Paonta Sahib: बीआरसीसी कार्यालय में विश्व दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम, नात्थूराम चौहान रहे मुख्य अतिथि ddnewsportal.com
Paonta Sahib: बीआरसीसी कार्यालय में विश्व दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम, नात्थूराम चौहान रहे मुख्य अतिथि

विश्व दिव्यांगता दिवस पर दिव्यांग बच्चों के लिए बीआरसीसी कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी और एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स के नेशनल एसिस्टेंट चीफ नात्थूराम चौहान मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये बच्चे सच में दिव्यांग है, इनके पास जो है वह दुनिया मे कही नही है। बड़े से बड़े संत महात्मा व बड़ी से बड़ी यूनिवर्सिटी भी वह सब नही सीखा सकती जो हमें इन स्पेशल बच्चो से मिला है। आज इनके साथ मे बैठ कर जो शांति संतोष व दिव्यता की अनुभूति हो रही है, आज तक दुनिया मे कही भी ऐसी अनुभूति नही मिली है।

उन्होंने कहा कि ये उनका सोभाग्य है कि उन्हें आज इन बच्चो के साथ समय बिताने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। चौहान ने पूरे बीआरसीसी स्टॉफ का भी धन्यवाद व्यक्त किया कि उन्हें कार्यक्रम मे मुख्य अथिति के रूप मे आमंत्रित किया। चौहान ने कहा कि उन्होंने समाज मे बड़े बड़े काम किये है पर आज जो अनुभूति हो रही है उसे शब्दों मे व्यक्त नही किया जा सकता, उसे महसूस ही कर सकते है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की दिक्कत के लिए इन बच्चों के अभिभावक कभी भी उन्हें सम्पर्क कर के सहयोग ले सकते है।
