यूक्रेन में फंसे है अपने तो यहां करें काॅल....... 24 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

यूक्रेन में फंसे है अपने तो यहां करें काॅल.......  24 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
शिमला: यूक्रेन मामले पर बयान देते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर।

यूक्रेन में फंसे है अपने तो यहां करें काॅल.......

24 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

यूक्रेन में हिमाचली स्टूडेंट्स 
डाक्टरों की सुन ली, अब हड़ताल नही
मुख्यमंत्री-नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने
आंगनवाड़ी वर्कर्स ने घेरी विधानसभा 
पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले की जांच
नौवीं-11वीं कक्षाओं की टर्म-2 की परीक्षा शैड्यूल
कैसे भेजें बच्चों को ट्यूशन 
हाटी महाखुमली- महिलाएं भी मैदान में 
सिरमौर में तेंदुए की खाल 

सिरमौर में आज 08 मामले और....... सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- यूक्रेन के इवानो में फंसे हैं पांवटा साहिब के छात्र भी।

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध ने पूरे विश्व को तो चिंता मे डाल ही दिया है साथ ही वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर उनके परिजन भी खासा चिंतित है। हालांकि फिलहाल अभी पूरा आंकड़ा नही लेकिन हिमाचल प्रदेश के भी कईं छात्र यूक्रेन के इवानो में फंसे हुए हैं और भय के माहौल में सुरक्षित वापिस ले जाने की भारत सरकार से गुहार लगा रहे हैं। वहीं बच्चों के अभिभावकों ने भी सरकार से उनके बच्चों को सुरक्षित वापिस लाने के लिए कदम उठाने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक इवानो मे हिमाचल के

करीब 150 विद्यार्थी फंसे हुए हैं जिनमे 4 से पांच पांवटा साहिब से भी है। पांवटा साहिब की अधिवक्ता गुलशन अंसारी ने बताया कि उनकी बेटी मुस्कान खान भी पांवटा साहिब के भंगानी की एक लड़की के साथ इवोना मे मौजूद है। उन्होंने बताया कि बेटी से बात करने पर चला कि वहां पर हिंदुस्तान के करीब 18 से 20 हजार विद्यार्थी, जी एमबीबीएस की पढ़ाई करने गये हैं, फंसे हुए हैं जिनमे करीब 150 हिमाचल से है और पांवटा साहिब से भी चार से पांच विद्यार्थी इनमे शामिल है। एडवोकेट की बेटी ने बताया कि आज सुबह चार बजे ही इवानो में बड़ा मिसाईल अटैक हुआ है जिससे सभी दहशत में है। भारतीय दूतावास ने फिलहाल अपनी पेकिंग कर जहां हैं आगामी आदेशों तक वहीं रहने को कहा है। लेकिन बच्चे दहशत मे हैं और उन्हे सुरक्षित भारत पंहुचाने की मांग कर रहे हैं। उधर, एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने कहा कि फिलहाल उनके पास ऐसी कोई सूचना नही आई है। 

कौन-कौन हैं पांवटा से- 

सिरमौर के पांवटा साहिब के 3 विद्यार्थी यूक्रेन में फंसे हैं। पांवटा निवासी अधिवक्ता गुलशन अंसारी ने कहा कि उनकी बेटी मुस्कान खान इवानो में एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। सिविल अस्पताल पांवटा के वरिष्ठ डॉ. एके राघव ने कहा कि ध्रुव राघव यूक्रेन में एमबीबीएस दूसरे वर्ष का छात्र है। सुबह फोन पर बात हुई तो बेटे ने कहा कि जिस स्थल पर हमला हुआ है, उससे काफी दूर उनका शिक्षण संस्थान है। फतेहपुर पंचायत के कृषि विकास अधिकारी पांवटा साहिब उपेंद्र चौधरी ने कहा कि दो माह पहले ही बेटी अक्षिता यूक्रेन के इवानो में गई है। वह एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा है। सुबह ही बेटी से बात हुई। रूस के मिसाइल अटैक के बाद बच्चे दहशत में हैं।

