पुलिस थाना होगा शिफ्ट....... 05 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

पुलिस थाना होगा शिफ्ट.......  05 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
बिलासपुर: एम्स की ओपीडी का शुभारंभ पर जनता का अभिवादन करते भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और अन्य।

पुलिस थाना होगा शिफ्ट.......

05 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा

एम्स ओपीडी शुरू, जून 2022 का टारगेट, राज्य को अमूल्य उपहार, मील का पत्थर, PM की सूझबूझ, शत प्रतिशत टीकाकरण, मांगो पर कमेटी, पंचायतों मे घपला, नड्डा का घेराव, रन फाॅर हिमाचल, सीधा प्रसारण, फ्रंटलाईन वारियर्स को सम्मान, दिल्ली मे हिमाचल का हक और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- सिरमौर के 5 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन पर हजारों लोगों ने देखा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण।

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने तथा देशभर में प्रथम आने की उपलब्धि पर आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका सीधा प्रसारण जिला सिरमौर में 5 स्थानों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला के हज़ारों लोगों ने देखा। उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने पुलिस अधिक्षक ओमापति जमवाल व अन्य अधिकारियों सहित इस कार्यक्रम को

उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी रूम से देखा। उन्होंने इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव सहगल तथा जिला निगरानी अधिकारी (कोविड) डॉ विनोद सांगल को सम्मानित भी किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण राजगढ़ के अंबेडकर भवन में दिखाया गया जिसमें विधायक पच्छाद रीना कश्यप मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने इस अवार पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीयों और आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। पांवटा साहिब की ज्ञान चंद धर्मशाला में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया जहां तहसिलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय देओल ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। इसी प्रकार, सराहां के पंचायत जंज घर में

इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया जहां उपमण्डल दण्डाधिकारी डॉ शशांक गुप्ता तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। संगडाह के राजकीय महाविद्यालय के हाल में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया जिसमें उपमण्डल दण्डाधिकारी डॉ विक्रम नेगी ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।

2- डॉ बिंदल ने अधिकारियों और कर्मचारियों को किया सम्मानित।

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने तथा देशभर में प्रथम आने की उपलब्धि पर आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका सीधा प्रसारण डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित विधायक नाहन डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद हिमाचल प्रदेश ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने पहले भी वैक्सीन की पहली डोज का शत प्रतिशत लक्ष्य देश में सबसे पहले हासिल किया था और अब दूसरी डोज का लक्ष्य भी शत प्रतिशत सबसे पहले हासिल किया है। डॉ बिंदल ने कहा कि जिला के धगेड़ा चिकित्सा खण्ड ने वैक्सीन की दूसरी डोज के 85905 के लक्ष्य को पार करते हुए 99645 लोगों को वैक्सीन लगा कर 116 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल किया है जिसके लिए खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ मोनिशा अग्रवाल और उनकी पूरी टीम

बधाई की पात्र है। इस अवसर पर डॉ राजीव बिंदल ने कोरोना काल एवं वैक्सिनेशन कार्य में बेहतरीन सेवाएँ देने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जिसमें उपमंडल दंडाधिकारी नाहन राजनेश कुमार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी धगेड़ा डॉक्टर मोनिशा अग्रवाल सहित 10 डॉक्टर, 3 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, 16 स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 101 आशा कार्यकर्ता और खण्ड चिकित्सा अधिकारी धगेड़ा के स्टाफ के सदस्य शामिल रहे। इस अवसर पर उपमंडल दंडाधिकारी नाहन राजनेश कुमार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी धगेड़ा डॉक्टर मोनिशा अग्रवाल, जिला अध्यक्ष भाजपा विनय गुप्ता, अध्यक्ष नगर परिषद नाहन श्यामा पुण्डीर के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

3- एम्स बिलासपुर OPD शुभारंभ कार्यक्रम का पांवटा में सीधा प्रसारण।

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने तथा देशभर में प्रथम आने की उपलब्धि पर आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, सांसद राज्य सभा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर की OPD का शुभारंभ भी किया।जिसका सीधा प्रसारण प्रदेश के अन्य सभी जिलों के साथ जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की ज्ञान चंद धर्मशाला में बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया। हिमाचल प्रदेश वैक्सीन का लक्ष्य पूरा कर देश में पहला स्थान प्राप्त कर चुका है जिसके बाद रविवार को पांवटा साहिब में आशा कार्यकर्ताओं सहित डाक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का लक्ष्य पूरा करने पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य पूरा करना कोई आसान कार्य नहीं था बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मियों सहित आशा कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिस के फलस्वरूप यह सम्भव हो सका। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय देओल ने कहा कि राजपुरा स्वास्थ्य खंड में कोरोना वैक्सीन का लक्ष्य पूरा करने में सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने जबरदस्त भूमिका निभाई, जिसके बाद आज उन्हें सरकार की ओर से सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों  विशेष तौर पर आशा कार्यकर्ताओं का

