इतिहास में पहली बार....... 05 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

इतिहास में पहली बार.......  05 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

इतिहास में पहली बार.......

05 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा

विजयादशमी पर 3650 करोड़ की सौगात
शिलान्यास के बाद उद्घाटन भी
रणसिंघा फूंक पीएम का चुनावी शंखनाद 
भगवान के रथ के पास पंहुचे मोदी
सामाजिक सुरक्षा पैंशन पर सीएम की तारीफ
गुलामी की मानसिकता से बाहर: अनुराग
एम्स पहाड़ के दिए मील का पत्थर 
राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के उम्मीदवार
सीएम का OPS पर बयान
कांग्रेस सरकार ने बनाया आधार: प्रतिभा
अपनों में बेगाने हुए कलाकार: दिलीप
शिलाई कांग्रेस कार्यकारिणी का विस्तार 
पाँवटा साहिब में रावण दहन


(आज की तस्वीर) रणसिंघा बजाते मोदी।

स्थानीय (सिरमौर)

1- पांवटा साहिब में धूमधाम से मनाया गया दशहरा।

यहां के नगर परिषद मैदान में बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा धूमधाम से मनाया गया। नगर परिषद द्वारा आयोजित इस पुतले दहन कार्यक्रम मे रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतले जलाए गए और शानदार आतिशबाजी हुई। नगर परिषद मैदान में आयोजित दशहरा उत्सव में हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर दशहरे उत्सव का आनंद लिया। इस मौके पर समाजसेवी नरेंद्र

पाल सिंह सहोता, एसडीएम विवेक महाजन, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि व ग्रामीण बैंक के निदेशक अरविन्द गुप्ता, नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष कटारिया, ईओ अजमेर सिंह ठाकुर, पार्षद व शहर की हजारों की तादात मे जनता मौजूद रही। इस दौरान एनपीएस सहोता नेे कहा कि विजय दशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। हम सभी केा अपने अंदर की बुराई को भी खत्म करना चाहिए और अच्छाई के लिए कार्य करना चाहिए। पुतला दहन के बाद श्री राम भगवान का राजतिलक की रस्म निभाई और पूजा अर्चना की। उसके बाद सभी को प्रसाद्व वितरित किया गया। इससे पूर्व देर शाम रामलीला

मैदान से मुख्य बाजार होते हुए नगर परिषद मैदान तक भगवान राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इसी के साथ पिछले 9 दिनों से दून ड्रमाटिक क्लब पांवटा साहिब द्वारा मंचित रामलीला का विधिवत समापन हुआ। बहरहाल पांवटा साहिब के नगर परिषद मैदान मे विजय दशमी का पर्व बड़े ही हषौल्लास के साथ मनाया गया।

2- सिरमौर के कलाकारों की अपने ही जिले में नही कद्र: सिरमौरी

जिला सिरमौर में उपमंडल से लेकर राज्य और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में स्थानीय लोक गायकों और कलाकारों को तरजीह नहीं दी जाती। बाहर से बुलाए गये कलाकारों को लाखों रूपये दिये जाते है जबकि स्थानीय कलाकारों को 5 से 10 हजार रूपये में निपटा दिया जाता है। यह बात पाँवटा साहिब में आयोजित पत्रकार वार्ता में सिरमौर के प्रसिद्ध लोक गायक दिलीप सिरमौरी ने कही। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन में पाँवटा साहिब में राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इसमे एक भी विशेष नाइट सिरमौर के लोक कलाकारों के लिए नहीं दी जा रही है। हालाँकि सिरमौर के कलाकारों को मौका तो दिया जाता है लेकिन 2 से 5 या ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट तक ही वह परफार्म कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि सिरमौर में लोक गायकों

और प्रतिभाओं की कमी नही हैं। एक से बढ़कर एक अच्छे गायक है। लेकिन मौके के अभाव में जहां उनकी अनदेखी हो रही है वहीं इससे स्थानीय लोक संस्कृति को भी कहीं न कहीं धक्का लग रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि कम से कम एक एक्सक्लूसिव नाईट सिरमौर के कलाकारों के लिए होनी चाहिए। ताकि स्थानीय कलाकारों को जहां वित्तीय मदद मिल सकें वहीं स्थानीय लोक संस्कृति का भी अच्छा प्रचार प्रसार हो सके।

3- डीसी सिरमौर से मिला कर्मचारियों का यह संगठन, रखी समस्याएं...