2- धान व गेहूं खरीद केंद्र के लिए एसडीएम ने अब धौलाकुंआ क्षेत्र में किया भूमि निरीक्षण।

उप मंडल अधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन की अध्यक्षता में आज उपमंडल पांवटा साहिब के राजस्व विभाग से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ उप मंडल अधिकारी कार्यलय पांवटा साहिब में बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान राजस्व विभाग से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। उपमंडलाधिकारी विवेक महाजन ने राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्र के लोगों की भूमि से संबंधित मामलों को शीघ्रता से मिटाए तथा अपने क्षेत्र में अवैध भूमि अधिग्रहण ना होने दे। इसके उपरांत उप मंडल अधिकारी विवेक महाजन की

अगुवाई में आज नए गेहूं तथा धान ख़रीद केंद्र स्थापित करने के उ्देश्य से धौलाकुंआ में भूमि का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में एक अन्य गेहूं तथा धान ख़रीद केंद्र स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके लिए भूमि का चयन किया जा रहा है ताकि क्षेत्र के लोगों को घर- द्वार सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष धान ख़रीद के दौरान आयी असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त धान केंद्र खोलने का प्रयास किया जा रहा है ताकि क्षेत्र के लोगों को  असुविधा का सामना ना करना पड़े। इस दौरान एपीएमसी अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, जिला कृषि अधिकारी राज कुमार, सचिव मंडी बोर्ड राजेश धीमान सहित राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

3- हाटी महाखुमली- महिलाएं भी उतरी मैदान में।

गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा दिलाने के लिए आर-पार की लड़ाई के मूड में आए हाटी की शिलाई हाटी महाखुमली को सफल बनाने के लिए महिलाओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है। 26 फरवरी को शिलाई में होने वाली हाटी महाखुमली के लिए रणनीति बनाने के लिए महिलाएं भी गांव गांव में खुमली कर रही है। गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा दिलाने के लिए क्षेत्र के लोग दशकों से आवाज उठा रहे हैं। कई बार गिरिपार क्षेत्र का प्रतिनिधिमंडल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिल चुके हैं। लेकिन आज तक भी यह मुद्दा आगे नहीं बढ़ सका है। हालांकि प्रदेश

सरकार ने जनजातीय मुद्दे की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी है। लेकिन केंद्र में यह फाईल आगे नहीं बढ़ पाई है। गिरिपार क्षेत्र के लोगों ने 26 फरवरी को शिलाई में हाटी महाखुमली आयोजित की गई है। जिसमें पंचायत स्तर पर रणनीति बनाई जा रही है। इस मुद्दे में अब गिरिपार क्षेत्र की महिलाएं आगे आ रही है तथा गांव गांव में खुमली कर रणनीति बनाई जा रही है। महिलाओं का कहना है की अब जब तक हमें जनजातीय दर्जा नहीं मिल जाता तब तक हाटी की महिलाएं भी संघर्ष करती रहेगी। महिलाओं ने क्षेत्र की सभी महिलाओं से अपील की है की 26 फरवरी को होने वाली महाखुमली में सभी महिलाएं ढाटू पहनकर अधिक से अधिक संख्या में शिलाई पंहुचे।

4- संस्कृति विषयक मौलिक हिंदी पुस्तक लेखन पुरस्कार योजना  के लिए 31 मार्च तक आवेदन।

