गाड़ी मे 3 किलो चरस लेकर निकला तस्कर पुलिस गिरफ्त में ddnewsportal.com
गाड़ी मे 3 किलो चरस लेकर निकला तस्कर पुलिस गिरफ्त में
हिमाचल प्रदेश में लगातार सामने आ रहे नशा तस्करी के मामले, पुलिस की पकड़ हुई मजबूत...
हिमाचल प्रदेश में लगातार पुलिस द्वारा नशा तस्करी के मामले पकड़े जा रहे हैं। आए दिन कोई न कोई तस्कर चरस, स्मैक या अवैध शराब के धर दबोचा जा रहा है। जो पुलिस की सक्रियता को भी दर्शा रहा है। अकैले बिलासपुर जिला में ही 17 तस्कर पुलिस गिरफ्त में आए हैं। नया मामला भी बिलासपुर जिला का ही हैं। यहां के सदर थाना पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक जीप चलाक से भारी मात्रा में चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना पुलिस टीम ने एनएच-205 पर वैटर्नरी चौक के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान घागस की तरफ से आई एक जीप को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस ने जब चालक से गाड़ी के
कागजात दिखाने को कहा तो वह काफी देर तक कागज पेश नहीं कर सका तथा काफी घबराया हुआ प्रतीत हुआ। पुलिस ने शक के आधार पर जब जीप की तलाशी ली तो चालक की सीट के नीचे रखे बैग के अंदर गोलीनुमा व चपातीनुमा काला पदार्थ मिला, जिसे चालक ने चरस बताया। पुलिस ने जब इसका वजन किया तो यह 3 किलो 6 ग्राम पाई गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान खेम सिंह (33) निवासी तहसील चच्योट जिला मंडी के रूप में हुई है। एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि पुलिस द्वारा गत
1 फरवरी से आज तक 9 किलो 333 ग्राम चरस, 34.129 ग्राम चिट्टा व 3840 नशीली गोलियों को कब्जे में लिया जा चुका है। नशीली गोलियों के एक मामले में वित्तीय जांच शुरू की गई है, जिसके तहत आरोपी के खाते में 44 लाख रुपए फ्रीज करके आगामी कार्रवाई शुरू की गई है। लोगों से आग्रह है कि नशे के कारोबार में शामिल लोगों की सूचना पुलिस को उपलब्ध करवाएं। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।
गोर हो कि बिलासपुर पुलिस द्वारा नशा कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए गत 1 फरवरी से लगातार अभियान चलाया जा रहा है तथा फरवरी माह में ही अब तक नशे के कारोबार में लिप्त 17 लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।