हादसा: बर्थ डे पार्टी मनाने गया युवक झरने में डूबा ddnewsportal.com

हादसा: बर्थ डे पार्टी मनाने गया युवक झरने में डूबा ddnewsportal.com
फाइल फोटो।

बर्थ डे पार्टी मनाने गया युवक झरने में डूबा 

हिमाचल प्रदेश के इस जिले में पेश आया हादसा, सेना में भर्ती हो चुका था युवक

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सेना मेऊ भर्ती हो चुके एक युवक की झरने में डूबने से मौत हो गई। मामला जयसिंहपुर पंचायत के तहत मक्कड़ गांव का है। यहां के 21 वर्षीय युवक की नाग नगुली के पास झरने में डूबने से मौत हो गई। युवक की पहचान अंकित कुमार उर्फ अंकू पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है। मंगलवार को अंकित की जन्मतिथि थी। इस उपलक्ष्य में उसकी मौसी का बेटा व अन्य दोस्त आए थे और रात को वे

अंकित के घर में ही ठहरे थे। बुधवार को अंकित मौसी के बेटे और दोस्तों के साथ नाग नगुली के पास झरने में नहाने चला गया। जैसे ही सभी झरने में उतरे तो पानी गहरा होने के कारण अंकित चट्टान में फंस गया। उसे तैरना नहीं आता था।
दोस्तों ने उसे निकालने की कोशिश की। इस बाबत सूचना मिलते मिलते ही स्थानीय युवाओं ने अंकित को पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अंकित सेना में भर्ती हो गया था और उसका मेडिकल होना था। अंकित की बड़ी बहन भी है और उसकी शादी हो चुकी है। डीएसपी बीडी भाटिया ने बताया कि लंबागांव पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पालमपुर भेज दिया है।