शिलाई: NSS स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान, तीन टीमों ने इन गाँवों में जाकर दिया संदेश ddnewsportal.com
शिलाई: NSS स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान, तीन टीमों ने इन गाँवों में जाकर दिया संदेश
भारत सरकार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के दिशा निर्देश अनुसार राजकीय महाविद्यालय शिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1, 2 ने "स्वच्छता ही सेवा: स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता" अभियान की शुरुआत शिक्षकों तथा गैर शिक्षकों सहित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जे. आर. कश्यप ने महाविद्यालय परिसर में स्वयं झाड़ू लगाकर की। शिलाई बाजार, शिलाई गांव तथा धकोली गांव को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम
अधिकारी सहायक आचार्य यशपाल शर्मा के दिशा निर्देश अनुसार 12, 12 स्वयंसेवकों की पांच टीमों (स्वयंसेवक मन्जीत के नेतृत्व में हॉस्पिटल तथा रेस्ट हाउस, संगम और सलोनी के नेतृत्व में बस स्टैंड, पुलिस स्टेशन तथा मुख्य बाजार, अर्चना और सुशीला के नेतृत्व में पेट्रोल पंप, धकोली गांव तथा तहसील कार्यालय और मुकेश तथा निकिता के नेतृत्व में दो टीमें शिलाई गांव में) ने अलग-अलग क्षेत्रों से लगभग डेढ़ क्विंटल से अधिक पॉलिथीन उठाकर ग्राम पंचायत शिलाई को सौंपा। परिणामस्वरूप ग्राम पंचायत शिलाई की प्रधान शीला देवी ने स्वयंसेवकों के द्वारा स्वच्छता को लेकर किए जा रहे प्रयासों की न केवल सराहना की बल्कि राजकीय महाविद्यालय शिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1, 2 को एक प्रशंसा पत्र भी सौंपा।