कैबिनेट में हुए बड़े फ़ैसले....... 05 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

कैबिनेट में हुए बड़े फ़ैसले.......  05 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

कैबिनेट में हुए बड़े फ़ैसले.......

05 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा

शोधार्थी को 3 हजार मासिक फैलोशिप 
इस बड़े शहर में बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर: सीएम
HPTDC कर्मचारियों को भी सौगात
कांग्रेस के 35 कैंडिडेट्स इसी माह
कांग्रेस में अंग्रेज़ों की मानसिकता: अनुराग
16 शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार 
हिमाचल में हिली धरती
कांगड़ा में लगी सिरमौरी नाटी
SDM-DSP-DFO को हिमाचलश्री
स्टेट लेवल यमुना शरद महोत्सव 7 से
चुनावी खर्च निगरानी को कमेटियां
सिरमौर: स्कूलों में शिक्षक दिवस की धूम
मेरा गांव मेरा देश ने शिक्षक किये सम्मानित

सिरमौर जिला में आज 07 मामले और कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- शिक्षक दिवस पर हिमोत्कर्ष संस्था ने सम्मानित की विभूतियां, देश दिनेश को भी मिला सम्मान।

शिक्षक दिवस 5 सितंबर 2022 के शुभ अवसर पर हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जन कल्याण परिषद्, जिला सिरमौर, शाखा पांवटा साहिब ने यहां के एवीएन रिजॉर्ट में सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता पद्मश्री विद्यानंद सरैक ने की। विशेष अतिथि के रूप में एसडीएम पाँवटा साहिब विवेक महाजन, डीएसपी बीर बहादुर और

डीएफओ कुनाल अंग्रिश मौजूद रहे। कार्यक्रम में पंहुचने पर आयोजकों ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत कर उन्हे सम्मानित किया। उसके बाद संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने संस्था के इतिहास और कार्यों पर प्रकाश डाला और सम्मान की श्रेणी के बारे में जानकारी दी। आरपी तिवारी ने बताया कि ये पुरस्कार हिमाचलश्री , सिरमौरश्री और विद्या विशारद है, जिसके लिए लोक सेवक, समाजसेवी व शिक्षकगणों को परिषद द्वारा चयनित किया जाता है। उन्होंने बताया कि हिमाचलश्री प्रदेश स्तर पर और सिरमौरश्री और विद्या विशारद जिला स्तर पर प्रदान किया जाता है। 

इस मौके पर उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने सभी सम्मानित हस्तियों को बधाई दी और भविष्य में समाज के दिए और अधिक काम और आगे बढ़ने की दिशा में मार्ग दर्शन भी करेंगे। डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन प्रतिभा के धनी थे जो अपनी कलम के माध्यम से समाज को सही दिशा देते रहें। गुरू की महिमा पर शास्त्रों और पुस्तकों में व्याख्या की है। जब कभी संकट पैदा होता है तो गुरू ही आपको उससे बाहर निकालता है, वही गुरू की संज्ञा में आता है। आने वाले समय में बाकी लोगों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। हर व्यक्ति अपने विवेक और क्षमता से काम करता है परंतु उसकी दिशा उसका परिवार व समाज देता है। उन्होंने कहा कि आज युवा नशे की संगत में पड़ रहे हैं, इसलिए ऐसी नौजवान पीढ़ी को नशे से दलदल से बचाने में भी हमे काम करना है। हमे स्वच्छता का ध्थान रखना चाहिए और घर के सूखे और गीले कूड़े को अलग अलग रखें ताकि उसका सही हे निष्पादन हो सके। कार्यक्रम को पद्म श्री विद्या नंद सरैक, एसडीएम विवेक महाजन, डीएसपी बीर बहादुर और डीएफओ कुनाल अंग्रिश ने भी संबोधित किया। 

इन्हे मिला हिमाचलश्री:- 

जिन हस्तियों को हिमोत्कर्ष 2022 हिमाचलश्री पुरूस्कार मिले उनमे विवेक महाजन उप मंडलाधिकारी (ना.) पाँवटा साहिब, कुणाल अंग्रिश वन मंडल अधिकारी पाँवटा साहिब, बीर बहादुर सिंह पुलिस उप मंडलाधिकारी पाँवटा साहिब, डॉ. रतिका जिंदल स्त्री रोग विशेषज्ञ जे.सी.जुनेजा हॉस्पिटल पाँवटा साहिब शामिल है। 