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संस्कृति विषयक मौलिक हिंदी पुस्तक लेखन पुरस्कार योजना लागू की गई है जिसके अंतर्गत कैलेंडर वर्ष 2021 के दौरान भारतीय संस्कृति, उसकी प्राचीन धरोहर, धर्म, दर्शन, कला आदि किसी भी विषय पर मूल रूप से हिंदी में लिखी एवं प्रकाशित हुई पुस्तकों के लिए प्रविष्टियां 31 मार्च 2022 तक आमंत्रित की गई है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पुस्तक के लेखक केंद्र सरकार, राज्य सरकार या संघ राज्य क्षेत्र के मंत्रालयों, विभागों, उनके संबद्ध या अधीनस्थ कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, राष्ट्रीयकृत बैंकों, वित्तीय संस्थानों तथा केंद्र सरकार, राज्य सरकार के स्वामित्व में या नियंत्रणाधीन स्वायत्त संस्थाओं, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों, प्रशिक्षण संस्थानों में सेवारत तथा सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार 60 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 45 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार 30 हजार रूपये के अतिरिक्त चार प्रोत्साहन पुरस्कार 10 हजार रूपये की राशि के साथ प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह सहित विजेताओं को दिए जाएंगे। पुरस्कार के लिए 1 जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2021 के अंतर्गत प्रकाशित हुई पुस्तकें ही स्वीकार्य होंगी। इसके अंतर्गत लेखक अपनी प्रविष्टि अपने विभाग या विभागाध्यक्ष और सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी अपने पूर्व विभाग के अध्यक्ष द्वारा सत्यापन तथा संस्तुति के साथ संस्कृति मंत्रालय को भेज सकते हैं। इस योजना की सामान्य शर्ते व मापदंड के अनुसार पुस्तक के एक से अधिक लेखक होने की स्थिति में प्रत्येक सह लेखक द्वारा अलग-

अलग प्रोफॉर्मा भरा जाएगा और प्रमाणित किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत केवल वही पुस्तके स्वीकार्य होंगी जो लेखक की हिंदी में मौलिक रचना होगी। किसी भी सरकारी कार्यालय या संगठन द्वारा पूर्व में पुरस्कृत पुस्तकें इस पुरस्कार योजना के लिए पात्र नहीं होंगी। इस पुरस्कार योजना में पीएचडी के लिए लिखे गए शोध कविता, उपन्यास, कहानी व नाटक आदि पुस्तकें पात्र नहीं होंगी। यदि कोई लेखक इस योजना के अंतर्गत पिछले 3 वर्षों के दौरान कोई पुरस्कार प्राप्त कर चुका है हो तो उसकी प्रविष्टि विचारणीय नहीं होगी। पुस्तक कम से कम 100 पृष्ठों की होनी अनिवार्य होगी। इच्छुक व्यक्ति अपनी प्रविष्टि निदेशक (राजभाषा), संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, केंद्रीय सचिवालय ग्रंथागार, भू-तल, जी विंग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली-110001 पर भेज सकते हैं। इस पुरस्कार से संबंधित और अधिक जानकारी संस्कृति मंत्रालय की वेबसाइट www.indiaculture.nic.in पर उपलब्ध है।

5- 117 वर्ष का हुआ यह इंटरनेशनल सामाजिक संगठन।

रोटरी इंटरनेशनल 117 वर्ष का हो गया है। पांवटा साहिब में रोटरी क्लब ने रोटरी इंटरनेशनल के स्थापना दिवस को 117 वर्ष होने पर रोटरी पांवटा सखी और रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स, रोटरी कम्युनिटी कॉर्प्स धौलाकुआँ ने संयुक्त तत्वावधान में सनफार्मा कम्युनिटी हेल्थ केयर सोसाइटी पांवटा साहब ने एक मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया। सुरक्षित मातृत्व पर जागरूकता आयोजित की गई और लगभग 20 प्रसवपूर्व महिलाओं की जांच की गई और स्वस्थ होने के लिए परामर्श दिया गया। सनफार्मा के आंचल प्रोजेक्ट के तहत पोषाहार और जांच कर सप्लीमेंट दिए गए। यह शिविर सरकारी स्कूल नौरंगाबाद और गुर्जर बस्ती में आयोजित किया गया था, जहां लोग जांच और दवा लेने पहुंचे। उच्च रक्तचाप और मधुमेह की जांच की गई और सनफार्मा टीम द्वारा सभी को मुफ्त दवाएं दी गईं। कुल लाभार्थी एक दिन में 150 से 170 थे। इस मौके पर नाहन के प्रधान राकेश थापा, सखी प्रधान डॉक्टर नीना सबलोक, असिस्टेंट गवर्नर हिमांशु भाटिया, प्रगति सबलोक, कुलदीप सिंह, डॉक्टर मंजु शर्मा, अजय तोमर, विनीत गुप्ता, सोनिया भाटिया, विभोर कुमार और सन फ़ार्मा की टीम भी शामिल रही।