जिला सिरमौर के सिरमौर राम कुमार गौतम के साथ हिमाचल प्रदेश अराजपात्रीत कर्मचारी संघ सिरमौर की संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक हुई जिसमे जहां कर्मचारी महासंघ ने अपनी समस्याएं रखी वहीं डीसी ने भी सभी को एक टीम की तरह काम करने का आह्वान किया। बचत भवन में आयोजित हिमाचल प्रदेश अराजपात्रीत कर्मचारी संघ सिरमौर की संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकारी

विभागों में अधिकारी और कर्मचारी एक टीम की तरह दिन-रात कार्य करते हैं। अगर अधिकारी इसी प्रकार अपना काम संजीदगी से करेंगे और अन्य कर्मचारियों को सुविधा प्रदान करेंगे तो जिला और आगे बढ़ेगा। उपायुक्त ने कर्मचारी संघ बैठक में जिला के कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं और मांगो को सुना और उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया तथा जो निर्णय सरकार के स्तर पर होने हैं उन्हें प्रदेश सरकार को प्रेषित करने को कहा। उपमण्डल दण्डाधिकारी नाहन एवं सहायक आयुक्त रजनेश कुमार ने क्रमवार मदों को पढ़ा। प्रधान हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी संघ सिरमौर राजेन्द्र बब्बी ने उपायुक्त तथा उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया तथा महा सचिव आकाश बिश्नोई ने धन्यवाद किया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

4- गिरिपार के कालीधार काली मंदिर में धार्मिक आयोजन।

गिरिपार क्षेत्र के सखौली पंचायत में स्थित  6 हजार फीट की ऊंचाई पर काली धार में प्रसिद्ध मां काली के मंदिर में नवमी के उपलक्ष पर बड़ी धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान हाटी समिति की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया। धार्मिक कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सखौली पंचायत के काली धार में स्थित मां काली मंदिर में नवरात्रों के उपलक्ष पर मंदिर कमेटी की तरफ से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने मंदिर में अपना शीश नवाया। मां काली मंदिर के संत

सीताराम महाराज ने बताया कि काली धार मंदिर में प्रतिवर्ष नवरात्रों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। यह मंदिर 6 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां पहले बिजली, पानी व सड़क जैसी कोई सुविधा नहीं थी उसके बावजूद भी सैकड़ों भक्त मंदिर में शीश नवाजा करते थे। मंदिर कमेटी की मदद से मंदिर में बिजली व पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है तथा इस वर्ष पंचायत ने सड़क भी बना दी है। जिससे अब श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचना आसान हो गया है। केंद्रीय हाटी समिति के कोषाध्यक्ष अतर नेगी, तिलौधार यूनिट के अध्यक्ष सुरजन सिंह, ओपी चौहान, लायक राम शास्त्री, गुमान वर्मा, शिवानंद शर्मा, गौपाल ठाकुर, प्रदीप तोमर आदि ने बताया की नवमी के उपलक्ष पर हाटी समिति ने भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

5- पाँवटा साहिब में निकली भव्य भगवा वाहन शोभा यात्रा।

श्री राम नवमी के शुभ महोत्सव पर विश्व हिन्दू परिषद् की युवाशक्ति बजरंग दल एवं समस्त सनातनी हिन्दू युवाओं द्वारा भव्य भगवा वाहन रैली शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रदेश के प्रान्त मठ-मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी एवं विहिप जिला सिरमौर के मंत्री विभोर कुमार का सानिध्य सभी बजरंगी कार्यकर्ताओं को मिला। इस शोभायात्रा में जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों बजरंग दल कार्यकर्ताओं सहित सनातनी हिन्दू युवाओं सहित असंख्य वाहन दो पहिया, चार पहिया भी सम्मिलित रहे। इस शोभायात्रा में विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल के हिमाचल प्रदेश के प्रदेश स्तर एवं जिला स्तर के पदाधिकारी भी मुख्य रूप से सम्मिलित रहे। भगवा वाहन रैली शोभा यात्रा सर्वप्रथम प्रस्थान प्रातः 10:00 श्री गुरु गौरखनाथ मन्दिर खोड़ों वाला से प्रारंभ होकर 11:30 बजे मध्य स्थल हरिपुर टोहना मैदान पहुंची। वहां से प्रखण्ड के सभी क्षेत्र से एकत्र हुए कार्यकर्ता एवं वाहन इस भगवा वाहन रैली शोभायात्रा में सम्मिलित होकर गांव भूंगरणी, गांव बहड़ेवाला, गांव शुभखेड़ा, कांग्रेस चौक से होते हुए विश्वकर्मा जी चौक एवं गीता भवन चौक से पांवटा साहिब बाजार से होते हुए बद्रीपुर चौक से श्री महादेव चौक परिक्रमा कर पुनः भगवा वाहन रैली शोभा यात्रा वापिस हुई एवं विश्वकर्मा चौक, देवी नगर, रामपुर घाट, मानपुर देवड़ा से होती हुई अपने गंतव्य स्थान पर वापिस पहुंची। इस भव्य भगवा वाहन रैली शोभायात्रा में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मठ-मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी, विहिप जिला सिरमौर

