जामना स्कूल में NSS कैंप का समापन, हुई ये गतिविधियाँ... ddnewsportal.com
Kaffota: कफोटा-जामना स्कूल में NSS कैंप का समापन, हुई ये गतिविधियाँ...
नागरिक उपमंडल कफोटा के अंतर्गत पड़ने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा और जामना में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हो गया है।
कफोटा स्कूल में शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाव सिंह कपूर गवर्नमेंट कांट्रेक्टर व सामाजिक कार्यकर्ता रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रण सिंह चौहान कफोटा यूनिट के होमगार्ड के कंपनी कमांडेंट मौजूद रहे। समापन समारोह की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ की गई। इस उपलक्ष पर स्थानीय विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरेश चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके बाद एनएसएस की लड़कियों ने पहाड़ी नाटी का प्रदर्शन किया। तत्पश्चात एनएसएस प्रभारी रमेश तोमर ने एनएसएस शिविर के सात दिवसीय शिविर के बारे में NSS वॉलिंटियर्स को सेवा भाव व राष्ट्र प्रेम का पाठ पढ़ाया। इसके बाद NSS Volunteer मनीषा चौहान ने एनएसएस कैंप के 7 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की व बताया कि कैसे एनएसएस वॉलिंटियर्स ने साफ सफाई की व आसपास के गांव में पानी की बावड़ियों को साफ किया तथा मुख्य बाजार में लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक कर उन्हें गंदगी न फैलाने के लिए कहा। इस दौरान 5 नवंबर को रोटरी क्लब पांवटा साहिब द्वारा निशुल्क जांच शिविर स्थानीय विद्यालय में लगाया गया, इस शिविर को सफल बनाने में एनएसएस वॉलिंटियर्स का विशेष योगदान रहा, जिसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने बच्चों को अपनी संस्कृति को ना भूलने की व पहाड़ी संस्कृति को संजोकर रखने की बात कही। अंत में कबूल पुंडीर प्रवक्ता अर्थशास्त्र ने सभी गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया व बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। इस दौरान जगत सिंह पुंडीर पूर्व जिला परिषद सदस्य, हिरदाराम पुंडीर पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष कफोटा, फतेह सिंह चौहान CHT कफोटा, धर्म सिंह चौहान एसएमसी अध्यक्ष व अन्य सदस्य गण तथा स्थानीय विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
वहीं राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामना में भी राष्ट्रीय सेवा योजना का साथ दिवसीय शिविर का समापन किया गया। समापन में बतौर मुख्य अतिथि भाग सिंह ठाकुर BDO Tilordhar ने शिरकत की तथा खजान चौहान सेवानिवृत्ति अध्यापक को बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। सभी एनएसएस के वॉलिंटियर्स ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत मालाओं के द्वारा जोरदार तरीके से किया। इसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाग सिंह ठाकुर BDO तिलौरधार के द्वारा दीप प्रज्वलित करके, मां सरस्वती वंदना के द्वारा किया गया। मंच का संचालन गणित प्रवक्ता मनदीप राणा ने बहुत ही जोरदार तरीके से किया। इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व शॉल कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश चौहान ने भेंट करके उनका अभिनंदन किया। इसके बाद एनएसएस वॉलिंटियर अमन ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों के बारे में सभी लोगों को विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के रूप में एनएसएस वालंटियर सोनिका ने जौनसारी गीत पर एकल नृत्य दिखाकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित खजान चौहान ने सभी बच्चों को अपने लक्ष के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। समापन समारोह में मुख्य आकर्षण के रूप में nss वॉलंटर की लड़कियों ने पुरोटिया की हारूल के रूप में लोक नृत्य प्रस्तुत किया। जिससे सभी लोगों ने तालिया से उनका स्वागत किया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि भाग सिंह ठाकुर ने भी संबोधित करते हुए कहा की nss का उद्देश्य छात्रों के चरित्र एवं संपूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण करना है। एनएसएस के पीछे की जो रूपरेखा है उसमें स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों का समावेश है। इस मौके पर स्कूल स्टॉफ भी मौजूद रहा।