Himachal Accident News: घास काटने की मशीन की चपेट में आई महिला ddnewsportal.com
Himachal Accident News: घास काटने की मशीन की चपेट में आई महिला
हादसा इतना दर्दनाक की बचाने भी नही आ पाया कोई, पुलिस जुटी जांच में
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में एक दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई। बड़सर के विकास खंड बिझड़ी के कलवाल गांव की महिला अमिता देवी पत्नी राजेंद्र कुमार की घास काटने की मशीन (टोका) की चपेट में आ गई। मिली जानकारी के
मुताबिक महिला अपने मवेशीखाने में पशुओं के लिए बिजली से चलने वाली मशीन में चारा काट रही थी कि अचानक उसकी चुनरी मशीन की चपेट में आ गई और गला घुटने से उसकी मौत हो गई।
मवेशीखाना घर से थोड़ी दूरी पर था और अकेली होने पर उसकी चीखो-पुकार कोई भी नहीं सुन पाया। पुलिस चौकी प्रभारी दियोटसिद्ध पूर्ण भगत सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और अग्रिम पुलिस कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव महिला के परिजनों को सौंप दिया है।
थाना प्रभारी बड़सर प्रवीण राणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की मौत घास काटने की मशीन की चपेट में आने से हुई है, फिर भी पुख्ता जानकारी बारे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट किया जा सकता है।