धन्यवाद किया जिनके बिना यह लक्ष्य पूरा करना असम्भव था। उन्होंने कहा कि  बिना टीम वर्क वैक्सीन लक्ष्य पूरा करना आसान नहीं था। उन्होंने कहा कोरोना वायरस के खतरे के बीच जिस अदम्य साहस और उत्साह से स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर, हैल्थ वर्कर्स और आशा कार्यकर्ताओं ने काम किया है वह हमेशा स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खंड में 1 लाख 47 हजार का लक्ष्य रखा गया था जिससे आगे बढ़ कर यहां 1 लाख 60 हजार का लक्ष्य पूरा किया गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने में जमीनी स्तर पर कार्यरत 20 डॉक्टर, 89 हैल्थ वर्कर्स, 229 आशा कार्यकर्ता तथा अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान नप उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, नायब तहसीलदार रणजीत सिंह बेदी भी मौजूद रहे।

4- दिल्ली मे फिर हिमाचल के किसानों की आवाज बने नौटी। 

भारतीय किसान युनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी दिल्ली मे संयुक्त किसान मोर्चा के समक्ष हिमाचल के किसानों की आवाज को सशक्त रूप से उठाया है। मोर्चा की एक अति महत्वपूर्ण मीटिंग में हिमाचल प्रदेश से भी किसानों का जत्था शामिल हुआ। इस जत्थे की अगुवाई कर रहे भाकियु हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी ने दिल्ली मोर्चे पर हुई बैठक मे भाग लेकर सरकार से होने जा रही वार्ता में हिमाचल के मुद्दे भी रखे ताकि उनको भी बातचीत के एजेंडे में डाला जा सके। इसमें मुख्य रूप से सेब, टमाटर, मक्की, अदरक और लहसुन आदि को समर्थन मूल्य दिलवाना

शामिल है। भाकियु हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीते दिवस केंद्रीय संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक मे हिमाचल के किसानों का भी पक्ष मजबूती से रखा गया। हिमाचल मे पैदा होने वाले फल व सब्जियों को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की मांग बातचीत के एजेंडे मे रखने की पैरवी की गई। उम्मीद है कि यह मांगे एजेंडे मे शामिल होगी और हिमाचल के किसानों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले हिमाचल के किसानों ने भाकियु के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत को हिमाचली टोपी और सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्हे पता चला कि राकेश टिकैत पिछले चार पांच दिनों से हिमाचली टोपी पहने हुए है। जो उनके हिमाचल प्रेम को भी दर्शाता है। उम्मीद है कि हिमाचल के किसानों की मांगे भी एजेंडे मे डलकर पूरी होगी। 

5- सड़क ठीक करवाओ वरना होगा ऑफिस का घेराव।

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की कांटी मशवा पंचायत के मशवा नवयुवक मंडल ने भगवान परशुराम मंदिर परिसर में मानल-कांटी मशवा सड़क की खस्ताहाल को लेकर बैठक की जिसमे सड़क की हालत न सुधारे जाने पर विभाग के खिलाफ रोश प्रकट किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि एक सप्ताह के भीतर लोक निर्माण विभाग ने सड़क को ठीक नहीं किया तो सतौन में स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय का घेराव किया जायेगा। रविवार को नवयुवक मंडल मशवा ने भगवान परशुराम मंदिर परिसर में अध्यक्ष अजय कंवर की अध्यक्षता में बैठक की गई। नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अजय कंवर, देवेन्द्र कंवर, अमित कंवर, जगदीश शर्मा, मनोज कंवर,

सतीश कंवर, यशपाल कंवर, सुमित कंवर, करण कंवर, रोशन कंवर, अरूण कंवर, रामेश्वर कंवर, विक्रांत कंवर, महेंद्र कंवर, सुनील कंवर, विनोद कंवर, जयसिंह, कुलदीप कंवर, अनिल कंवर, रमन कंवर, विशाल कंवर आदि ने बताया कि मानल-कांटी मशवा सड़क पिछले 6 महिने से खस्ताहाल है। उन्होंने बताया कि इस बारें में कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर चुके है। लेकिन लोक निर्माण के अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। युवाओं ने बताया कि सड़क की हालत बहुत खस्ता है तथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। युवाओं ने लोक निर्माण विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विभाग ने एक सप्ताह में सड़क को ठीक नहीं किया तो ग्रामीण सतौन में स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे। जिसके लिए लोक निर्माण विभाग जिम्मेवार होगा।