6- पांवटा साहिब में 27 को 145 बूथों पर पिलाई जाएगी पल्स पोलियो की खुराक: महाजन

एसडीएम पांवटा साहिब ने पांवटा साहिब में 27 फरवरी 2022 को पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यलय में बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता उपमंडल अधिकारी विवेक महाजन ने की। उपमंडल अधिकारी ने बताया कि पांवटा साहिब में 0 से 5 वर्ष के लगभग 23189 बच्चों को 145 बूथों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीमों के माध्यम से 27 फरवरी 2022 को सुबह 9:00 बजे से सायं: 5:00 बजे तक पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां प्रवासी मजदूरों का आवागमन समय-समय पर लगा रहता है जिस के मद्देनजर मजदूर वर्ग के बच्चों और घुमंतू गुज्जरों के बच्चों के लिए पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके लिए वन विभाग को घुमंतू गुज्जरों के रहने के स्थान तथा उद्योग विभाग को मजदूरों के रहने की जगह की सूचना देने बारे निर्देश दिए गए ताकि कोई भी नवजात शिशु पल्स पोलियो की खुराक से वंचित न रह सके। इस के अतिरिक्त उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पांवटा साहिब

में पल्स पोलियो की जीवन रक्षक खुराक पिलाई जायेगी। उपमंडल अधिकारी ने शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि पल्स पोलियो अभियान बारे स्कूलों में बच्चों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने उद्योग विभाग को निर्देश दिये कि प्रत्येक उद्योग के बाहर पल्स पोलियो के पोस्टर लगवायें तथा अपने अधीन कामगारों के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलवाना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए कि वह अग्नबड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पल्स पोलियो की जीवन रक्षक खुराक पिलाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय देओल, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद अजमेर ठाकुर, गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के मैनेजर सरदार जगीर सिंह, राजेन्द्र तिवारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी रूपेश कुमार, शिक्षा विभाग से रवींद्र सिंह, अड्डा इंचार्ज रघुवीर सिंह, वन विभाग से सुप्रभात, लेबर इंस्पेक्टर भूपेश, डेंटल कॉलेज से सुदीप कुमार, रोटरी क्लब से अरविंद मरवाह व इंद्रदीप भाटिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

7- रामपुर बंजारन में उचित मूल्य की दुकान खोलने के विज्ञापन पर रोक।

जिला सिरमौर की पांवटा साहिब तहसील के रामपुर बंजारन में उचित मूल्य की दुकान खोलने के विज्ञापन को प्रशासनिक कारणों से रोक लगा दी गई है। यह जानकारी जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले अधिकारी सिरमौर पवित्रा पुंडीर ने दी। उन्होंने बताया कि 29 नवंबर 2021 को रामपुर बंजारन में उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे जिस पर अब प्रशासनिक कारणों से रोक लगा दी गई है।

8- सिरमौर में तेंदुए की खाल के साथ दबोचा उत्तराखंड का तस्कर।

सिरमौर पुलिस की एसआईयु की टीम ने उत्तराखंड के एक तस्कर को तेंदुए की खाल के साथ दबोचा है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात SIU टीम सिरमौर ने उप पुलिस अधीक्षक शक्ति सिंह SDPO संगड़ाह की अगवाई में एक गुप्त सुचना के आधार पर बेचडबाग़ के नज़दीक ठाकुर भोजनालय के पास राह में खड़े एक व्यक्ति और उसके हाथ में पकडे कैरीबैग की तलाशी ली, तो बैग के अंदर से एक तेंदुए की खाल बरामद हुई। उक्त व्यक्ति गांव संगेलधार डाकघर जाख तहसील व थाना श्रीनगर जिला पौड़ी गडवाल उत्तराखंड का रहने वाला है जिसे जब पुलिस ने पकड़ा तब वह किसी गाड़ी