मंत्री विभोर कुमार, जिला सत्संग प्रमुख किरण शर्मा, जिला सह संयोजक बजरंग दल अंकित पांडेय, लीगल सेल संयोजक अधिवक्ता नरेश चौधरी, विहिप पांवटा साहिब प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेश चौधरी, कार्यध्यक्ष सुशील तोमर, प्रखण्ड संयोजक बजरंग दल रिंकू चौधरी, प्रखण्ड सह संयोजक संदीप चौहान, सह संयोजक अशोक चौधरी, प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख जसवीर चौधरी, पंचायत संयोजक साहिल गुप्ता, सप्ताहिक मिलन प्रमुख अरुण चौहान, ग्राम मठ-मन्दिर प्रमुख अजय कुमार, ग्राम मंत्री सोहन सिंह, ग्राम संयोजक सुनील कुमार, ग्राम संयोजक रोहित कुमार, साप्ताहिक मिलन प्रमुख कुलदीप, विहिप गौरक्षा प्रमुख संजय कुमार, बजरंग दल गौरक्षा प्रमुख अंकित चौहान, सह प्रमुख अर्जुन कुमार, अखाड़ा प्रमुख शिवम चौहान, पंचायत संयोजक रविंद्र चौहान, सह संयोजक निखिल चौहान, शुभम चौहान, अमर कुमार, विजय चौधरी, यश चौधरी, बलजीत सिंह, अरुण कुमार, सुशील कुमार, अनीश कुमार, सनी, प्रतीक कुमार सहित विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल एवं सैकड़ों राष्ट्रभक्त, रामभक्त सनातनी हिन्दू युवाओं ने भाग लिया।

6- शिलाई: सुनील चौहान को कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी की कमान।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शिलाई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी ने अपनी सक्रियता तेज कर दी है। इसी के मद्देनजर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में कार्यकारणी का विस्तार किया गया है। इसमे शिलाई के बड़वास गांग के तेजतर्रार युवा नेता सुनील चौहान को शिलाई ब्लॉक कांग्रेस में महासचिव व मीडिया प्रभारी की जिम्मेवारी मिली है। दरअसल, चुनाव को देखते हुए शिलाई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीता राम शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह व शिलाई के विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष ठाकुर हर्षवर्धन चौहान से सलाह मशविरा कर शिलाई ब्लॉक कांग्रेस की अतिरिक्त कार्यकारणी को मंजूरी दी है। जिसमे युवा नेता सुनील चौहान को महासचिव व मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। उनके साथ शिलाई ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष पद पर रामलाल चौहान (बड़वास), मदन शर्मा (देवथल), रणजीत सिंह चौहान (सतोन), बस्ती राम शर्मा (द्राविल), धर्म पाल (पंजोड), कुंदन सिंह (नैनीधार), गुमान सिंह शर्मा (जरवा), गुलाब सिंह

(पोटा मानल) के नाम है। ब्लॉक कांग्रेस महासचिव पद पर तोता राम शर्मा (क्याना), प्रकाश चौहान (पश्मी), राम लाल चौहान (कांडो पोका), सुरेंदर शर्मा ( रोहना), सुमित्रा देवी (पाब मानल), धंगू राम पुंडीर ( कांडो भटनोल), अमर सिंह धीमान (गवाली) आत्मा राम शर्मा (जरवा) के नाम शामिल है। इसी तरह सचिव पद पर अनन्त राम (जरवा), मदन सिंह (चढ़ेउ), चरण सिंह चौहान ( कांडो), जगदीश चौहान (कोटा पाब), वीरेंदर सिंह (बागना), ज्ञान शर्मा (नाया पंजोड), भगत सिंह चौहान (शिल्ली क्यारी), ओम प्रकाश ठाकुर (ढांग रोहाना), अत्तर शर्मा (द्राविल), सुभाष शर्मा (बोहल), विक्रम छाजटा (डाहर), गोपाल पोजटा (पनोग) और धर्म सिंह (रास्त) को जिम्मेवारी दी गई। इन्होंने प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, शिलाई के विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष ठाकुर हर्षवर्धन चौहान व शिलाई ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष सीता राम शर्मा सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट किया है और कहा जो हमे जिम्मेवारी मिली उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे।