6- सरकार बदलते ही पुरूवाला से शिफ्ट होगा पुलिस थाना: किरनेश

पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनते ही पुरूवाला पुलिस थाना शिफ्ट कर दिया जाएगा। वह गिरिपार क्षेत्र के नघेता मे बोल रहे थे। दरअसल, पांवटा साहिब विधानसभा के अंतर्गत ग्राम नघेता में कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन सरकारी विद्यालय मैदान में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग उपस्थित रहे। आयोजन की शुरुआत में जनता द्वारा चौधरी किरनेश जंग का फूल मालाओं से जोरदार भव्य स्वागत किया। स्वागत के दौरान चौधरी किरनेश जंग के समर्थन में नारेबाजी की गई साथ ही युवाओं व ग्रामीणों ने नाटी डाल कर मौहोल खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम शुरू करते हुए एनएसयूआई के छात्रों द्वारा बैज लगा कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा नाटी, पंजाबी डांस, हरियाणा के गानों पर डांस कर प्रस्तुति दी। प्रस्तुति के बाद विभिन्न नए पुराने कांग्रेस कार्यकर्ताओं

का सम्मान टोपी व शॉल देकर किया गया। सम्मान समारोह के बाद मुख्य अतिथि चौधरी किरनेश जंग ने सभी को बूढ़ी दीवाली की बधाई देकर संबोधन शुरू किया एवं अपने संबोधन में कांग्रेस के कार्यकाल में किए गए अनेकों विकास कार्यो से अवगत करवाया। साथ ही पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा दिए गए भरली कॉलेज के लिए पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का धन्यवाद किया। संबोधन में आंजभोज की बड़ी मांग को स्वीकार करते हुए मंच से चौधरी किरनेश जंग ने कहा कि आने वाली कांग्रेस सरकार में पुरुवाला पुलिस थाना को उसके उचित स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा। मंच से चौधरी किरनेश जंग ने आगामी चुनावों के लिए कमर कस लेने का आवाहन जनता से किया एवं एकजुट रहने के लिए जनता से कहा एवं भरोसा दिलाया कि कांग्रेस सरकार आने पर कोई भी कसर जनता के विकास के लिए नही छोड़ी जाएगी। इस मौके पर पूर्व विधायक किरनेश जंग, मंडल अध्यक्ष, आंजभोज जॉन अध्यक्ष हृदयराम चौहान, संतराम चौहान, देवराज नेगी, सुमेर चंद, सुनीता प्रधान, राकेश प्रधान, मंडल सोशल मीडिया अध्यक्ष एडवोकेट विवेक धीमान, युवा कांग्रेस मंडल उपाध्यक्ष मोहब्बत अली, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष रजत भारद्वाज, तनुज, देवेंद्र, जग्गी लाला, प्रदीप, शेर सिंह, छज्जू राम, धनबीर, बलबीर, रंगीलाल, कल्याण सिंह, जीत सिंह, सिया राम, रमेश प्रधान, लक्की, आशीष, प्रीति, कृति, श्याम लाल, कुंदन सिंह, रूप सिंह, सुदेश, केहर सिंह, रामलाल, जगत सिंह, ललित, बालक राम, मुन्ना राम, मनीराम, संजय चौहान, महक शर्मा, शिवानी, नीति, अजय चौहान, गौरव, गरिमा चौहान, मीनाक्षी, सिमरन, विकास, विनीता आदि कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

क्राईम/एक्सीडेंट 

1- गाड़ी की तलाशी ली तो मिला ये प्रतिबंधित सामान, आरोपी गिरफ्तार।

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन मे पुलिस चौकी गुन्नूघाट की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति की कार से चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम गश्त के दौरान CMO ऑफिस नाहन के पास मौजूद थी तो पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक स्थानीय व्यक्ति संस्कृत कॉलेज के पास अपनी गाड़ी नंबर

HP18B 2449 में मादक पदार्थ लेकर बैठा हुआ है। जिस पर पुलिस टीम तुरन्त मौके पर पहुंची जहां पर उपरोक्त गाड़ी में एक व्यक्ति बैठा हुआ मिला। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त व्यक्ति से पूछताछ की उसकी गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी  के दौरान पुलिस टीम ने गाड़ी के डैशबोर्ड के अन्दर से 427 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सदर नाहन में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे 03 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगामी अन्वेषण जारी है। 