से लिफ्ट लेने के फिराक में था। खाल की पुष्टि करने के लिए मौके पर वन विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया। उक्त व्यक्ति तेंदुआ की खाल को अपने पास रखने का कोई भी लाइसेंस/परमिट पुलिस को पेश नहीं कर पाया। क्यूंकि तेंदुआ WILDLIFE PROTECTION  ACT  1972 , के Schedule 1 का प्राणी है और इसी अधिनियम की धारा 40 के तहत कोई व्यक्ति तेंदुए की खाल बिना किसी लाइसेंस/परमिट के अपने कब्जे में नहीं रख सकता है। जिस वजह से उक्त व्यक्ति के खिलाफ WILDLIFE PROTECTION ACT 1972 की धारा 51 के तहत थाना रेणुकाजी में मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले मे आगामी कारवाई की जा रही है। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है।

(हिमाचल)

1- हिमाचल के सौ से अधिक स्टूडेंट्स फंसे हैं यूक्रेन में।

हिमाचल के एक सौ से अधिक स्टूडेंट्स यूक्रेन में फंसे हुए हैं जिससे अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। दरअसल, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध ने पूरे विश्व को तो चिंता मे डाल ही दिया है साथ ही वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर उनके परिजन भी खासा चिंतित हैं। इसमें हिमाचल के परिजन भी शामिल हैं क्योंकि हिमाचल प्रदेश के सौ विद्यार्थी और अन्य लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं। यूक्रेन में फंसे ज्यादातर विद्यार्थी वहां एमबीबीएस कर रहे हैं। सबसे ज्यादा ऊना जिले के 26, मंडी के 23, हमीरपुर के 20, बिलासपुर के 18, चंबा के 7, सिरमौर के 3, कांगड़ा के 2 और शिमला का एक विद्यार्थी यूक्रेन में फंसा है। आज सुबह यूक्रेन पर दागी गईं रूस की मिसाइलों के धमाकों के बाद से प्रदेश में विद्यार्थियों के अभिभावक चिंतित हैं। कोई फोन तो कोई व्हाट्सएप कॉल कर अपने बच्चों और वहां फंसे अपने परिवार वालों का हालचाल पूछ रहा है। ज्यादातर बच्चे यूनिवर्सिटी के हॉस्टलों में फंसे हैं। कुछ के शुक्रवार को भारत आने के हवाई टिकट कंफर्म हो चुके हैं, लेकिन उन्हें चिंता सता रही है कि वे समय पर सुरक्षित हवाई अड्डे पर पहुंच पाएंगे या नहीं।
उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन में हिमाचल प्रदेश के लोग भी फंसे हुए हैं। उम्मीद करते हैं कि वे सुरक्षित होंगे। इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष भी उठाया गया है। वहां फंसे लोगों की सही संख्या मालूम कर रहे हैं। जितनी भी संख्या है, वह विदेश मंत्रालय के पास उपलब्ध है। इस बारे में उम्मीद करते हैं कि सभी जल्द भारत आएं।

2- सरकार ने सुनी चिकित्सकों की, आंदोलन स्थगित।

हिमाचल सरकार ने चिकित्सकों की सुन ली है जिसके फलस्वरूप चिकित्सकों का आंदोलन फिलहाल स्थगित हो गया है। आज चिकित्सक संयुक्त संघर्ष समिति हिमाचल प्रदेश की वार्ता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल, मुख्य सचिव, वित्त सचिव व स्वास्थ्य सचिव की मौजूदगी में हुई। करीब दो घंटे चली बैठक के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को चिकित्सकों की मांगों को पूरा करने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आने वाले समय में चिकित्सकों की भर्ती नियमित आधार पर की जाएगी। हर वर्ष कोशिश की जाएगी कि डॉक्टरों के लिए कमीशन में पर्याप्त संख्या में सीटें निकाली जाएं। उन्होंने वित्त विभाग को निर्देश दिए कि जो चिकित्सक अनुबंध पर लगे हैं, उनके लिए एनपीए की

