Paonta Sahib: बीबी जीत कौर स्कूल का वैभव राणा स्टेट में मनवायेगा अपनी बुद्धि का लोहा, शतरंज में सिलेक्शन ddnewsportal.com
Paonta Sahib: बीबी जीत कौर स्कूल का वैभव राणा स्टेट में मनवायेगा अपनी बुद्धि का लोहा, शतरंज में सिलेक्शन
पाँवटा साहिब के शमशेरपुर स्थित बीबी जीत कौर स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का वैभव राज्य स्तर पर अपनी बुद्धि का लोहा मनवायेगा। स्कूल के प्रधानाचार्य पदम सिंह पवार ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन में आयोजित जिला
स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे उनके स्कूल के चार छात्रों ने भाग लिया था। सभी छात्रों का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा और विद्यालय के छात्र वैभव राणा का चयन राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस उपलब्धि पर विद्यालय में ख़ुशी की लहर हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अशोक गोयल ने सभी अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को बधाई दी हैं।