7- हिमाचली लोकगायक दिलीप सिरमौरी युवाओं को कर रहे मतदान को जागरूक।

निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के जिला आइकॉन हिमाचली लोक गायक दिलीप सिरमौरी युवाओं को गीत-संगीत तथा व्यंगात्मक तथ्यों के माध्यम से मतदान हेतु जागरूक कर रहे हैं। पाँवटा साहिब कॉलेज के बाद मंगलवार को गिरिपार क्षेत्र के भरली कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित हुआ। निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकरी एवं उपमंडल अधिकारी (ना) पांवटा साहिब विवेक महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि

विधानसभा क्षेत्र-58 पांवटा साहिब में मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय परिसर भरली में युवा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। विवेक महाजन ने बताया कि कार्यक्रम में युवा मतदाताओं ने बढ़-चढ कर भाग लिया।  मतदाताओं को इस कार्यक्रम के माध्यम से दिलीप सिरमौरी द्वारा चुनाव सम्बंधित विभिन विषयों पर जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर निर्वाचन कानूनगो मदन लाल, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय भरली टी.एस. चौहान, प्रवक्ता सुशील तोमर, स्वीप नोडल अधिकारी जीवन जोशी मौजूद रहे।

8- त्रिलोकपुर में विजय दशमी पर 14000 श्रद्धालुओं ने माता बालासुन्दरी के दर्शन।

सिरमौर जिला के त्रिलोकपुर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बाला सुन्दरी मन्दिर में आज लगभग  14000 श्रद्धालुओं ने माता के

दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उपायुक्त एवं आयुक्त त्रिलोकपुर मंदिर न्यास राम कुमार गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि विजय दशमी के अवसर पर माता को 7 लाख 05 हजार 288 रूपये की नकद राशि, 3 ग्राम सोना और 1472 ग्राम चाँदी श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।

(हिमाचल)

1- विजयादशमी पर पीएम की हिमाचल को बड़ी सौगातें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विजयादशमी के मौके पर हिमाचल प्रदेश को 3,650 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम ने बिलासपुर में 1,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने एम्स का लोकार्पण किया। इस अस्पताल की आधारशिला पीएम मोदी ने ही वर्ष 2017 में रखी थी। मोदी ने 1,611 करोड़ के अन्य विकास कार्यों के उद्घाटन और अन्य शिलान्यास भी किए। पीएम ने बिलासपुर में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला का उद्घाटन किया। वहीं, बद्दी मेडिकल डिवाइस पार्क और भारतमाला परियोजना के तहत पिंजौर से नालागढ़ के बीच बनने वाले 31 किलोमीटर लंबे फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग का बिलासपुर से ही वर्चुअल शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने

बिलासपुर के लुहणू में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को विजयादशमी के अवसर पर अनंत शुभकामनाएं। ये पावन पर्व हर बुराई से पार पाते हुए, अमृत काल में जिन 'पंच प्राणों' का संकल्प देश ने लिया है, उन पर चलने के लिए नई ऊर्जा देगा। मेरा सौभाग्य है कि विजयादशमी पर हिमाचल प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर के हजारों करोड़ रुपये के प्रोजक्ट का उपहार देने का अवसर मिला है। बिलासपुर को आज शिक्षा और स्वास्थ्य का डबल उपहार मिला है। आज यह सब जो बना है यह आपके वोट की ताकत है। जो काम नीचे एक घंटे में होता है उसको पहाड़ों में करने में एक दिन लग जाता है। कोरोना की कठिनाई के बावजूद भी भारत सरकार का आरोग्य मंत्रालय और सीएम जयराम ठाकुर की टीम ने जो मिल कर काम किया आज एम्स मौजूद है और काम करने लग गया है।

