बैंक फ्राॅड से बचने के लिए रखें ये जानकारी... ddnewsportal.com

बैंक फ्राॅड से बचने के लिए रखें ये जानकारी... ddnewsportal.com

बैंक फ्राॅड से बचने के लिए रखें ये जानकारी...

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सीमित कालाअंब शाखा द्वारा नाबार्ड के सोजन्य से एक्साइज काॅलोनी कालाअंब में वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इसमे शाखा प्रबंधक योगेश गुप्ता और लिपिक प्रदीप कुमार द्वारा बैंक की विभिन्न ऋण और जमा योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे भी बताया। लोगों

को ऑनलाइन फ्राॅड से बचने की भी जान दी गई। कहा गया कि किसी के साथ भी अपने एटीएम का पिन और ओटीपी आदि शैयर न करें। जानकारी रखोगे तो साइबर ठगी से बच सकेंगे। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि एसडीओ बिजली बोर्ड वीरेन्द्र भारद्वाज, एएओ शिमला वी के कौशल, एसएसए प्रजेश ठाकुर सहित कुल 70 लोगों ने भाग लिया।