शिलाई: शिलाई काॅलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह पर रचनात्मक प्रतियोगिताएँ, पोस्टर मेकिंग में अंकाक्षा प्रथम ddnewsportal.com
शिलाई: शिलाई काॅलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह पर रचनात्मक प्रतियोगिताएँ, पोस्टर मेकिंग में अंकाक्षा प्रथम
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई के रोड सेफ़्टी क्लब द्वारा “सड़क सुरक्षा: ज़िम्मेदारी, जागरूकता और कार्रवाई” विषय पर पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग और निबंध लेखन प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.आर. कश्यप के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। उन्होंने क्लब द्वारा छात्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के प्रयासों की सराहना की।

प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और लेखन-कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। पोस्टर मेकिंग में अंकाक्षा (बी.एससी.–2) ने प्रथम, अंजू बाला (बी.ए.–3) ने द्वितीय और कशिश चौहान (बी.ए.–1) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

स्लोगन राइटिंग में कशिश चौहान (बी.ए.–1) प्रथम, आरती पोज़्टा (बी.ए.–2) द्वितीय और पूजा (बी.ए.–3) तृतीय रहीं।
निबंध लेखन में निखिल (बी.एससी.–2) ने प्रथम, काजल (बी.ए.–2) ने द्वितीय और ज्योतिका चौहान (बी.ए.–2) व प्रगति (बी.एससी.–2) ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ. संसार चंद (संयोजक) और प्रो. रीना देवी, रोड सेफ़्टी क्लब, जी.सी. शिलाई, की देखरेख में किया गया। निर्णायक मंडल में प्रो. आत्मा राम ठाकुर, प्रो. विद्या वर्मा और डॉ. मनीषा सिंह शामिल रहे।