ये सिरमौरश्री:- 

सिरमौरश्री में डाॅ नीलेश सर्जन जेसी जुनेजा अस्पताल, डॉ. हिमांशु कौशिश आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी पाँवटा साहिब, डॉ.अभय राणा BMO (Incharge) शिलाई, डॉ अमित महाजन वरिष्ठ पशु चिकित्सा सर्जन सतौन, राजेन्द्र शर्मा अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स एथलीट, गुरविंदर सिंह टोली नेशनल क्रिकेटर, रीना ठाकुर राजगढ़ हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध लोक गायिका, प्रवेश कुमार सहायक लोक संपर्क अधिकारी पाँवटा साहिब, भपिंद्र वर्मा कुलथ राजगढ़, टेबल टेनिस के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं अंतर्राष्ट्रीय रेफरी, दीपिका सूद फार्मासिस्ट भरोग बनेड़ी, शीला से.नि.स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, दिनेश पुण्डीर संपादक देश दिनेश न्यूज़ पोर्टल, राजपाल शर्मा संवाददाता अमर उजाला सतौन, नीतीश कुमार कांस्टेबल प्रभारी साइबर सेल थाना पांवटा साहिब, दीपराम खदराई लोक कलाकार एव वन रक्षक पाँवटा साहिब, महफूज़ अली स्वास्थ्य कर्मी सिविल हॉस्पिटल पाँवटा साहिब और काकू राम उर्फ़ अफलातून सफाईकर्मी को सम्मानित किया गया। 

विद्या विशारद ये रहे:- 

इसी तरह विद्या विशारद में प्रकाश शर्मा सहायक प्रोफ़ेसर ( इतिहास) राजकीय महाविद्यालय पझौता सिरमौर, डॉ. पंकज यादव सहायक प्रोफ़ेसर (वाणिज्य) गुरु गोविन्द सिंह राजकीय महाविद्यालय पाँवटा साहिब, डॉ खत्री राम तोमर प्रवक्ता हिंदी रा० महाविद्यालय शिलाई, ओमप्रकाश चौहान DPE शमोगा राजगढ़, अंतर्राष्ट्रीय धावक, जोगी राम कन्याल प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टोका नगला, पांवटा साहिब जिला सिरमौर, कृष्ण पराशर प्रधानाचार्य GSS कीणू पनोग, जगबीर ठाकुर प्रवक्ता वाणिज्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुर

देवड़ा, कबूल सिंह पुंडीर प्रवक्ता अर्थशास्त्र GSS कफोटा, अनिल घटवाल JBT GPS मंडोली संगड़ाह, हेमा सैनी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारुवाला, ज्योति रावत प्रवक्ता अंग्रेजी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरुवाला, नरेश दुआ प्रवक्ता वाणिज्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निहालगढ़, विनोद शर्मा अधीक्षक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को विद्या विशारद सम्मान मिला।
इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी हरिसिंह ठाकुर, कुंदन सिंह शास्त्री, एमएस भटनागर सहित नगर परिषद की चेयरपर्सन निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, ओंकार सिंह, डाॅ संजीव सहगल, अनेंदर सिंह नाॅटी, हाटी समीति के पदाधिकारी रणसिंह चौहान, अतर सिंह नेगी, राजेंद्र शर्मा, कुलदीप राणा, शेरजंग चौहान, योग प्रशिक्षक मदन शर्मा, सरदार कुलवंत सिंह चौधरी, डाॅ जयचंद शर्मा, जीवन प्रकाश जोशी, सचिन ओबरॉय, नरेश दुआ सहित अनेकों गणमान्य मौजूद रहे। 

2- 07 से 09 अक्तूबर तक आयोजित होगा राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव: उपायुक्त 

ज़िला सिरमौर के पांवटा साहिब नगर परिषद मैदान में 07 से 09 अक्तूबर 2022 तक राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव पूरे हर्षोल्लास से आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने मेले के आयोजन को लेकर उपमंडलाधिकारी कार्यलय पांवटा साहिब में बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर तथा समापन अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न खेल गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएँगी जिसमें फ़ुट्बॉल, खो-खो, कबड्डी, हॉकी आदि शामिल रहेंगे।
इस बैठक में यमुना शरद महोत्सव के आयोजन की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों से चर्चा की गई तथा आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया। उन्होंने बताया कि मेले में उच्च स्तर के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उपायुक्त ने बैठक में सभी से मेले के आयोजन में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव से पहले क्षेत्र में सबकी सहभागिता से सफाई अभियान

चलाने के निर्देश दिए। उपमंडल दंडाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन ने सभी मद क्रमवार प्रस्तुत किए। इस बैठक में नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, डी.एफ.ओ. कुनाल अंग्रिश, डी.एस.पी. वीर बहादुर, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग अरशद रहमान, खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा ड़ॉ. अजय देओल, कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद अजमेर सिंह, खण्ड विकास अधिकारी रवि प्रकाश जोशी, निरीक्षक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवम उपभोक्ता मामले राजेन्द्र सिंह, अध्यक्ष हिमोत्कर्ष जिला सिरमौर, राजेन्द्र तिवारी, अनिंदर सिंह नोटी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

3- जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर ने तैनात किए चुनाव व्यय निगरानी समितियों के सदस्य।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जिला सिरमौर के पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के व्यय की निगरानी रखने के लिए विभिन्न चुनाव व्यय निगरानी समितियों का गठन किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के लिए वीडियो सर्विलियंस  टीम न. एक के प्रभारी दिनेश शर्मा, कनिष्ठ अभियंता, खंड विकास अधिकारी कार्यालय सरांहा, टीम न. 2 के मन मोहन सिंह कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग सरांहा, टीम न. 3 के दिनेश कुमार कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग, राजगढ़, टीम न. 4 के ब्रिजेश कुमार कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग हाब्बन प्रभारी होंगे।


नाहन विधानसभा क्षेत्र के लिए वीडियो सर्विलियंस  टीम न. एक के अमित कुमार सहायक अभियंता, जल शक्ति विभाग जमटा, टीम न. 2 के धर्म सिंह कश्यप कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग नाहन, टीम न. 3 के  प्रताप सिंह कनिष्ठ अभियंता खंड विकास अधिकारी, नाहन, टीम न. 4 के सूरज प्रकाश कनिष्ठ अभियंता खंड विकास अधिकारी, नाहन तथा टीम न. 5 के संदीप कुमार कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग इलैक्ट्रिल डिविजन नाहन को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के लिए वीडियो सर्विलियंस  टीम न. एक के लिए अजय कुमार सहायक प्रो., राजकीय महाविद्यालय संगडाह, टीम न. 2 के मुनीष शर्मा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग नौहराधार, टीम न. 3 के बिपल चंद शर्मा, प्रधानाचार्य रा.व.मा.पा. जामू कोटी, टीम न 4 के सुनील दत्त, प्रधानाचार्य रा.व.मा.पा. कोटी धीमान, टीम न. 5 के राज कुमार प्रधानाचार्य रा.व.मा.पा. बिरला प्रभारी होंगे।
पांवटा सहिब निर्वाचन क्षेत्र के लिए वीडियो सर्विलियंस  टीम न. 1 के चंद्र प्रकाश बैंजवाल, प्रधानाचार्य रा.व.मा.पा. शिवपुर, टीम न 2 के गुलाब सिंह, प्रवक्ता, रा.व.मा.पा. अजोली, टीम न. 3 के भगत राम, प्रधानाचार्य रा.व.मा.पा. निहालगढ़, टीम न. 4 के सुबोध कुमार, प्रवक्ता रा.व.मा.पा. अम्बोया तथा टीम न. 5 के रमेश चंद चैहान, प्रवक्ता रा.व.मा.पा. छात्रा पांवटा सहिब प्रभारी होंगे।
शिलाई निर्वाचन क्षेत्र के लिए वीडियो सर्विलियंस  टीम न. 1 के रमेश चंद, प्रधानाचार्य रा.व.मा.पा. शिलाई, टीम न 2 के हेत राम, सहायक उद्यान विकास अधिकारी शिलाई, टीम न. 3 के प्रदीप खुशाल, सहायक प्रसार अधिकारी कृषि शिलाई, टीम न. 4 के कुंदन सिंह, प्रधानाचार्य रा.व.मा.पा. कमरऊ तथा टीम न. 5 के शुभम करण, प्रधानाचार्य रा.व.मा.पा. शरली मानपुर प्रभारी होंगे।

4- ऊर्जा मंत्री 06 व 07 सितम्बर को पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर।

हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी 06 व 07 सितम्बर 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री पांवटा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न उद्घाटन करेंगे तथा पांवटा साहिब में बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 06 सितंबर को प्रातः 09.30 बजे राजकीय प्राथमिक पाठशाला गोंदपुर का शुभारंभ करेंगे तथा प्रातः 10.30 बजे राजकीय उच्च पाठशाला अमरकोट, ग्राम पंचायत अमरकोट का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात प्रातः 11.30 से 02.00 बजे तक चैंबर ऑफ कॉमर्स गोंदपुर में चैंबर ऑफ कॉमर्स व ट्रक यूनियन पांवटा साहिब की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करेंगे। ऊर्जा मंत्री दोपहर 02.30 बजे राजकीय प्राथमिक पाठशाला किशनकोट, ग्राम पंचायत अजौली का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री सांय 03.30 बजे राजकीय उच्च पाठशाला बांगरन, ग्राम पंचायत फुलपुर का उद्घाटन करेंगे तथा सायं 04.30 बजे राजकीय उच्च पाठशाला खोड़ोवाला, ग्राम पंचायत गोरखुवाला का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री 07 सितंबर 2022 को सायं 03.30 बजे राजकीय प्राथमिक पाठशाला गुज्जर बस्ती छल्लूवाला, ग्राम पंचायत अजौली का शुभारंभ करेंगे।

5- रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस।

रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। सुश्री शानू सूद को उनकी ईमानदारी, समर्पण और अपने कर्तव्यों

को पूर्णनिष्ठा से निभाने के लिए सत्र 2022-23 के लिए शिक्षा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। इस पावन अवसर पर विद्यालय निदेशक ललित शर्मा, निदेशक शिक्षाविद अंजू अरोड़ा और प्रधानाचार्य ममता सैनी ने सभी को बधाई दी है।

6- द स्कॉलर्स होम स्कूल के ये तीन शिक्षक नेशन बिल्डर।

पाँवटा साहिब के जामनीवाला स्थित द स्कॉलर्स होम स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन काया गया। स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि स्कूल प्रांगण में शिक्षक दिवस मनाया गया जिसमें कार्य का संचालन स्कूल अध्यापकों ने किया। यह पर्व महान शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षकों को उर्जा से भर देता है तथा उन्हें नई ऊंचाइयों तक

पहुंचाता है। यह कार्यक्रम स्कूल समय के पश्चात हुआ जिसमें अध्यापकों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने स्कूल के तीन अध्यापकों दमनदीप सिंह मतनेजा, अमन भोला एवं तरुनदीप कौर को 'नेशन बिल्डर अवार्ड' से सम्मानित किया। स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने भी अध्यापकों के अथक परिश्रम की सराहना करते हुए उन्हें हर स्थिति का सामना दृढ़ता से करने की प्रेरणा दी। इस उपलक्ष पर स्कूल अध्यापकों को सम्मानित करते हुए उन्हें एक यादगार भेंट भी दी।

7- मेरा गांव मेरा देश ने किया सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था माजरा द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे माजरा क्षेत्र के रहने वाले रिटायर्ड शिक्षकों व माजरा स्कूल में बेहतरीन कार्य कर रहे शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नाहन विधानसभा के विधायक डॉ राजीव बिंदल ने बतौर अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर डॉ राजीव बिंदल ने सबको शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी एवं उन्होंने बच्चो से कहा कि यह एक स्वर्णिम मौका है अपने गुरुजनों से जितना हो सके उतना आशीर्वाद प्राप्त करें एवं अपने गुरुजनों का सम्मान करें। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि पहला गुरु माता है दूसरा गुरु पिता तीसरा गुरु शिक्षक होता है। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल नागवाल ने भी सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाये दी एवं उन्होंने अपने संबोधन में कहा की प्रथम शिक्षक माता होती है दूसरा शिक्षक पिता एवं तीसरा शिक्षक गुरु होता है परन्तु गुरु का दर्जा माता पिता से ऊँचा होता है क्यूंकि गुरु अपने शिष्य को मार्ग दर्शन कराता है एवं उस राह पर चलने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर मीना गुप्ता, सुमन गुप्ता, श्याम लाल गोयल, सरोज गोयल , राधा सकलानी, कृष्ण मितल, वर्षा ठाकुर,

जयभगवान सरोज मितल, नरेंद्र नाथ गुप्ता, सरोज बाला गोयल, प्यारेलाल, गोपाल, द्रोपदी, निर्मला अग्रवाल, रंजना शर्मा, चमन लाल, अंजू गर्ग, योगराज मितल, शिवानी पवार, अमिता, एन‌एस‌एस इंचार्ज बाबू राम, एनसीसी इंचार्ज अनीता देवी, एस‌एमसी अध्यक्ष विवेक गुप्ता, प्रिंसिपल अनिल नागवाल, डॉ राजीव बिंदल को सम्मानित किया गया एवं डीएस‌आर ग्रुप, दून प्रेस क्लब को सहयोग देने के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर माजरा स्कूल में पढ़ रहे बच्चे जो विभिन्न कक्षाओं में द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए हैं उनको भी मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चो द्वारा नाटी, कत्थक एवं अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर मेरा गाँव  मेरा देश एक सहारा संस्था के अध्यक्ष अनुराग गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा संस्था निम्न वर्ग से आये लोगो के लिए कार्य कर रही है जिसमे बच्चों को फ्री शिक्षा एवं जरूरतमंद लोगो को मुफ्त कपडे जूते आदि सामान प्रदान किये जा रहे है।

8- रोटरी पांवटा व सखी ने सम्मानित किये शिक्षक।

रोटरी क्लब पांवटा साहिब और रोटरी पांवटा सखी ने संयुक्त रूप से शिक्षक दिवस पर 5 शिक्षकों को सम्मानित किया। राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में शिक्षकों को अवार्ड और शॉल से सम्मानित किया गया। प्रधान राकेश रहल ने बच्चों को सम्बोधन किया और चार स्कूल के अध्यापिका सुमति

