गिरिपार मे शुरू हुआ तबाही का खेला- ddnewsportal.com
गिरिपार मे शुरू हुआ तबाही का खेला
एनएच-707 निर्माण के दौरान अवैज्ञानिक तरीके से डंप मलबा करने लगा नुकसान, वायरक्रेट तोड़ निचले इलाकों पर बरसाया कहर।
जैसा एंटी क्रप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स के स्टेट चीफ नात्थु राम चौहान बार बार अंदेशा जता रहे थे वैसा होना शुरू होने लगा है। रात को गिरिपार मे हल्की बारिश हुई लेकिन इस बारिश मे ही एनएच-707 निर्माण के दौरान
अवैज्ञानिक तरीके से डंप मलबे ने खड्ड और निचले इलाकों मे तबाही मचानी शुरू कर दी है। हेवणा और खजियार मे डंप मलबा वायरक्रेट तोड़ नुकसान पर आमादा है। नात्थु राम चौहान ने बताया कि खजियार मे इस मलबे ने जहां
दो पन चक्की को नुकसान पंहुचाया है वहीं हेवणा मे वायरक्रेट तोड़ मलबा निचले इलाकों मे रहने वाले लोगों के पेड़ पौधों और फसलों को हानि पंहुचा रहा है। उन्होंने प्रशासन और एनएच ऑथोरिटी से मांग की है कि अभी भी
समय है एक्शन लीजिए वरना बरसात तो अब होनी है। आगे न जाने ये मलबा कितना नुकसान कर जाएगा। उन्होंने बताया कि एक दो दिन प्रशासन की कार्रवाई पर नजर रहेगी। यदि मलबा रोकने के पुख्ता इंतजाम नही होते तो आने वाले दिनों मे आंदोलन शुरू हो सकता है।