Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास स्कूल- समाजसेवी पवन चौधरी करवायेंगे माँ सरस्वती मूर्ति स्थापित तो ओमप्रकाश ठाकुर देंगे स्पोर्ट्स किट  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास स्कूल- समाजसेवी पवन चौधरी करवायेंगे माँ सरस्वती मूर्ति स्थापित तो ओमप्रकाश ठाकुर देंगे स्पोर्ट्स किट  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास स्कूल- समाजसेवी पवन चौधरी करवायेंगे माँ सरस्वती मूर्ति स्थापित तो ओमप्रकाश ठाकुर देंगे स्पोर्ट्स किट 

पाँवटा साहिब विधानसभा की ग्राम पंचायत कोटड़ी व्यास के शहीद कमल कांत मेमोरियल विद्यालय कोटड़ी व्यास के प्रांगण मे जल्द ही  विद्या की माता सरस्वती की मूर्ति स्थापना होंगी। शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास में संपन हुए नवरंग-3 एनुअल फंक्शन के आयोजन के दौरान समाजसेवी पवन चौधरी ने माँ सरस्वती की मूर्ति लगवाने हेतु घोषणा की। माता सरस्वती की मूर्ति स्थापित करने का कार्य जल्द ही स्कूल मे महर्षि वेद व्यास मंच पर आरम्भ कर दिया जाएगा। मूर्ति हेतु प्लेन्थ का कार्य समाजसेवी व गवर्नमेंट कांट्रेक्टर सुखविंदर चौधरी अपनी कमाई से करवाएंगे। दोनों समाजसेवीयो का स्कूल प्रशासन ने इस कार्य हेतु धन्यवाद किया है। 

वहीं, ओम प्रकाश ठाकुर ने स्पोर्ट्स के क्षेत्र में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने वाले  54 खिलाड़ियों को किट व 16 नेशनल लेवल खिलाड़ियों को ट्रैक सूट देने की घोषणा की। घोषणा से कोटड़ी व्यास के खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है। नेशनल खिलाड़ियों ने कहा कि अगर खेल की सामग्री व अन्य सुविधाएँ हम खिलाड़ियों को समाज सेवियों द्वारा मिलती रहे तो खेल के क्षेत्र में ओर अच्छे रिजल्ट मिलते रहेंगे।

प्रिंसिपल रघुबीर तोमर व कोटड़ी व्यास के शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी व एसएससी अध्यक्ष मानसिंह, मुलख राज, राज कुमार सुमन, मीरा, इसराना बेगम, विद्या देवी, सोमी देवी व स्टॉफ शशि गुप्ता, ज्योति, किरण चौहान, ओमप्रकाश, राकेश सुशील कुमार, किरण कपूर, शिक्षा विद अजय शर्मा व  स्थानीय वासियों ने इन घोषणा हेतु इन सभी समाजसेवियों का धन्यवाद किया।