अधिसूचना भी जल्द से जल्द जारी की जाए। बैठक में चिकित्सकों के लिए वेतन की सीलिंग अब बढ़ाकर 2,24,500 करने पर सहमति बनी। 20 फीसदी नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस को भी 1 जनवरी 2022 से लागू किया जाएगा और एनपीए को बेसिक का हिस्सा माना जाएगा। सीएम ने आश्वासन दिया कि 4-9-14 को लेकर अधिसूचना कर्मचारियों के लिए जल्द ही जारी होने वाली है। चिकित्सकों का विशेषज्ञ भत्ता बढ़ाने पर भी सहमति बनी। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में काम कर रहे चिकित्सकों के लिए भी अकादमिक भत्ता देने की सहमति बनी है। इन सभी मांगों को लेकर सरकार ने कमेटी गठित कर इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। स्वास्थ्य सचिव, विशेष स्वास्थ्य सचिव व संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश सूद, महासचिव डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, डॉक्टर प्रवीण चौहान, डॉक्टर विशाल जमवाल, डॉ. घनश्याम वर्मा, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, निदेशक स्वास्थ्य शिक्षा इस कमेटी के सदस्य होंगे और यह कमेटी आठ हफ्तों के अंदर अपनी विस्तृत सिफारिशें सरकार को देंगी जिन्हें लागू किया जाएगा। संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश सूद और महासचिव डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि दो घंटे तक मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों की मांगों को बड़े ही ध्यानपूर्वक सुना और उनका तुरंत समाधान निकाला। साथ ही तकनीकी कमेटी को तुरंत अधिसूचित किया। उन्होंने एकजुट होकर चलने के लिए सभी चिकित्सकों पशु चिकित्स, दंत चिकित्स व सभी चिकित्सा संकाय और रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन का धन्यवाद किया है। सरकार की ओर से मांगे मानने के बाद समिति ने अपने आंदोलन को स्थगित कर दिया है।

3- विधायकों की जासूसी और ऊना की पटाखा फैक्टरी में विस्फोट पर गरमाया सदन।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को विधायकों की जासूसी और ऊना की पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से सदन दूसरे दिन भी गरमा गया। इन दोनों ही मुद्दों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री में तीखी नोकझोंक हुई। प्रश्नकाल की कार्यवाही खत्म होते ही 12 बजे के बाद बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपने-अपने तरकश से एक-दूसरे पर खूब तीर छोड़े। प्रश्नकाल के बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने व्यवस्था पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि सरकार विधायकों की जासूसी कर रही है। ऊना के विधायक सतपाल रायजादा के पास पीएसओ नहीं है तो उनके स्टाफ को ही इसके लिए उकसाया जा रहा है। उन्होंने इसके लिए जिम्मेवार अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले कि यह सूचना संभवतया सुरक्षा की दृष्टि से ली जा रही है। उन्होंने कहा कि विधायकों की निजता की