2- धोलाकुंआ मे दो कारों की जोरदार टक्कर।

पांवटा साहिब-नाहन एनएच पर धोलाकुंआ के समीप दो कारों की आपसी टक्कर मे चालक घायल हो गये हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनेश कुमार, निवासी कुनेर धमौन, पांवटा-साहिब ने पुलिस थाना माजरा में शिकायत दर्ज करवाई कि जब यह अपनी ड्युटी के लिए अपने घर से नाहन जा रहा था तो

समय करीब 9:30 बजे सुबह जब यह धौलाकुआ से थोड़ा आगे करोन्देवाली घाटी पर पहुँचा तो उसी समय इसके पीछे से एक सफेद रंग की कार तेज गति में आई और इसकी गाड़ी को ओवरटेक करते हुए सामने नाहन की तरफ से सही दिशा में आ रही नीले रंग की कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों कार सवारों को चोटें आई हैं। जिस पर आरोपी के कार चालक विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। एसपी सिरमौर ने मामले की पुष्टि की है। 

(हिमाचल)

1- एम्स ओपीडी शुभारंभ- नड्डा बोले; जून 2022 पूरा होगा बचा हुआ काम।

राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि आगामी छः महीनों के भीतर एम्स बिलासपुर को पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा और क्षेत्र के लोगों के साथ प्रदेश के लोगों को राज्य में ही अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। वे आज बिलासपुर में राज्य की लक्षित पात्र आबादी के शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के ऐतिहासिक अवसर पर कोविड टीकाकरण के अन्तर्गत कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। ईस दौरान जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि

दिल्ली से बाहर एम्स की स्थापना करना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक परिकल्पना थी, क्योंकि वर्ष 1960 में दिल्ली में पहला एम्स स्थापित किया गया था। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 22 एम्स स्थापित किए जा रहे हैं और यह सब प्रधानमंत्री के प्रयासों से सम्भव हो पाया है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान की आधारशिला प्रधानमंत्री द्वारा लगभग तीन वर्ष पहले रखी गई थी। इस संस्थान को एक वर्ष पूर्व पूरा कर लिया जाता, परन्तु कोरोना महामारी के कारण इस संस्थान के कार्य की गति प्रभावित हुई। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के ऊना जि़ला को पीजीआई चंडीगढ़ का 500 करोड़ रुपये का सैटेलाइट सेन्टर मिला है। राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अमेरिका जैसे उन्नत राष्ट्र भी इस महामारी से निपटने में विफल रहे हैं, जबकि 130 करोड़ आबादी वाला देश भारत, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर इस महामारी को रोकने में सफल हुआ है। उन्होंने कहा कि देश में अब तक 127 करोड़ टीकाकरण की खुराकें दी जा चुकी हैं और विश्व के लगभग 50 देशों को वैक्सीनेशन आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने इस महत्त्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने के लिए राज्य सरकार, चिकित्सकों, स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों और सभी अग्रिम पंक्ति के कर्मियांें को बधाई दी क्योंकि उनके समर्पण और प्रतिबद्धता के कारण ही हिमाचल, टीकाकरण में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सेवा जैसे क्षेत्रों में देश का अग्रणी राज्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सक्षम नेतृत्व के कारण यह सम्भव हो पाया है। उन्होंने कहा कि राज्य को देश का आदर्श राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने समर्पण भाव से कार्य किया है। उन्होंने भाजपा की सरकारों को प्रदेश के विकास का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि कोलडेम, अटल सुरंग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की देन है और उनकी सोच और सपने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा कर रहे हैं। इससे पहले सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य, रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा

युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने जिला बिलासपुर के एम्स कोठीपुरा में ओपीडी जनता को समर्पित की। एम्स बिलासपुर के डाॅ. कपिल शर्मा ने इस प्रतिष्ठित संस्थान की पहली ओपीडी मरीज जिला कुल्लू की रेखा का ईलाज भी किया। उन्होंने कोविड टीकाकरण में कार्यरत चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को इस अवसर पर सम्मानित किया।

2- एम्स हिमाचल को अमूल्य उपहार: मंडाविया 

केंद्रीय स्वास्थ्य, रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि एम्स वास्तव में राज्य को केंद्र सरकार का एक अमूल्य उपहार है। उन्होंने कहा कि विश्व ने देश की बौद्धिक ताकत को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि नासा में कार्यरत 10 वैज्ञानिकों में से लगभग तीन वैज्ञानिक भारतीय हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत देश की शक्ति को पहचाना और कोरोना वायरस के विरूद्ध स्वदेशी टीका विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि विश्व के 100 देशों को भारत में निर्मित एजिनोमाइसिन और रेमडेसीवीर जैसी दवाओं की आपूर्ति की गई। उन्होंने