2- हमारी सरकार जिस परियोजना का शिलान्यास करती है, उसका उद्घाटन भी करती है: मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार की पहचान है कि जिस परियोजना का शिलान्यास करती है, उसका उद्घाटन भी करती है। आज हिमाचल में सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी है, आईआईटी, आईआईआईटी और आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी हैं। देश में मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य का सबसे बड़ा संस्थान, एम्स भी अब बिलासपुर की शान बढ़ा रहा है।   2014 तक हिमाचल में अंडर और पोस्ट ग्रेजुएट मिलाकर सिर्फ 500 विद्यार्थी पढ़ सकते थे पर आज ये संख्या 1200 से अधिक यानि दोगुने से भी ज्यादा हो चुकी है। एम्स से अनेकों विद्यार्थी हर साल डॉक्टर बनेंगे। जो हिमाचल पूरे देश में राष्ट्र रक्षा के वीरों के लिए जाना जाता है, वही हिमाचल अब इस एम्स के बाद, जीवन रक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है। इतना बड़ा देश, इतनी बड़ी जनसंख्या, हिमाचल तो मेरा छोटा सा राज्य है लेकिन यह वीरों की धरती है और मैंने यहां की रोटी खाई है। मुझे यहां का कर्ज भी चुकाना है और इसलिए चौथा मेडिकल डिवाइस पार्क कहां बन रहा है आपके और मेरे हिमाचल में। बल्क ड्रग्स पार्क्स के

लिए देश के जिन 3 राज्यों का चयन हुआ है, उनमें से एक हिमाचल है। मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए जिन 4 राज्यों को चुना गया है, उनमें से भी एक हिमाचल है। नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क का शिलान्यास इसी का हिस्सा है। हिमाचल का एक पक्ष और है, जिसमें यहां विकास की अनंत संभावनाएं छिपी हुई हैं। ये पक्ष है मेडिकल टूरिज्म का। यहां की आबो-हवा, यहां का वातावरण, यहां की जड़ी-बूटियां अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयुक्त हैं। हिमाचल अवसरों का प्रदेश है। यहां बिजली पैदा होती है, फल-सब्जी के लिए उपजाऊ जमीन है और रोजगार के अनंत अवसर देने वाला पर्यटन यहां पर है। आज मेडिकल टूरिज्म का दौर है। हिमाचल में मेडिकल टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। जब लोग विदेशों से उपचार कराने हिमाचल आएंगे तो आरोग्य होकर भी जाएंगे और यहां की खूबसूरत वादियां भी देखेंगे। हिमाचल के दोनों हाथों में लड्डू है।

3- प्रोटोकॉल तोड़कर भीड़ के बीच भगवान रघुनाथ के रथ के पास जा पहुंचे मोदी।

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा देखने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में हजारों लोगों की भीड़ के बीच भगवान रघुनाथ के रथ के पास जा पहुंचे। इस दौरान ढालपुर मैदान में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने वाले देवता धूमल नाग ने भीड़ को नियंत्रित किया और किसी को भी पीएम मोदी के करीब नहीं जाने दिया। यह नजारा देखने लायक था। प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान रघुनाथ के आगे शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान रघुनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए रघुनाथ के रथ के पास पहुंचे। भगवान रघुनाथ के आगे नतमस्तक हुए पीएम ने माथा टेका। भगवान रघुनाथ की ओर से पीएम मोदी को फूलों की माला, दुपट्टा और प्रसाद भेंट किया गया।


भगवान रघुनाथ की रथयात्रा के साथ अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा शुरू हो गया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कुल्लू दशहरा के साक्षी बने। कुल्लू दशहरा के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री आए। भगवान रघुनाथ के आगे नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया। रघुनाथ के आगे सात मिनट, मंच से 10 मिनट तक दोनों हाथ जोड़कर रथ यात्रा निहारते रहे। रथ मैदान में सैंकड़ों देवताओं, हजारों लोगों की भीड़ के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 51 मिनट तक रुके।

4- सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर सीएम जयराम ठाकुर की सराहना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर सीएम जयराम ठाकुर की सराहना की। पीएम ने कहा कि देश में हिमाचल पहला राज्य है जिसने ड्रोन नीति बनाई। आने वाले समय में इसका लोग बहुत लाभ उठाएंगे। आलू, फल ड्रोन से उठाकर बड़ी मंडी में पहुंचा सकते हैं। प्रदेश की सभी परियोजनाओं के

