मोटरसाइकिल दुर्घटना में काॅलेज छात्र की मौत ddnewsportal.com

मोटरसाइकिल दुर्घटना में काॅलेज छात्र की मौत ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

मोटरसाइकिल दुर्घटना में काॅलेज छात्र की मौत

हिमाचल प्रदेश में पेश आया हादसा, दूसरा विद्यार्थी घायल, जांच मे जुटी पुलिस।

हिमाचल प्रदेश के उपमंडल रामपुर में एक सड़क हादसे मे काॅलेज के एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई , जबकि दूसरा घायल हो गया। घटना उपमंडल के चुहाबाग क्षेत्र की है। घायल का इलाज रामपुर के खनेरी अस्पताल में चल रहा है। मृतक छात्र की शिनाख्त आकाश (21) पुत्र इंद्रसेन, गांव व डाकघर सुंगरा, तहसील निचार जिला किन्न्नौर के रूप में हुई है। यह छात्र पीजी काॅलेज रामपुर में द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। वहीं घायल छात्र की पहचान गुलशन (21) पुत्र मिडल सिंह, गांव व डाकघर निचार जिला किन्नौर

के रूप में हुई है। यह छात्र भी रामपुर कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक छात्र खेनरी अस्पताल से मोटरसाइकिल (एचपी 26ए-2359) में चाटी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चुहाबाग में मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों छात्रों को बेहाशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डाॅक्टरों की टीम ने इलाज के दौरान एक छात्र को मृत घोषित कर दिया। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।