कहा कि देश में 123 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज तैयार की गई है और अन्य देशों को भी इसका निर्यात किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपने वैज्ञानिकों, चिकित्सकों, उद्यमियों पर किए गए विश्वास के कारण ही यह सम्भव हो पाया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने शत प्रतिशत टीकाकरण के अद्वितीय गौरव को हासिल कर देश के अन्य राज्यों का मार्ग प्रशस्त किया है।

3- स्वास्थ्य क्षेत्र मे मील का पत्थर साबित होगा एम्स: मुख्यमंत्री

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह प्रदेश के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य क्षेत्र में सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने में एम्स बिलासपुर की ओपीडी सुविधा मील का पत्थर साबित होगी और हिमाचल प्रदेश ने कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के लोगों को यहां हर प्रकार की बीमारी का सुपर स्पेशियलिटी उपचार की सुविधा मिलेगी और बिलासपुर में स्थित एम्स से प्रदेश के लाखों लोगों को ही नहीं अपितु पड़ोसी राज्यों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे पहाड़ी राज्य को महत्त्व प्रदान कर एम्स का उपहार देने के लिए प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आभारी है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल को हमेशा अपना दूसरा घर माना है और लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप प्रदेश के विकास के लिए अपना पूर्ण आशीर्वाद प्रदान किया है। उन्हें इस ऐतिहासिक अवसर पर भाजपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने बिलासपुर में एम्स

की स्थापना का सपना संजोया था और आज उनके निरंतर प्रयासों द्वारा हम सब ने इस सपने को साकार किया है। यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि हिमाचल पुत्र जगत प्रकाश नड्डा विश्व की सबसे बड़े राजनैतिक दल का नेतृत्व कर रहे हैं और अनुराग सिंह ठाकुर मोदी सरकार में सबसे महत्त्वपूर्ण मंत्रालयों में से एक का कार्यभार संभाल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है क्योंकि प्रदेश ने लक्षित आयु वर्ग क कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया है। उन्होंने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश ने पात्र आबादी के कोविड टीकाकरण की पहली डोज के शत-प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य को हासिल करने में देश में पहला स्थान प्राप्त किया था और अब प्रदेश ने लक्षित पात्र आबादी को कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज के शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने टीकाकरण अभियान में पूर्ण सहयोग देने के लिए राज्य के लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों, स्वास्थ्य र्किर्मयों, आशा कार्यकर्ताओं ने इस टीकाकरण अभियान में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान प्रदान कर प्रदेश के लोगों को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा के बड़ा भंगाल और जिला कुल्लू के मलाणा गांव में हवाई सुविधा द्वारा वैक्सीन, चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध करवाकर लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया गया। जय राम ठाकुर ने कहा कि  कोरोना की सम्भावित तीसरीं लहर से निपटने के लिए प्रदेश पूरी तरह तैयार है। राज्य के अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता को 3,804 से बढ़ाकर 8,765 कर दिया गया है जिसकी क्षमता को बढ़ाकर 11,000 किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सभी महत्त्वपूर्ण कदम उठाए हैं और सभी जिलों में कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। प्रदेश के सभी जिलों के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों और संस्थानों में आरटीपीसीआर सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

4- प्रधानमंत्री के उचित निर्णय से महामारी पर पाया नियंत्रण: अनुराग

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 53.77 लाख से अधिक की लक्षित आबादी के दूसरी खुराक के शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री और राज्य की जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समयबद्ध और उचित निर्णय से देश ने इस महामारी पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाया है। उन्होंने कहा कि कोविड के आरम्भ में देश में एक भी पीपीई किट तैयार नहीं

किया जाता था और आज देश न केवल प्रतिदिन 15 लाख पीपीई किट तैयार कर रहा है, बल्कि कई अन्य देशों में इसका निर्यात भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी टीकें तैयार कर देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी छह वर्षों में एम्स बिलासपुर बनकर तैयार हो जाएगा और इस संस्थान में राज्य के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने टीके की शून्य प्रतिशत बर्बादी सुनिश्चित करने के लिए राज्य को बधाई दी।

5- शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर पहला राज्य बनना गौरव की बात: सैजल