लिए लोगों को एक बार फिर बधाई। पीएम मोदी ने भारत माता की जय के नारे लगाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क में सिर्फ तीन राज्य हैं और उसमें हिमाचल को चुना गया है। हिमाचल वीरों की धरती है, मैंने यहां की रोटी खाई है, मुझे यहां का कर्ज चुकाना है। आज मेडिकल टूरिज्म का दौर है। हिमाचल में मेडिकल टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। जब लोग विदेशों से उपचार कराने हिमाचल आएंगे तो आरोग्य होकर भी जाएंगे और यहां की खूबसूरत वादियां भी देखेंगे।  

5- प्रधानमंत्री ने रणसिंघा फूंक कर चुनावी विजयी का किया शंखनाद।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बिलासपुर के लुहणू मैदान में रणसिंघा फूंक कर चुनावी विजयी का शंखनाद कर दिया। मोदी ने संबोधन में भी कहा कि विजयादशमी पर रणसिंघा फूंकने का मौका मिला है अब तो विजय निश्‍चित है। रणसिंघा एक पारंपरिक वायु वाद्य यंत्र है। वर्तमान में इसका प्रयोग सामाजिक व धार्मिक समारोह के शुभारंभ पर होता है। यह देवी-देवताओं का मुख्य वाद्य यंत्र है।

रियासतकाल के समय में इसका प्रयोग युद्ध क्षेत्र में रणभेरी के लिए होता था। चुनाव चाहे बड़ा हो या फिर छोटा राजनीतिक दलों के लिए किसी युद्ध से कम नहीं होता है। प्रदेश विधानसभा के चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। रणसिंघा बनाने में एक कुशल कारीगर को 10 से 12 दिन का समय लगता है। एक जोड़ी बनाने में पांच से छह किलो पीतल का प्रयोग होता है। यह छिद्र वाली दो मुड़ी हुई पीतल की नलियों से बनता है। कीप के आकार का मुख होता है। लंबवत स्थिति में पकड़कर बजाया जाता है। इसे बजाने के लिए विशेष कला चाहिए।

6- मोदी सरकार ने देश को गुलामी की मानसिकता से निकाला बाहर: अनुराग 

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश को गुलामी की मानसिकता से बाहर निकाल, आत्मनिर्भर बनाया है। आज दुनिया भारत की तरफ देख रहा है। कांग्रेस जो काम 60 साल मेंं नहीं कर पाई, मोदी सरकार ने आठ साल मेंं कर दिखाया है। देश आज रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना है। दुनिया के कई देशों में भारत से हेलीकाप्टर व अन्य हथियार खरीदने की होड़ लगी हुई है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी के कुशल नेतृत्व में देश ने दुनिया को दवाई व वैक्सीन देने का काम

किया है। खेल क्षेत्र में सराहनीय प्रयास हुए हैं। आज देश के खिलाड़ी हर स्पर्धा में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे हैं। मोदी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन योजना का वादा पूरा किया। किसानों को सस्ती दर पर खाद, बीज व कीटनाशक दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। बिलासपुर जल्द रेल सेवा से जुड़ेगा। फोरलेन का काम भी अंतिम चरण है। विजयदशमी के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे घर हिमाचल को चुना। एम्स का निर्माण कार्य रिकार्ड समय में पूरा हुआ है। प्रदेश की जनता को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दिल्ली व चंडीगढ़ के चक्कर नहीं काटना पड़ेंगे।

7- 'एम्स', पहाड़ के मुश्किल जीवन में साबित होगा मील का पत्थर।

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बना अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान 'एम्स', पहाड़ के मुश्किल जीवन में मील का पत्थर साबित होगा। पहाड़, जंगल, बर्फ और नदी नालों से भरपूर इस प्रदेश के लोगों के लिए यह एम्स किसी देवदूत से कम नहीं होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को एम्स का उद्घाटन किया है। अभी तक हिमाचल प्रदेश के लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दिल्ली और चंडीगढ़ के चिकित्सा संस्थानों में जाना पड़ता था। वहां तक पहुंचने में समय भी लगता था और पैसे भी खर्च होते थे। खासतौर पर, प्रदेश के रिमोट क्षेत्र जैसे केलांग, किन्नौर, चंबा व लाहौल स्पीति आदि इलाकों के लोगों के लिए बिलासपुर एम्स किसी वरदान से कम नहीं होगा। बिलासपुर एम्स में 'ड्रोन' और 'हेलीकॉप्टर' जैसी सुविधा, दूरवर्ती क्षेत्रों के मरीजों की राह आसान करेगी। डॉ. वीर सिंह के मुताबिक, एम्स परिसर में ही स्थायी हेलीपैड तैयार किया गया है। आपात स्थिति में इसकी मदद से मरीजों को एम्स तक लाया जाएगा। इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार ने विशेष योजना तैयार की है। जिला प्रशासन के अनुरोध पर गंभीर स्थिति वाले मरीजों को एम्स लाने के लिए हेली की मदद लेंगे। एयर एंबुलेंस से उन लोगों की राह आसान हो जाएगी, जो दूर दराज के इलाकों में रहते हैं। खासतौर से ऐसे इलाके, जहां बर्फ पड़ने की वजह से हर समय यातायात के साधन मिलना संभव नहीं हो पाता। ऐसे क्षेत्रों के लोगों के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा रहेगी। एम्स में 750 बिस्तर वाला अस्पताल होगा। लगभग दो दर्जन सुपर स्पेशियलिटी विभाग शुरू किए जा रहे हैं। कुछ वर्षों के बाद यहां के एम्स की सुविधाओं का विस्तार इतना अधिक हो जाएगा कि आसपास के राज्यों के मरीज भी बिलासपुर एम्स में आने लगेंगे। मरीजों को वैश्विक स्तर की स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। चिकित्सा क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बेहतर इस्तेमाल होगा।