शर्मा, रीटा कुमारी और अध्यापक जे पी तोमर और नरेंदेर कुमार को सम्मान दिया गया। इस मौके पर प्रधान राकेश रहल, हिमांशु भाटिया, डॉक्टर प्रवेश सबलोक, शान्ति स्वरूप गुप्ता और राकेश गर्ग के साथ साथ सखी क्लब से प्रधान सोनिया भाटिया, सचिव मीनाक्षी रहल, डॉक्टर नीना सबलोक, डॉक्टर हरलीन कौर, ममता सत्ती, शीतल गुप्ता, रजनी कौर, डॉक्टर सर्वजीत कौर उपस्थित रहे।

9- शिक्षक दिवस पर कांगड़ा में लगी सिरमौरी नाटी।

कांगड़ा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सियालकड़ में शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत की तथा शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं अपने अध्यापकों को प्रेषित की। इस कार्यक्रम की रूपरेखा में सर्वप्रथम सभी ने राष्ट्रगीत गाया। तदोपरांत 11वीं कक्षा के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। 11वीं कक्षा की छात्रा साक्षी तथा 12वीं कक्षा की छात्रा नेहा ने मंच संचालन करके गतिविधियों को आगे बढ़ाया। उसके उपरांत छठी, सातवीं तथा आठवीं कक्षा की छात्राओं ने नृत्य प्रदर्शन किया। उसी क्रम में नौंवी कक्षा छात्रा निकिता ने शिक्षक दिवस पर भाषण प्रस्तुत किया। नौवीं व दसवीं कक्षा की छात्राओं ने सिरमौरी गीत में सुंदर नाटी प्रस्तुत की। दसवीं कक्षा के छात्र मोहित ने उत्तराखंड का लोक गीत प्रस्तुत किया। छात्रा तन्वी ने कांगड़ी भाषा में स्टेज कॉमेडी करके सभी का मनोरंजन किया। 11वीं कक्षा की अन्य छात्राओं ने देशभक्ति गीत गाकर अपनी प्रस्तुति पेश की। 12वीं कक्षा की छात्राओं ने पंजाबी गीत पर नृत्य करके सबका मनोरंजन किया। इस बीच विद्यालय के अध्यापकों ने बच्चों के साथ

हिमाचली गीतों पर नृत्य करके अध्यापक दिवस की इस वेला को शानदार बनाया। इस कार्यक्रम के साथ साथ शिक्षा संवाद के लिए अभिभावकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। अभिभावकों से विशेष संवाद किया गया तथा विद्यालयी भावी लक्ष्य स्थापित करने के लिए एक रोड मैप तैयार किया गया। प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने समस्त अध्यापकों अभिभावकों व बच्चों को शिक्षक दिवस के महत्व विद्यालय की आगामी गतिविधियों से परिचित करवाया तथा शैक्षिक लक्ष्य प्राप्त करने हेतु अपने विचार सबके सामने रखे।राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्ता विजय कुमार ने समस्त अभिभावकों का स्वागत किया एवं अध्यापक दिवस के बारे में बच्चों को बताया। एसएमसी प्रधान संजीवना देवी ने सभी को इस पावन दिन की शुभकामनाएं अपने भाषण के माध्यम से प्रेषित की। अंत में राष्ट्रगान के साथ इस कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

10- कफोटा: कबड्डी में चढ़ेऊ स्कूल ने मारी बाजी।

एकल अभियान के अंचल शिलाई के संच कफोटा मे अभ्युदय यूथ क्लब कफोटा ने खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमे 30 विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता 8 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए रही। जिसके मुख्य अतिथि संभाग गतिविधि समीति प्रभारी धनवीर पुंडीर रहे। इनके साथ कार्यक्रम के विशेष अतिथि क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा के अध्यक्ष नरेश तोमर शड़वाल रहे। इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमे कबड्डी में प्रथम स्थान पर चढ़ेऊ के बच्चे रहे। 100

मीटर की दौड़ में लड़कों में अभिषेक प्रथम रहा और लड़कियों में तमन्ना अव्वल रही। लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान पर मोहित रहा और लड़कियों में आरुषि ने पहला स्थान हासिल किया। हाई जंप में प्रथम स्थान पर अमन रहा और लड़कियों में वंशिका ने बाजी मारी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति का सहयोग रहा जिसमें विजय कंवर, संजीव ठुंडू, हृदय राम पुंडीर, प्रवीण पुंडीर, डीपीई कंवर पुंडीर और राकेश ठाकुर आदि के नाम शामिल है। इसमें एकल के कार्यकर्ता, संभाग अभियान प्रमुख सुनील ठाकुर, संभाग ग्राम स्वराज प्रमुख मोहन सिंह, अतर मालवीय, अंचल कुमारी, मंजीता संच  प्रमुख रेनू सहित संच व्यास कथाकार और 30 विद्यालयों की आचार्या ने भाग लिया।

(हिमाचल)

1- हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय विस्तार से...

