कांग्रेस के 60 साल पर भाजपा के चार साल का विकास भारी- पुंडीर ddnewsportal.com

कांग्रेस के 60 साल पर भाजपा के चार साल का विकास भारी- पुंडीर ddnewsportal.com
फोटो: हृदय राम पुंडीर, अध्यक्ष, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ, शिलाई।

कांग्रेस के 60 साल पर भाजपा के चार साल का विकास भारी

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ शिलाई के अध्यक्ष हृदय राम पुंडीर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बताया विकास का मसीहा, बलदेव तोमर का भी जताया आभार।

जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में छह दशकों तक कांग्रेस का राज रहा लेकिन कांग्रेस ने 60 साल में क्षेत्र का जो विकास करवाया उससे कईं गुणा ज्यादा विकास भाजपा के इस चार वर्ष में हुआ है। यह बात शिलाई भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व कफोटा निवासी हृदय राम पुंडीर ने कही। जारी बयान मे उन्होंने कहा कि शिलाई में इस कार्यकाल में अभूतपूर्व

विकास हुआ है। मुख्यमंत्री के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के दो दौरे में शिलाई मे सिविल कोर्ट सहित जलशक्ति विभाग का मंडल, सिविल अस्पताल, कफोटा मे एसडीएम कार्यालय और तिलौरधार मे बीडीओ कार्यालय, रोनहाट मे उप तहसील, जलशक्ति विभाग का सब डिविजन, टिंबी मे लोनिवि सब डिविजन कार्यालय, सब्जी मंडी की स्वीकृति अहम् बड़े घोषणाएं हुई जिसे सरकार ने अमलीजामा भी पहना दिया है। निश्चित तौर पर इन कामों का भाजपा को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कि क्षेत्र के दूसरे केंद्र बिंदु कफोटा मे बीडीओ कार्यालय की मांग कांग्रेस ने सालों से लंबित रखी हुई थी। भाजपा सरकार में

कफोटा के तिलौरधार में न केवल बीडीओ कार्यालय मिला बल्कि पिछले दौरे में बलदेव तोमर ने कफोटा मे एसडीएम कार्यालय की मुख्यमंत्री से घोषणा करवा दी जो किसी ने सोंचा भी नही था। अब कल यानि 31 मार्च को यहां एसडीएम कार्यालय का शुभारंभ मुख्यमंत्री करने जा रहे है। यह क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी सौगातें हैं और लोगों को अब अपने कामों के लिए पांवटा साहिब नही जाना पड़ेगा। इसके अलावा भी कफोटा मे विद्युत बोर्ड का सब डिविजन और पुलिस थाना की घोषणा भी हुई है। मुख्यमंत्री का इन सौगातें देने पर वह आभार व्यक्त करते हैं और सीएम को क्षेत्र के लोग इसके लिए सम्मानित भी करेंगे।