8- कांग्रेस की प्रतिक्रिया: एम्स को कांग्रेस सरकार ने उपलब्ध करवाई भूमि: प्रतिभा

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए वर्ष 2017 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने भूमि व अधोसंरचना उपलब्ध करवा कर महत्वपूर्ण कदम उठाया था। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का सपना था कि प्रदेश में इस संस्थान की स्थापना हो। यह सपना आज साकार हुआ है। प्रदेशाध्यक्ष ने बुधवार को यहां कहा कि प्रदेश में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की सोच भी

वीरभद्र सिंह की थी। इस कॉलेज के खुलने से प्रदेश में युवाओं को हाइड्रो इंजीनियरिंग करने में लाभ होगा। भाजपा अब प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले इन योजनाओं से राजनीतिक लाभ लेने की फिराक में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में अपने पुराने संस्मरणों को याद तो किया, पर प्रदेश के लोगों से पूर्व में किए अपने वादों पर कुछ नहीं बोले। यह प्रदेश के साथ बड़ा धोखा है। 
वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अल्का लांबा ने बुधवार को ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला है। हिमाचल कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि मोदी जी इतनी भी क्या हड़बड़ी थी। माना कि चुनावी माहौल है, लेकिन कम से कम वेबसाइट तो पूरी तैयार होने देते। बिना पड़ताल किए अधूरे एम्स का उद्घाटन करने निकल पड़े। यहां पेशेंट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की कोई सुविधा नहीं दिख रही है। जब तक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा नहीं होगी, तब तक क्या मरीज पहाड़ से उतर कर अपना नंबर लगाने जाएगा।

9- राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची।

राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नौ प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के प्रमुख रुमित सिंह ठाकुर की ओर से जारी सूची के अनुसार चुराह विधानसभा क्षेत्र से नर सिंह,

डलहौजी से अशोक कुमार बकारिया, फतेहपुर से बलवान सिंह पठानिया, सुंदरनगर मनीष ठाकुर, मंडी संजय कुमार, घुमारवीं योगेश ठाकुर, श्री नयनादेवी से जगदीप कुमार और पच्छाद से सुशील कुमार भृगु को पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है। रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि विजयादशमी के पावन पर्व पर पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है।

10- सीएम का OPS पर आया नया बयान...

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने OPS मामले पर बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार कर्मचारियों के ओपीएस के मुद्दे पर गंभीर है। प्रदेश सरकार इस मुद्दे को केंद्र सरकार के माध्यम से सुलझाना चाहती है। इस मसले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया गया है। उन्होंने कहा कि जिन कांग्रेस शासित राज्यों ने ओपीएस को लागू करने की घोषणा की है, वहां व्यवहारिक रूप से ओपीएस को लागू नहीं किया गया है। कांग्रेस ओपीएस के मुद्दे पर राजनीति कर रही है। पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले मुख्‍यमंत्री ने यह बयान देकर नई चर्चा शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने पिछले कल बिलासपुर सर्किट हाउस में कहा कि कांग्रेस में न तो राष्ट्रीय स्तर पर कोई नेतृत्व बचा है और न ही