जासूसी की सरकार की न मंशा है और न ही ऐसे आदेश या निर्देश हैं। अगर कहीं ऐसा हुआ है तो कार्रवाई करेंगे। जासूसी मामले में नोकझोंक शांत हुई तो फिर ऊना की पटाखा फैक्टरी में विस्फोट मामला गरमा गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पटाखा फैक्टरी मामले में सदन में वक्तव्य दिया। मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाए कि अधिकारियों के संरक्षण के बगैर इस तरह अवैध बारूद की फैक्टरी चलाना संभव नहीं है। इस बारे में एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। सीएम ने कहा कि इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है। जो दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जा रहा है। इससे पहले सदन के नेता जयराम ठाकुर, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह और नेता प्रतिपक्ष समेत दोनों ओर के विधायकों में खूब नोकझोंक होती रही। 
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अपने हलके हरोली में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्टरी के मामले में सवाल उठाया कि पुलिस और सीआईडी क्या कर रही थी। यह फैक्टरी अधिकारियों की मिलीभगत के बगैर नहीं चल सकती थी। मुकेश बोले कि इन्वेस्टर मीट के लिए एलान किया गया है कि निवेश करो और अनुमति बाद में लें। इसी से ये गड़बड़ी हो रही है। उन्होंने कहा कि इतना विस्फोटक कहां से आया। नोवाटेक तो यहां पर धर्मकांटे बनाता था। उसका यह काम बंद हो गया था। अग्निहोत्री ने कहा कि यह अवैध पटाखा फैक्टरी नोवाटेक कंपनी की नहीं, जयगुरु की है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस मामले के मेन किंगपिन को पकड़ा जाए। उसकी संपत्ति कुर्क की जाए। यह पार्टी विशेष का सवाल नहीं। एक सख्त संदेश दें। एक्सप्लोसिव एक्ट में कार्रवाई करें। एक ही समय में तीन-तीन जांचें करवा रहे हैं। डीजीपी उसी क्षेत्र के अधिकारियों को एसआईटी में शामिल न करें। अग्निहोत्री बोले कि छह लोग जिंदा जल गए। यह बड़ी घटना है। ऐसे ही पुलवामा में भी आरडीएक्स इस्तेमाल हुआ। जहां विस्फोट हुआ, वह भी सीमा से लगता इलाका है। 50 लोगों की लेबर अवैध कारखाना चला रही थी।

4- आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर यूनियन ने मांगों को लेकर किया विधानसभा का घेराव।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सीटू से जुड़ी आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर यूनियन ने मांगों को लेकर गुरुवार को विधानसभा का घेराव किया। इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया। तीन वाहन धरने के बीच में फसे रहे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। यूनियन की अध्यक्ष नीलम जसवाल और महासचिव वीना शर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मी प्री प्राइमरी में सौ फीसदी नियुक्ति, नियुक्ति में 45 वर्ष की शर्त खत्म करने, सुपरवाइजर नियुक्ति के लिए भारत के किसी भी मान्यता

प्राप्त विवि की डिग्री को मान्य करना, वरिष्ठता के आधार पर मैट्रिक और स्नातक पास की सुपरवाइजर में भर्ती करने, सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने की मांग और तीस प्रतिशत बजट कटौती के खिलाफ सड़कों पर उतरी हैं। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि अगर आईसीडीएस का निजीकरण किया गया और आंगनबाड़ी वर्करों को नियमित कर्मचारी घोषित नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। नई शिक्षा नीति में आइसीडीएस निजीकरण का छिपा हुआ एजेंडा है। इससे भविष्य में कर्मियों को रोजगार से हाथ धोना पड़ेगा।  

5- मंडलायुक्त कांगड़ा ने शुरू की अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट मामले की जांच।

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के बाथू में अवैध पटाखा फैक्टरी में धमाके और छह महिलाओं की जिंदा जलने से हुई मौत के मामले की मंडलायुक्त कांगड़ा एसएस गुलेरिया ने भी जांच शुरू कर दी है। मंडलायुक्त ने गुरुवार को विभिन्न विभागों से रिकॉर्ड तलब किया। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बयान भी दर्ज किए गए। घटनास्थल का दौरा कर मंडलायुक्त ने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस हादसे से जुड़ी जानकारी टोल फ्री नंबर 1077 या 01975-225049, 225045 पर साझा कर सकता है। मंडलायुक्त शुक्रवार को भी यहां जांच जारी रखेंगे। गुरुवार को मंडलायुक्त ने पहले आबकारी एवं कराधान विभाग, उद्योग विभाग, श्रम अधिकारी, जिला राजस्व अधिकारी, तहसीलदार हरोली, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, फायर इंस्पेक्टर, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग गगरेट, बीएमओ हरोली, एसएचओ हरोली, पुलिस चौकी इंचार्ज टाहलीवाल, पंचायत सचिव बाथू, पटवारी से जानकारी हासिल की और रिकॉर्ड लिया। दूसरे सत्र में पंचायत प्रधान, वार्ड सदस्य व स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि मंडलायुक्त की जांच शुरू होने के बाद एसडीएम हरोली को जांच के लिए अधिकृत करने के आदेश वापस ले लिए हैं। अब विशेष जांच टीम (एसआईटी) और मंडलायुक्त ही इस हादसे की जांच करेंगे।