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज शिमला में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस योजना के तहत शोधार्थियों को पंजीकरण की तिथि से तीन वर्षों तक 3000 रुपये मासिक फैलोशिप दी जाएगी। विभिन्न क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शोध के लिए युवाओं को प्रेरित करने के लिए यह योजना आरंभ की गई है।
मंत्रिमंडल ने सीसीएस (अवकाश) नियम, 1972 के नियम 43-बी को अपनाते हुए बच्चा गोद लेने वाली राज्य सरकार की नियमित महिला कर्मचारियों को 180 दिनों का बाल दत्तक ग्रहण अवकाश प्रदान करने की मंजूरी प्रदान की। बैठक में सोलन जिले की कृष्णगढ़ उप तहसील के अंतर्गत मंडेसर और ढकरियाना में दो नए पटवार सर्कल खोलने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने ऊना जिले की उप तहसील हरोली के तहत लालड़ी में नया पटवार वृत्त खोलने का निर्णय लिया। 


बैठक में हमीरपुर जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र के हथोल तथा टयालू में नए पटवार वृत्त खोलने का निर्णय लिया गया। 
बैठक में बिलासपुर जिले के श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के बस्सी में नया कानूनगो वृत्त खोलने को मंजूरी दी गई। 
मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला की इंदौरा तहसील के अंतर्गत थापकौर और नूरपुर तहसील के अंतर्गत कमनाला में नए पटवार वृत्त बनाने को सहमति प्रदान की। 
बैठक में सिरमौर जिले की नौहराधार तहसील में पटवार वृत्त चराना को विभाजित कर नया पटवार वृत्त सैल (चुनवी स्थित शायला) खोलने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने बिलासपुर जिले के झंडूता विधान सभा क्षेत्र के बल्हसीणा में नया डिग्री कालेज खोलने का निर्णय लिया। इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 16 पद सृजित कर भरने के साथ-साथ 5 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान करने को भी मंजूरी दी। 
इसी प्रकार चंबा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र के मसरूंड में भी नया डिग्री कालेज खोलने और इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 16 पदों के सृजन एवं भरने तथा पांच करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान करने का निर्णय भी लिया गया। 
मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम नई दिल्ली के पक्ष में ब्लॉक सरकारी गारंटी 35 करोड़ से बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये करने को स्वीकृति प्रदान की।
 बैठक में हिमाचल प्रदेश के महाधिवक्ता कार्यालय के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 18 पदों को भरने का निर्णय लिया गया।  
मंत्रिमंडल ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर के परिसर में पुलिस थाना बिलासपुर के अंतर्गत नई पुलिस चौकी स्थापित करने और इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 6 पदों के सृजन एवं भरने को सहमति प्रदान की।
बैठक में राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) के मानदेय में प्रथम सितंबर, 2022 से प्रतिमाह 900 रुपये वृद्धि करने का निर्णय लिया गया, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात लगभग 510 एसपीओ को लाभ प्राप्त होगा।
मंत्रिमंडल ने सोलन नगर निगम क्षेत्र में बेतरतीब पार्किंग, वाहनों की भीड़ और ऑटोमोबाइल वर्कशॉप्स के कारण आने वाली विभिन्न समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए सोलन में ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के राजकीय उच्च विद्यालय खीणी, शाला निशार, शोध अधार और कांढा तथा बिलासपुर जिला के उच्च विद्यालय साई ब्राह्मणा, निहारखन वासला, भगेड़, पनेहड़ा और कल्लर तथा सोलन जिला के राजकीय उच्च विद्यालय भटोलीकलां को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया। इसके अतिरिक्त मंडी जिला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय ज्वालापुर, थाड़ी, खलबूट और डोभा तथा बिलासपुर जिला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय दिगथली, जामला, सवाना, सिदसूह, हरितल्यांगर, मंडयाली और भटेड़ तथा सोलन जिला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर को राजकीय उच्च विद्यालयों में स्तरोन्नत करने तथा इन नव स्तरोन्नत विद्यालयों में विभिन्न श्रेणियों के 84 पद सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय बैला और चूरढ़ को राजकीय उच्च विद्यालयों में स्तरोन्नत करने तथा इनके लिए 16 पदों को सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने बिलासपुर जिला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमरोआ को राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने व इसके लिए तीन पद सृजित कर भरने की भी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला के नूरपुर में इंडोर स्टेडियम, मंडी जिला के जंजैहली स्टेडियम तथा शिमला जिला के खेल छात्रावास दत्तनगर/इंडोर स्टेडियम रामपुर में नव निर्मित खेल अधोसंरचना के संचालन के लिए 12 पदों पर कर्मियों की सेवाएं लेने को भी स्वीकृति प्रदान की।

