यूक्रेन के इवानो में फंसे हैं पांवटा साहिब सहित हिमाचल के भी छात्र ddnewsportal.com

यूक्रेन के इवानो में फंसे हैं पांवटा साहिब सहित हिमाचल के भी छात्र ddnewsportal.com

यूक्रेन के इवानो में फंसे हैं पांवटा साहिब सहित हिमाचल के भी छात्र

आज सुबह ही हुआ है बड़ा मिसाईल अटैक, पांवटा साहिब के अभिभावकों की सरकार से बच्चे सुरक्षित वापिस लाने की गुहार, देखें वीडियो भी...

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध ने पूरे विश्व को तो चिंता मे डाल ही दिया है साथ ही वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर उनके परिजन भी खासा चिंतित है। हालांकि फिलहाल अभी पूरा आंकड़ा नही लेकिन हिमाचल प्रदेश के भी कईं छात्र यूक्रेन के इवानो में फंसे हुए हैं और भय के माहौल में

सुरक्षित वापिस ले जाने की भारत सरकार से गुहार लगा रहे हैं। वहीं बच्चों के अभिभावकों ने भी सरकार से उनके बच्चों को सुरक्षित वापिस लाने के लिए कदम उठाने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक इवानो मे हिमाचल के करीब 150 विद्यार्थी फंसे हुए हैं जिनमे 4 से पांच पांवटा साहिब से भी है। पांवटा साहिब की अधिवक्ता गुलशन अंसारी ने बताया कि उनकी बेटी मुस्कान खान भी पांवटा साहिब के भंगानी की एक लड़की के साथ इवोना मे

मौजूद है। उन्होंने बताया कि बेटी से बात करने पर चला कि वहां पर हिंदुस्तान के करीब 18 से 20 हजार विद्यार्थी, जी एमबीबीएस की पढ़ाई करने गये हैं, फंसे हुए हैं जिनमे करीब 150 हिमाचल से है और पांवटा साहिब से भी चार से पांच विद्यार्थी इनमे शामिल है। एडवोकेट की बेटी ने बताया कि आज सुबह चार बजे ही इवानो में बड़ा मिसाईल अटैक हुआ है जिससे सभी दहशत में है। भारतीय दूतावास ने फिलहाल अपनी पेकिंग कर जहां हैं आगामी आदेशों तक वहीं रहने को कहा है। लेकिन बच्चे दहशत मे हैं और उन्हे सुरक्षित भारत पंहुचाने की मांग कर रहे हैं। 

उधर, एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने कहा कि फिलहाल उनके पास ऐसी कोई सूचना नही आई है। 

देखें वीडियो-