6- नौवीं और 11वीं कक्षाओं की टर्म-2 की परीक्षाएं 15 मार्च से।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अब नौवीं और 11वीं कक्षाओं की टर्म-2 की परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू करेगा। इन्हें मार्च के पहले और दूसरे सप्ताह में करवाने के लिए प्रस्तावित शेड्यूल बोर्ड ने जारी किया था। बोर्ड प्रबंधन ने

शिक्षा क्षेत्र से संबंधित वर्गों से सुझाव मांगे थे। बोर्ड को मिले सुझावों के बाद अब परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। बोर्ड की ओर से जारी अंतिम शेड्यूल के तहत अब नौवीं कक्षा की टर्म-2 की परीक्षाएं 15 से 29 मार्च तथा 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 15 मार्च से सात अप्रैल तक होंगी। ये परीक्षाएं दोपहर 12:45 से 4:00 तक चलेंगी।

9वीं कक्षा की परीक्षाओं का शेड्यूल-

15 मार्च को नौवीं की टर्म-2 संस्कृत/ उर्दू/ पंजाबी, तमिल व तेलुगू विषय की परीक्षा होगी। 17 मार्च को कला-ए, स्वर संगीत, वाद्य: संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, हेल्थकेयर, रिटेल सहित अन्य विषय, 19 मार्च को गणित विषय की परीक्षा होगी। 21 को सामाजिक विज्ञान, 23 को हिंदी, 24 को फाइनेंशियल लिटरेसी, 26 को अंग्रेजी, 28 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और 29 मार्च को कला-बी विषय की परीक्षा होगी। 

11वीं कक्षाओं की यह रहेगी डेटशीट-

11वीं की 15 मार्च को सोशियोलॉजी, 16 को लोक प्रशासन, 17 को फाइनेंशियल लिटरेसी, 19 को बायोलॉजी व हिस्ट्री, 21 को साइकोलॉजी, 23 को पॉलिटिकल साइंस, 24 को अकाउंटेंसी और केमिस्ट्री, 25 को जियोग्राफी, डांस व फाइन आर्ट, 26 को इकोनोमिक्स, 28 को अंग्रेजी, 29 को ह्यूमन इकोलॉजी, 30 को फिलॉस्पी, 31 को मेथेमेटिक्स, पहली अप्रैल को फ्रेंच, उर्दू, संस्कृत, चार अप्रैल को फिजिक्स व हिंदी, पांच को बिजनेस स्टडी, छह को म्यूजिक और सात अप्रैल को कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजूकेशन, योग, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर, आईटीईएस, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, रिटेल, फिजिकल एजूकेशन, प्राइवेट सिक्योरिटी, टेलीकॉम, टूरिज्म एंड हॉस्पीटेलिटी, बीएफएसआई, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवयेर और प्लंबर विषय की परीक्षा होगी।

7- हिमाचल- ट्यूशन जा रही नाबालिग के साथ ऐसे हुआ गलत काम, दोनो आरोपी गिरफ्तार।

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र में क्राईम की घटनाएं बढ़ती जा रही है। कुछ शरारती तत्व दिन दहाड़े ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं जिससे लोगों मे अपने बच्चों के प्रति भय का माहौल बन रहा है। नया मामला प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन मे सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़की के साथ गाड़ी में दुराचार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हरियाणा निवासी 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त नाबालिग लड़की जब ट्यूशन को जा रही थी तो गाड़ी सवार 2 युवक उसको गाड़ी में ले गए और उनमें से एक ने उसके साथ दुराचार की वारदात को अंजाम दिया। एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-