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ राजीव सैजल ने इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य एंव राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केन्द्रीय स्वास्थ्य, रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और अन्य गणमान्य व्यक्यिों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य के सक्षम और प्रतिबद्ध नेतृत्व के कारण ही देश और राज्य इस महामारी से सफलतापूर्वक निपट पाए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य ने लक्षित पात्र आयु वर्ग के शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में देश का पहला राज्य होने का यह गौरव हासिल किया है। उन्होंने कहा कि तमाम बाधाओं के बावजूद राज्य ने यह उपलब्धि हासिल की है जिसकी प्रधानमंत्री ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पंचायती राज विभाग के माध्यम से विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया जिसके तहत हर घर का सर्वेक्षण कर पात्र व्यक्यिों की सूची तैयार

की गयी। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व बुजुर्ग व्यक्तियों का मोबाइल दल तथा घर-घर टीकाकरण के माध्यम से टीकाकरण सुनिश्चित किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य के दुर्गम क्षेत्रों और जनजातीय क्षेत्रों में पूर्ण टीकाकरण पहले पूरा किया गया और जिला किन्नौर सभी पात्र व्यस्कों को कोरोना की दूसरी खुराक देने वाला पूरे देश में पहला जिला बना। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों की सुविधा के लिए उनकी सुविधा के अनुसार और उनके कार्यस्थल पर जाकर भी टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित एक वृतचित्र भी दिखाया गया। एम्स के कार्य में प्रगति के संबंध में निदेशक एम्स एवं अन्य अधिकारियों द्वारा एक प्रेजेंटेशन भी दी गई।

ये रहे मौजूद-

इस मौके पर सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डाॅ. राम लाल मारकंडा, ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी, विधायक, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, विभिन्न बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, सचिव स्वास्थ्य अमिताभ अवस्थी, एम्स के अध्यक्ष प्रमोद गर्ग, एम्स बिलासपुर के निदेशक डाॅ. वीर सिंह नेगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

6- पुलिस कांस्टेबल की रिवाइज पे बैंड की मांग को लेकर पुलिस मुख्यालय ने किया कमेटी का गठन। 

हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल की रिवाइज पे बैंड की मांग को लेकर पुलिस मुख्यालय ने कमेटी का गठन किया है। आईजी सीटीएस आनंद प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी पुलिस कांस्टेबल की वेतन विसंगतियों और प्रदेश के अन्य विभागों में अमल में लाई जा रही पद्धतियों का अध्ययन करेगी। हर पहलू पर विचार करने के बाद एक हफ्ते में रिपोर्ट सरकार को

भेजी जाएगी। इसके बाद सरकार फैसला लेगी। रविवार को बिलासपुर में पुलिस कर्मियों के परिजनों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की गाड़ी रोक कर उन्हें मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। बिलासपुर में हुए इस बवाल के बाद अब हालात संभालने के लिए पीएचक्यू ने यह फैसला लिया।

7- पुलिस कर्मियों के परिजनों ने नड्डा को सौंपा ज्ञापन।

बिलासपुर के कोठीपुरा स्थित एम्स ओपीडी के शुभारंभ के दौरान जब भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा लुहणु मैदान से रवाना हुए तो गेट पर पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के परिजनों ने जस्टिस फॉर एचपी पुलिस के पोस्टर लेकर नड्डा की गाड़ी को घेरा तथा उसके बाद उन्होंने नड्डा को ज्ञापन सौंपा। परिजनों का कहना था कि सभी विभागों में कार्यरत लोगों का अनुबंध कम किया गया है लेकिन पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से उन्होंने उम्मीद छोड़ दी है। अब उन्हें केंद्र सरकार से उम्मीद है इसलिए उन्होंने नड्डा ज्ञापन सौंपा। दरअसल, लुहणु में पुलिस कर्मियों के करीब 20 परिजनों ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के काफिले को एक मिनट के लिए रोका। नड्डा के आने से दस मिनट पहले परिजन गेट पर पहुंच चुके थे। पुलिस इसका अंदाजा ही नहीं लगा पाई। गोर हो कि पुलिस कर्मियों के परिजन 2015 से भर्ती हुए पुलिस कांस्टेबल को मिलने वाले रिवाइज पे-बैंड