2- HPTDC कर्मचारियों को प्रदान किया जाएगा संशोधित वेतनमान: जय राम

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के कर्मचारियों को राज्य सरकार के अन्य कर्मचारियों की तर्ज पर प्रथम जनवरी, 2016 से संशोधित वेतनमान प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के निदेशक मंडल की 158वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। निदेशक मण्डल के इस निर्णय से निगम के 1300 से अधिक कर्मचारियों को प्रति वर्ष 12.40 करोड़ रुपये का लाभ प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित किया है कि कर्मचारियों को उनका बकाया समय पर प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने इस वर्ष अप्रैल से जुलाई माह के दौरान 45.91 करोड़ रुपये की आय और लगभग 11.79 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि निगम को हाउसमैन, यूटिलिटी वर्कर, सुरक्षा गार्ड/चौकीदार, विशेषज्ञ रसोइया, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, बढ़ई, राजमिस्त्री, माली और बेलदार आदि की श्रेणियों में आवश्यकता आधारित श्रम शक्ति को काम पर रखने के लिए अधिकृत किया जाएगा ताकि होटल इकाइयों की

कार्यप्रणाली को सुव्यवस्थित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन इकाइयों में ग्राहकों को बेहतर सेवाएं सुनिश्चित होंगी।
मुख्यमंत्री ने निगम की कार्यप्रणाली में व्यावसायिकता लाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कर्मचारियों को प्रशिक्षण, पुनश्चर्या पाठ्यक्रम आदि के माध्यम से प्रेरित कर कार्य संस्कृति में बदलाव लाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को खाद्य उत्पादन व सेवा आदि में निपुणता के लिए इन-हाउस प्रशिक्षण और रिफ्रेशर कोर्स आयोजित किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास निगम के उपक्रमों के प्रचार के लिए वेबसाइट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रभावी अभियान चलाया जाना चाहिए। एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। बैठक में मुख्य सचिव आर.डी. धीमान, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव पर्यटन देवेश कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

3- कांग्रेस 35 विधानसभा के चेहरों की इसी माह करेगी घोषणा।

हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस करीब 35 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा सितंबर माह के अंत तक कर देगी। सोमवार को नई दिल्ली में हुई राज्य चुनाव कमेटी की बैठक में तैयार किए गए पैनल पर दस दिनों के भीतर केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी मंथन करेगी। सितंबर के आखिरी सप्ताह में केंद्रीय चुनाव कमेटी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने इस बार काफी पहले कमर कस ली है। जनता को दस गारंटी देने के बाद कांग्रेस ने पार्टी का प्रत्याशी बनने के लिए आवेदन भी एकत्र कर लिए हैं। सोमवार को 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मिले 1,347 आवेदनों पर विस्तृत चर्चा करने के बाद विधानसभा क्षेत्र वार पैनल तैयार कर दिए हैं। अब पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपादास मुंशी की अध्यक्षता वाली स्क्रीनिंग कमेटी में इन पैनल पर विचार किया

जाएगा। स्क्रीनिंग कमेटी में उमंग सिंघर और धीरज गुर्जर को सदस्य नियुक्त किया गया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू सहित सह प्रभारी संजय दत्त, तेजेंद्र पाल सिंह बिट्टू और गुरकीरत सिंह कोटली भी कमेटी के सदस्य होंगे। स्क्रीनिंग कमेटी टिकटों के आवेदनों पर विचार करने के बाद कुछ नाम केंद्रीय चुनाव कमेटी के पास भेजेगी। केंद्रीय कमेटी उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाएगी। संभावित है प्रदेश के जिन विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के चयन में अधिक समस्या नहीं होगी, वहां प्रत्याशियों की घोषणा इसी माह कर दी जाएगी। इससे प्रत्याशियों को प्रचार के लिए अधिक समय मिलेगा। 

4- अंग्रेज चले गये लेकिन उनकी मानसिकता कांग्रेस में आज भी: अनुराग 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि अंग्रेज देश को छोड़ कर चले गए, लेकिन उनकी मानसिकता कांग्रेस के साथ रही। नादौन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बांटो और राज करो कांग्रेस की नीति रही है, जाति धर्म और क्षेत्रवाद की राजनीति कांग्रेस करती है। जब जनता ने कांग्रेस को नकारा अब वही परिवार और पार्टी अपना अस्तित्व बचाने के लिए प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक से दूसरे राज्य ने कांग्रेस की सफाई होती चली गई और कांग्रेस कार्यकर्ता उस परिवार से दुखी होते चले गए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेशों से यहां टूरिस्ट के तौर पर आते हैं और फिर वापस चले जाते हैं। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश आगे बढ़ रहा है। दुनिया की पांच बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत पहुंच गया है, जिस देश ने हम पर राज किया आज हमने उसी देश को पीछे छोड़ कर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा हर क्षेत्र में भारत आगे बढ़ा है। कोविड-19 के बावजूद अब अर्थव्यवस्था पटरी पर आ गई है। उन्होंने कहा मोदी सरकार के निर्णय के कारण ही यह उपलब्धि हासिल हुई है। नीतीश कुमार के विपक्ष के एकजुट करने के प्रयासों पर अनुराग ने कहा कि वर्ष 2014 से ही हर बार यह लोग गठबंधन बनाते रहे हैं। लेकिन जनता ने भ्रष्ट लोगों को पूरी तरह से नकार दिया है और गरीब की भलाई करने वाले मोदी को जनता ने अपना आशीर्वाद दिया। अनुराग ने कहा कि 2024 में पिछला रिकॉर्ड तोड़ कर एक बार फिर बहुमत से भाजपा सरकार बनेगी। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के आरोपी नंबर एक हैं और अरविंद केजरीवाल इस घोटाले के किंगपिन हैं। अनुराग ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 15 प्रश्नों का उत्तर अभी तक नहीं दिया है।