प्रदेश में, इनका पूरी तरह से बिखराव हो गया है। हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आशीर्वाद से विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में पांच हजार किलोमीटर सड़कों का जाल बिछा है, जबकि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में यह आंकडा चार हजार किलोमीटर था। इसके अलावा बिलासपुर में 14 सौ करोड़ रुपये से एम्स, हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज बंदला सहित अन्य कई परियोजनाएं सिरे चढी हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी बुरी तरह हांफ चुकी है, जिसका अब न तो नेता यहां आ रहा है और न ही वह लोग दिखाई दे रहे हैं जिन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी। उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा में टिकट मांगने का अधिकार सबको है, लेकिन किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी।

11- खेल-कूद: कबड्डी में चंबा ने पराजित किया कुल्लू।

पाँवटा साहिब के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कन्या) एं चल रही अंडर-14 छात्र वर्ग की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन वालीबॉल, कबड्डी, खो-खो और बेडमिंटन के मुकाबले आयोजित हुए। शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी चंचल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे दिन वॉलीबॉल का पहला मुकाबला सोलन और बिलासपुर के बीच खेला गया जिसमें में सोलन ने बिलासपुर को 2-1 से हराया। दूसरा मुकाबला शिमला और सिरमौर के बीच खेला गया जिसमें शिमला ने सिरमौर को 2-0 से पराजित किया। तीसरा मुकाबला मंडी और कांगड़ा के बीच खेला गया जिसमें मंडी ने कांगड़ा ने 2-0 से जीत दर्ज की। इसी तरह चौथा मुकाबला चंबा और लाहौल स्पीति के बीच खेला गया, जिसमें चंबा ने लाहौल स्पीति को 2-0 से हराया। पांचवां मुकाबला उन्ना और बिलासपुर के बीच खेला गया जिसमें  उन्ना ने बिलासपुर को 2-0 से हराया। छठा मुकाबला सिरमौर और हमीरपुर के बीच खेला गया जिसमें सिरमौर ने हमीरपुर को 2-0 से पराजित किया। सातवां मुकाबला

मंडी और कुल्लू के बीच खेला गया जिसमें मंडी ने कुल्लू को 2-0 से हराया। कबड्डी का पहला मुकाबला सोलन और शिमला के बीच खेला गया जिसमें सोलन ने शिमला को 26 अंको से हराया। दूसरा मुकाबला बिलासपुर और ऊना के बीच खेला गया जिसमें बिलासपुर ने ऊना को 6 अंक से हराया। तीसरा मुकाबला हमीरपुर और किन्नौर के बीच खेला गया जिसमें हमीरपुर ने किन्नौर को 2 अंकों से पराजित किया। इसी तरह चौथा मुकाबला चंबा और कुल्लू के बीच खेला गया जिसमें चंबा में कुल्लू को से 24 अंकों से हराया। खो खो का पहला मुकाबला शिमला और ऊना के बीच खेला गया जिसमें शिमला विजेता रहा। दूसरा मुकाबला हमीरपुर और लाहौल स्पीति के बीच खेला गया जिसमें हमीरपुर विजेता रहा। तीसरा मुकाबला बिलासपुर और किन्नौर के बीच खेला गया जिसमें बिलासपुर विजेता रहा। चौथा मुकाबला सिरमौर और सोलन के बीच खेला गया जिसमें सोलन विजेता रहा। पांचवां मुकाबला मंडी और हमीरपुर के बीच खेला गया जिसमें मंडी विजेता रहा। इसी प्रकार बैडमिंटन का पहला मुकाबला ऊना और शिमला के बीच खेला गया जिसमें 3 अंक से विजेता रहा। दूसरा मुकाबला सोलन और बिलासपुर के बीच खेला गया जिसमें बिलासपुर 11 अंक से विजेता रहा। तीसरा मुकाबला सिरमौर और हमीरपुर के बीच खेला गया इसमें सिरमौर 4 अंक से विजेता रहा। चौथा मुकाबला मंडी और किन्नौर के बीच खेला गया जिसमें मंडी 14 अंक से विजेता रहा। इस मौके पर शिक्षा विभाग की तरफ से सहायक निदेशक खेल अतुल कटोच, शशिकांत शर्मा प्रदीप शर्मा, 12 जिलों के खेल प्रभारी व उनके सहयोगी शारीरिक शिक्षक जगदीश ठाकुर, दीपक सैनी, संजय कुमार, सिपन कुमार, सुभाष सोनी जिला खेल प्रभारी शिमला, जिला खेल प्रभारी सिरमौर सीता कुमारी, वीर सिंह विक्रांत कुमार आदि भी मौजूद रहे। 

सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-