को देने की अवधि 8 साल से घटाकर 2 साल करने की मांग पर अड़े हैं। सोशल मीडिया पर भी जयराम सरकार के खिलाफ अभियान चला रखा है। इससे पहले 28 नवंबर को सैकड़ों पुलिस कांस्टेबल ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर अपनी नाराजगी जताते हुए इसी मांग को रखा था। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि वह जल्द इस मामले में कुछ करेंगे लेकिन एक हफ्ते से वित्त विभाग के साथ मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी बैठक तक आयोजित नहीं हो सकी है जिसका नतीजा यह हुआ कि आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पुलिसकर्मियों के परिजनों ने ज्ञापन सौंपा।

8- हिमाचल की पंचायतों में करोड़ों रूपये के घपले, सिरमौर अव्वल।

युपीए सरकार मे जब मनरेगा योजना शुरू की थी तो कहा जा रहा था कि यह एक ऐसा सिस्टम है जिसके तहत अब पंचायत के विकास कार्य मे कोई गोलमाल नही किया छा सकता। लेकिन कहते हैं न कि झोल करने वाले कहीं न कहीं से रास्ते निकाल ही लेते हैं, यही कारण है कि हिमाचल प्रदेश की पंचायतों मे विकास कार्यों मे करोडों रूपये की अनियमितताएं सामने आई है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश की 3640 पंचायतों में से 1096 पंचायतों में किए गए सोशल ऑडिट में 4.86 करोड़ रुपए का घपला सामने आया है। इन पंचायतों में किए गए 5576 विकास कार्यों में अनियमितता पाई गई है। हैरानी की बात यह है कि इसमें अभी तक 21,074 रुपए की ही रिकवरी हुई है। 4.86 करोड़ में से 2.14 करोड़ रुपए वित्तीय अनियमितताओं व 2.72 करोड़ रुपए डेविएशन के हैं या यूं कहें कि एक कंपोनैंट का पैसा दूसरे कंपोनैंट पर खर्च किया गया है। मनरेगा के सोशल ऑडिट के लिए गठित सामाजिक अंकेक्षण इकाई ने संबंधित बीडीओ को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में 4.86 करोड़ रुपए यह अनियमितता चालू वित्त वर्ष 2021-22 की है। प्रदेश में नए पंचायत पदाधिकारियों को अपना कार्यभार संभाले हुए अभी 10 महीने ही हुए हैं और घपले सामने आने लग गए हैं। मनरेगा की वित्तीय अनियमितता में जिला सिरमौर सबसे आगे है। सिरमौर में 90.24 लाख की कथित अनियमितता सामने आई है। इसके अलावा जिला सिरमौर में डेविएशन में भी 50.58 लाख रुपए की कथित धांधली सामने आई है। प्रदेश में सबसे अधिक अनियमितता के मामले मस्ट्रोल व बिलों से संबंधित हैं जो कई पंचायतों के पास मौके पर ही नहीं मिले हैं। कई ऐसे विकास कार्य हैं जो मौके पर किए हैं लेकिन पंचायतों के पास बिल ही नहीं हैं और पेमैंट को भुगतान भी कर दिया गया है। इसी तरह डेविएशन में जिला किन्नौर में 1.86 करोड़ की कथित अनियमितता सामने

आई है। बिलासपुर में 16.90 लाख की, चम्बा में 4.60 लाख की, हमीरपुर में 10.52 लाख का घपला, कांगड़ा में 35.82 लाख की अनियमितता, किन्नौर में 1.92 करोड़ की हेर-फेर, कुल्लू में 20 लाख की गड़बड़ी, मंडी में 15.96 लाख की अनियमितताएं, शिमला में 465 विकास कार्यों पर सवाल, सोलन की 39 पंचायतों में घपला और ऊना में 10.53 लाख की अनियमितता सामने आई है।जबकि लाहौल-स्पीति में कोई गड़बड़ी नहीं है। उधर, सामाजिक अंकेक्षण इकाई के निदेशक टेक चंद कश्यप ने बताया कि प्रदेश में 1096 ग्राम पंचायतों को सोशल ऑडिट किया गया है। इन पंचायतों में 4.86 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितता सामने आई है। यह राशि इसलिए भी ज्यादा लग रही है क्योंकि कोविड काल में सोशल ऑडिट नहीं हुआ है। इस बारे सभी विकास खंड अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकों में सोशल ऑडिट पर चर्चा होगी। इसलिए इस राशि के कम होने की उम्मीद है। 

