Paonta Sahib: सेवानिवृत्त अध्यापक संघ मनाएगा वार्षिक सम्मान समारोह, 75 वर्ष के 17 और 80 वर्ष के चार वरिष्ठजनों को मिलेगा सम्मान ddnewsportal.com
Paonta Sahib: सेवानिवृत्त अध्यापक संघ मनाएगा वार्षिक सम्मान समारोह, 75 वर्ष के 17 और 80 वर्ष के चार वरिष्ठजनों को मिलेगा सम्मान
हिमाचल प्रदेश राजकीय सेवानिवृत अध्यापक संघ इकाई पाँवटा साहिब जिला सिरमौर का वार्षिक सम्मान समारोह 13 दिसम्बर 2025 दिन शनिवार को पीएम श्री कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाँवटा साहिब में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस समारोह के मुख्य अतिथि एम. एल. ढींगरा सेवा निवृत प्रवक्ता होंगे। इस सन्दर्भ में 7 दिसम्बर, दिन रविवार को से० नि० अध्यापक संघ की विशेष बैठक बुलाई गई है, जिसमें वार्षिक सम्मान समारोह को सफल बनाने हेतु कार्य समितियों का गठन किया जाएगा तथा कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की जाएगी।

संघ महासचिव सुरजीत सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष 75 वर्षीय आयु वर्ग के 17 सेवा निवृत अध्यापकों तथा 80 वर्ष आयु वर्ग के 04 सेवा निवृत अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा। समस्त संघ कार्यकारणी सदस्यों व समस्त सेवानिवृत अध्यापकों से अनुरोध है कि 07 दिसम्बर को कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पाँवटा साहिब में 10.30 बजे पहुँच कर अपना सहयोग प्रदान करें।
