Paonta Sahib: मजदूरों के हितों के लिए जारी रहेगी लड़ाई- चौहान ddnewsportal.com

Paonta Sahib: मजदूरों के हितों के लिए जारी रहेगी लड़ाई- चौहान ddnewsportal.com
फाइल फोटो: प्रदीप चौहान, मजदूर नेता सिरमौर।

Paonta Sahib: मजदूरों के हितों के लिए जारी रहेगी लड़ाई 

मजदूर दिवस पर युवा मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने दोहराई प्रतिबद्घता, सीएम सुक्खू से उठाई ये मांग...

जिला सिरमौर के युवा मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने कहा है कि जिला सिरमौर के उद्योगों के हिमाचली कामगारों के शोषण के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। मजदूर दिवस के मौके पर जारी प्रेस बयान में उन्होंने कामगारों को आश्वासन दिया कि वह

उनके हितों के लिए सदैव संघर्षरत रहेंगे। उन्होंने बताया कि आज भी पांवटा की कई फैक्ट्रियों में मजदूरों को उनके अधिकार नहीं दिए जा रहे हैं। हिमाचली कामगारों को कोई न कोई झूठे आरोप लगाकर बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है, जिससे कई कामगार आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण गलत कदम उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछेक औद्योगिक इकाई प्रबंधन के तानाशाही रवैये के खिलाफ हम सभी को एकजुट होना है तथा मिलकर

इनके अन्याय का सामना करना है। उन्होनें कहा कि आज भी कामगार जहां आवागमन के लिए निजी बसों में धक्के खा रहे हैं वहीं कंपनी द्वारा अस्थाई मजदूरों को आवास की सुविधा न मिलने के चलते एक एक कमरे में 8-10 मजदूर रहने को बिवश है। न तो सरकार लेबर हाॅस्टल के बारे में कोई कदम उठाती है और न ही कंपनी प्रबंधन। ठेकेदार के माध्यम से भर्ती अस्थाई मजदूरों की

दशा ठीक नही है। उनके काम तो कई घंटो लिया जाता है लेकिन सुविधा के नाम पर उन्हे कुछ नही दिया जाता। यहां तक कि महिला कामगार भी सुबह और शाम को अपने घर पैदल या भीडभाड़ में आवागमन को मजबूर है। यह व्यवस्था बदलनी चाहिए। प्रदीप चौहान ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया है कि अस्थाई या दैनिक भोगी मजदूरों के लिए जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्रों में लेबर हाॅस्टल की सुविधा मुहैया करवायें ताकि दिनभर काम की थकान के बाद ये लोग भी रात को सुकून से सो सकें।