9- नई दिल्ली में हुआ रन फाॅर हिमाचल मैराथन का आयोजन।

राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज नई दिल्ली में रन फाॅर हिमाचल, हिमाचल मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हिामचल प्रदेश के वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयन्ती के अवसर पर प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह आयोजन स्वर्णिम हिमाचल महोत्सव का भाग है और मैराथन का आयोजन प्रदेश सरकार, हिमाचल सामाजिक निकाय फेडरेशन और एनसीआर दिल्ली में रहने वाले प्रवासी हिमाचलियों के संयुक्त तत्वाधान से किया गया है। रन फाॅर हिमाचल का आयोजन राजघाट से हिमाचल भवन तक किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने एनसीआर में रहने वाले हिमाचलियों से प्रदेश और देश के विकास में योगदान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश को अद्वितीय प्राकृतिक सुन्दरता, प्रदूषण रहित स्वच्छ वातावरण का वरदान हासिल है और देवभूमि का मूल निवासी होना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में केंद्र सरकार ने प्रदेश की विकासात्मक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकासात्मक परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान कर राज्य के विकास में सदैव सहयोग प्रदान किया है। हिमाचली हमेशा जमीन से जुड़े रहने वाले लोग होते हैं। उन्होंने हिमाचली संस्कृति के संरक्षण और इस प्रकार के विशाल कार्यक्रम के लिए एनसीआर में रहने वाले हिमाचलियांे के प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राष्ट्रीय राजधानी में इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए एनसीआर में रहने वाले हिमाचलियों की भावनाओं और प्रदेश के प्रति उनके समर्पण भाव की सराहना की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने छोटा पहाड़ी राज्य होने के बावजूद कई उपलब्धियां अपने नाम की है और देश में हिमाचल एक आदर्श राज्य के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य

ने शिक्षा, स्वास्थ्य और कई अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रदेश की 50 वर्षों की विकासात्मक यात्रा बहुत ही शानदार और प्रेरणादायी रही है। प्रदेश ने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र व्यक्तियों के दोनों खुराकों के टीकाकरण लक्ष्य को प्राप्त करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और हिमाचल प्रदेश देश में यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला राज्य है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचली बहुत ही सरल और परिश्रमी लोग होते हैं और देश और विदेश में हिमाचली अपने  विश्वसनीय स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि हिमाचलियों ने देश में प्रतिष्ठा और सम्मान अर्जित किया है। उन्होंने सभी हिमाचलियों का आह्वान किया कि विकास की अधिकतम ऊंचाई छुने के लिए एकजुट होकर प्रयास करें।

10- दिल्ली: राजधानी मे ओमिक्राॅन का पहला मरीज कंफर्म।

यूरोपियन देशों के बाद अब कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्राॅन भारत मे भी एंट्री कर चुका है। देश मे चार मामले इस वेरिएंट के कंफर्म हुए थे लेकिन आज देश की राजधानी मे भी इस वेरिएंट ने अपनी दस्तक दे दी है। दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का पहला मरीज सामने आया है। दिल्‍ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती ये व्‍यक्ति तंजानिया से आया था। जांच के दौरान इस यात्री में कोरोना के नए दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही देश में ओमिक्रोन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। दिल्ली में मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और इस मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों को पूरी तरह आइसोलेट कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि विदेश से आने वाले 12 यात्रियों की जीनोम सीक्वेंसिंग जांच में सिर्फ एक यात्री में ही नया वैरिएंट मिला, जबकि 11 यात्रियों में नया वैरिएंट नहीं मिला है। खतरे वाले देशों से शनिवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे सात और कोरोना संक्रमित यात्रियों को लोकनायक अस्पताल भेजा गया था। इससे अस्पताल में विदेश से आने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 हो गई है। इनमें पहले से भर्ती 12 संक्रमितों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट आ चुकी है। बाकी अन्य सात की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैम्पल लिए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट तीन

दिन बाद आएगी। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, यहां भर्ती 19 संक्रमितों में कुछ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी को विशेष वार्ड के अलग-अलग कमरों में रखा गया है। जहां इनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। गोर हो कि इससे पूर्व देश में ओमिक्रान के मामले सबसे पहले कर्नाटक में 2, गुजरात में 1 और मुंबई में एक मामला सामने आया था। लेकिन रविवार को दिल्ली में एक नया मामला मिला है। कर्नाटक में मिले मरीजों की उम्र 66 और 46 साल है। दोनों में हल्के लक्षण हैं और दोनों दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे जबकि गुजरात में 72 साल के एक मरीज में ओमीक्रॉन वैरिएंटी की पुष्टी हुई है। ये मरीज जिम्बाब्वे से लौटा था। वहीं मुंबई में भी साउथ अफ्रीका और दुबई से होते हुए आया शख्स ओमिक्रोन से संक्रमित मिला है। जबकि दिल्ली में तंजानिया से आए व्यक्ति में नया वैरिएंट मिला है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-