नशा कारोबारियों की 6 करोड़ की संपत्ति जब्त ddnewsportal.com

नशा कारोबारियों की 6 करोड़ की संपत्ति जब्त ddnewsportal.com
फाईल फोटो।

नशा कारोबारियों की 6 करोड़ की संपत्ति जब्त 

मादक द्रव्यों की तस्करी को नियंत्रित करने के लिए सख्त कार्रवाई के आदेश।

हिमाचल प्रदेश मे नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। आए दिन नशे की तस्करी के मामला सामने आ रहे हैं। इनमे अब आधुनिक कैमिकल नशे की भी तस्करी सामने आ रही है। इसी को देखते हुए कानून का कड़ा शिकंजा नशा कारोबारियों पर कसने लगा है। पुलिस भी सख्ती से ऐसे मामलों पर कार्रवाई कर रही है और प्राधिकृत अधिकारी भी। प्रदेश के सबसे बड़े जिला

कांगड़ा में 12 नशा कारोबारियों की करीब 6 करोड़ की संपत्ति को जब्त करने के आदेश पारित हुए हैं। सितम्बर-अक्तूबर माह में जिला भर में एनडीपीएस के तहत 32 मामले दर्ज हुए, जिनमें 4 किलो से अधिक चरस भी बरामद की गई है। एसपी कांगड़ा डाॅ. खुशहाल शर्मा ने कहा कि मादक द्रव्यों की तस्करी को नियंत्रित करने और इन मामलों में सख्त कार्रवाई अमल में

लाई जा रही है। मादक द्रव्य तस्करी में संलिप्त 12 आरोपियों की कुल 5 करोड़ 96 लाख रुपए की चल व अचल सम्पति भी प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जब्त करने के आदेश पारित हुए हैं। जिले में सितम्बर व अक्तूबर माह में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत 32 मामले दर्ज किए गए। इनमें से 3 अभियोगों में चरस की वाणिज्यक मात्रा बरामद की गई है।