पोती यूक्रेन में तो टीवी देखते दादा को आया हार्ट अटैक ddnewsportal.com

पोती यूक्रेन में तो टीवी देखते दादा को आया हार्ट अटैक ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

पोती यूक्रेन में तो टीवी देखते दादा को आया हार्ट अटैक 

हिमाचल में सामने आया दुखद मामला, बच्चों की चिंता में पल पल की खबर जानने को परिजन देख रहे टीवी 

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से दुनिया तो चिंता मे है लेकिन जिनके बच्चे यूक्रेन में पढने गये हैं वो पल पल की जानकारी लेने के लिए टैंशन में टीवी पर नजरे गड़ाए हुए है। लेकिन हिमाचल प्रदेश में इस बीच ऐसा दुखद समाचार सुनने को मिला जिससे पूरा क्षेत्र गमगीन है। दरअसल, यूक्रेन में पढ़ रहे भारतीयों के परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है। परिजन दिन-रात

टीवी की ओर नजरें गड़ाए हुए हैं। ऐसा ही एक मामला हमीरपुर के नादौन उपमंडल की गौना पंचायत में सामने आया है। जहां यूक्रेन में पढ़ रही छात्रा के दादा टीवी पर यूक्रेन-रूस के युद्ध का समाचार देखकर ह्रदयघात से मृत्यु को प्राप्त हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक गौना की पायल यूक्रेन में एमबीबीएस कर रही है। उसके दादा रत्न चंद टीवी पर यूक्रेन में युद्ध के हालातों बारे समाचार देख रहे थे कि तभी उन्हें हृदयघात आ गया। इस घटना से परिजनों और क्षेत्र में शोक है।