5- हिमाचल के 19 शिक्षकों को राज्य व केंद्र सरकार ने किया सम्मानित।

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले हिमाचल प्रदेश के 19 शिक्षकों को राज्य तथा केंद्र सरकार ने सम्मानित किया है। राजभवन शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस कार्यक्रम के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान 16 शिक्षकों को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सम्मानित किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री व्यस्तता के चलते कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए। राजभवन में 16 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इनमें 15 शिक्षक वह हैं जिन्हें इस साल राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। जबकि कमल किशोर जिन्हें पिछले साल राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था उन्हें इस साल सरकार राज्य स्तरीय पुरस्कार देकर सम्मानित करेगी। वहीं तीन शिक्षकों को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने राज्यपाल को शाॅल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। प्रधान सचिव शिक्षा देवेश कुमार ने सभी शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अध्यापक भविष्य का निर्माता होता है। जब उनके पढ़ाये छात्र सफलता हासिल करते हैं तो सबसे ज्यादा खुशी शिक्षकों को होती है। कार्यक्रम में जिन्हे सम्मानित किया गया उनमे शिमला के घणाहट्टी स्कूल के

प्रधानाचार्य सतीश कुमार, कुपवी स्कूल के प्रवक्ता (अर्थशास्त्र) राय सिंह रावत, जिला मंडी के भंगरोटू स्कूल के डीपीई विनोद कुमार, गोहर स्कूल के डीएम चमन लाल, कांगड़ा के पलियार स्कूल के प्रवक्ता हिंदी कुलदीप सिंह, सोलन के रामपुर स्कूल के टीजीटी मेडिकल प्रदीप कुमार, सिरमौर के लाणा मियून स्कूल के टीजीटी नान मेडिकल निशिकांत, ऊना के बसाल स्कूल के ओटी चमन लाल, बिलासपुर के कोटला स्कूल की जेबीटी अच्छरा लता, हमीरपुर के पालविन स्कूल के जेबीटी मोहन लाल शर्मा का चयन आवेदन के आधार पर हुआ है। जिला कुल्लू के बरान स्कूल के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह ठाकुर, मंडी के धरोटधार स्कूल के टीजीटी नान मेडिकल हरीश कुमार ठाकुर और जिला सिरमौर के सारहन स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह के नाम शामिल है। 

दिल्ली में इन्हें मिला राष्ट्रीय पुरस्कार-

दिल्ली में प्रदेश के तीन शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसमें जेबीटी शिक्षक युद्धवीर जीपीएस अंगोया जिला चंबा, वीरेंद्र कुमार टीजीटी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरोगड़ा व अमित कुमार जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग शिमला को सम्मानित किया गया।

6- हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके।

हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 आंकी गई। इसका केंद्र जमीन के अंदर पांच किलोमीटर की गहराई पर था।  भूकंप आधी रात करीब 12:10 बजे आया है। हालांकि तीव्रता कम होने के चलते भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
चंबा में इससे पहले भी हल्के भूकंप आते रहे हैं। हिमाचल भूकंप की दृष्टि से सिस्मिक जोन चार और पांच में आता है। कांगड़ा, चंबा, लाहौल, कुल्लू और मंडी भूकंप की दृष्टि से सबसे अति संवेदनशील क्षेत्र हैं। ये क्षेत्र सिस्मिक जोन पांच में आते हैं जबकि प्रदेश के अन्य क्षेत्र जोन चार के तहत आते हैं।

7- मौसम अपडेट: 11 सितम्बर तक खराब रहेगा मौसम।

हिमाचल प्रदेश में हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून कमजोर रहा लेकिन मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 11 सितंबर तक प्रदेश के कई भागों में मौसम खराब रहने की

संभावना जताई है। आज प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा और मंडी जिले के लिए भारी बारिश का यह अलर्ट जारी किया गया है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी-नालों के नजदीक न जाने की सलाह दी गई है।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-