Paonta Sahib: बार एसोसिएशन पाँवटा साहिब में जे सी जुनेजा अस्पताल का निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, जांची 134 की सेहत ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बार एसोसिएशन पाँवटा साहिब में जे सी जुनेजा अस्पताल का निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, जांची 134 की सेहत
पाँवटा साहिब के सूरजपुर स्थित मैनकाइंड ग्रुप द्वारा संचालित जगदीश चंद जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन बार एसोसिएशन पाँवटा साहिब के सौजन्य से बार एसोसिएशन पाँवटा साहिब में आयोजित किया गया। इस शिविर का शुभारंभ पांवटा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश कपिल शर्मा और जेएमएफसी विशाल तिवारी ने अपनी स्वास्थ्य जांच करा कर आरंभ किया। वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से डॉक्टर संजीव सहगल उपस्थित रहे।
इस शिविर में डॉक्टर राहुल शर्मा (सर्जन) डॉक्टर विवेक श्रीवास्तव (जनरल फिजिशियन), डॉक्टर आशिमा (दंत रोग विशेषज्ञ), सुमित्रा, नीलम चौधरी, प्रियंका तोमर, दिव्या शर्मा, किरण, रामलाल शर्मा, अंकुश, कमल आदि ने 134 की जांच की, जिसमें सर्जरी के 07, सामान्य रोग के 65, आंखों की जांच 44, दंत रोग के 18 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
अस्पताल प्रबंधन की तरफ से डॉक्टर संजीव सहगल ने अस्पताल की जानकारी देते हुए कहा कि जे.सी. जुनेजा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल सूरजपुर में डिजिटल एक्स-रे, सीटी स्कैन, आईसीयू , एनआईसीयू, ईसीजी, डायलिसिस, एडवांस लैब, फिजियो थेरेपी और लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे आपातकालीन सुविधाएं एवं एंबुलेंस तथा आयुष्मान कार्ड धारक को निशुल्क इलाज उपलब्ध है। इस मौके पर बार एसोसिएशन पांवटा साहिब के अध्यक्ष मंजीत चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट श्री शर्मा, रोहित शर्मा, ओ पी चौहान, डीसी खंडूजा, राजेंद्र शर्मा, नितिन शर्मा पूर्व अध्यक्ष, टी एस शाह, एन के तोमर, आत्माराम शर्मा, अजय चौहान, नरेश चौहान, जगदीश नेगी इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।