पांवटा साहिब के होला मोहल्ला को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा देने को कवायद तेज ddnewsportal.com

पांवटा साहिब के होला मोहल्ला को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा देने को कवायद तेज ddnewsportal.com

पांवटा साहिब के होला मोहल्ला को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा देने को कवायद तेज 

16 मार्च को विभिन्न धार्मिक और राजनैतिक संगठनों की होगी अहम् बैठक, ऊर्जा मंत्री भी आमंत्रित।

सदियों से पांवटा साहिब मे आयोजित होला मोहल्ला को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा देने की मांग फिर जोर पकड़ने लगी है। इस बाबत आगामी 16 मार्च को पांवटा साहिब मे एक विशेष बैठक होने जा रही है। अध्यक्ष व्यापार मंडल पांवटा साहिब अनिन्द्र सिंह नौटी, बलजीत सिंह नागरा अध्यक्ष ट्रक यूनियन, चरणजीत सिंह चन्नी अध्यक्ष गुरुद्वारा बद्रीपुर, संजय सिंघल पूर्व चेयरमैन, परमजीत सिंह बंगा, गुरजीत सिंह नबरदार, रविंद्र सिंह खुराना पार्षद, अवनीत सिंह लांबा, तपिंदर सिंह, वाइस चेयरमैन ट्रक यूनियन बलविंदर पुरेवाल, गुरपाल सिंह बोली वाइस प्रेसीडेंट एसटीसीएस, प्रदीप सिंह बंगा, नजाकत अली हाशमी, खालसा एड, जसविंदर बिलिंग भारतीय किसान युनियन, चरणजीत सिंह जैलदार बीकेयू, सुभाष चौधरी बहती विकास मंच, सुनील चौधरी, एकांत गर्ग, जोगिंदर चौधरी, हरीश चौधरी, अजय सांसरवाल गीता भवन, भूपिंदर सिंह कैशियर ट्रक यूनियन, अर्जुन सिंह बनवैत , गुरनाम सिंह गामा आदि ने कहा कि जैसा कि विदित है कि इस वर्ष फिर से होले मोहल्ले का उत्सव आ रहा है। यह मेला प्रदेश के सबसे पुराने मेलों में शुमार है जिसका इतिहास लगभग 350 साल पुराना है परंतु आज भी इस मेले को जिला स्तरीय दर्जा प्राप्त है। जबकि इसके बाद शुरू हुए उत्सव को राज्य स्तरीय कर दिया गया है। जबकि इस मेले को अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित कब का कर दिया जाना चाहिए था। यह मुद्दा राजनीति से ऊपर उठ अपने इतिहास को पहचानने का है क्योंकि जो क्षेत्र अपना इतिहास भूल जाते है

उनका अस्तित्व भी मिट जाता है। इस बारे में वर्ष 2021 में पूरी फाइल बना कर एसडीएम पांवटा साहब के माध्यम से भाषा कला एवं संस्कृति विभाग को अनुशंसा के साथ भेजने गई है। जिस पर सरकार को फैसला लेना है जो लिए नहीं जा रहा। इस बारे एक बैठक दिनाक 16 मार्च को 11 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रखी जा रही है जिसमे सभी धार्मिक सामाजिक संस्था के साथ ऊर्जा मंत्री को भी आमंत्रित किया जा रहा है। इसमें सभी राजनैतिक दलों के नेता भी आमंत्रित हैं और पत्रकार वर्ग से भी विशेष आग्रह रहेगा। इस मेले के धार्मिक स्वरूप को बचाने, इसको काम से काम राज्य स्तरीय करवाने और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाना भी बैठक का एजेंडा रहेगा जिसमे नगर परिषद एवं ग्राम पंचायत के सभी निर्वाचित सदस्यों को भी निमंत्रण भेजा जा रहा है। इसके बाद प्रेस को भी संबोधित किया जायेगा।