Paonta Sahib: आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के माध्यम से किया जागरूक ddnewsportal.com
Paonta Sahib: आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के माध्यम से किया जागरूक, योगेश्वरी ने प्रथम और करीना द्वितीय
श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब के आपदा प्रबंधन सेल ने एनडीएलआई क्लब के सहयोग से "आपदा जोखिम न्यूनीकरण की सर्वोत्तम प्रथाएं" विषय पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान के मार्गदर्शन तथा सेल संयोजक प्रो. विम्मी रानी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर आपदा प्रबंधन पर आकर्षक एवं सार्थक पोस्टर बनाए। इन पोस्टरों के माध्यम से भूकंप रोधी निर्माण, अग्नि सुरक्षा, चेतावनी प्रणालियों एवं सामुदायिक तैयारी जैसे महत्वपूर्ण उपायों को दर्शाया गया।

डॉ. के.आर. तोमर, डॉ. दीपक एवं प्रो. सुनील कुमार की निर्णायक मंडल ने पोस्टरों का मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता में योगेश्वरी ने प्रथम, करीना चौहान ने द्वितीय तथा करीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह आयोजन छात्रों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक करने ने का एक प्रभावी माध्यम सिद्ध हुआ। कॉलेज की आपदा प्रबंधन सेल एवं एनडीएलआई क्लब ऐसे ही सार्थक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु प्रतिबद्ध है।