Sirmour: मार्च माह की पेंशन 15 अप्रैल तक भी न मिलने से HRTC पेंशनर्स हताश, बैठक में उठे ये मुद्दे... ddnewsportal.com

Sirmour: मार्च माह की पेंशन 15 अप्रैल तक भी न मिलने से HRTC पेंशनर्स हताश, बैठक में उठे ये मुद्दे...  ddnewsportal.com

Sirmour: मार्च माह की पेंशन 15 अप्रैल तक भी न मिलने से HRTC पेंशनर्स हताश, बैठक में उठे ये मुद्दे...

एचआरटीसी पेंशनर्स कल्याण संगठन नाहन इकाई की बैठक नाहन बस स्टैंड कार्यालय में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधान गुरुदत्त सिंह चौहान व सह सचिव ठाकुर जसवंत सिंह ने की। बैठक में सर्वप्रथम 15 अप्रैल हिमाचल दिवस के रूप में मनाया गया। इस शुभ दिन की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी गई। तत्पश्चात बैठक में अभी तक मार्च 2025 की पेंशन भी न मिलने पर चिंता जाहिर की गई। सदस्यों ने कहा कि आज अप्रैल माह की 15 तारीख बीत चुकी है और सरकार ने पेंशन जारी नहीं की है।

इस मामले में सरकार का प्रबंधन के प्रति सभी सदस्यों में भारी रोश प्रकट किया। सरकार द्वारा परिवहन विभाग को जो हर महीने 63 करोड रुपए दिए जाते हैं वह वेतन और पेंशन के लिए पर्याप्त नहीं है। सरकार को यह ग्रांट बढ़ानी चाहिए, जिससे वेतन और पेंशन सभी को समय पर मिल सके। बैठक में सभी साथियों ने सरकार व प्रबंधन से पूरजोर मांग की है कि जिन पेंशनर साथियों को 2 साल रिटायर होने के बाद भी पेंशन नहीं लगी है उनको तुरंत पेंशन लगा दी जाए। तथा हमारी बाकी बची पेंशन संबंधित

देनदारियां जैसे 2016 के बाद डीए, मेडिकल बिल सहित सभी लंबित समस्याओं का समाधान किया जाए। बैठक में 8 अप्रैल 2025 को ऊना में राज्य स्तरीय चुनाव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष, प्रधान और समस्त संगठन के पदाधिकारी को नाहन इकाई की तरफ से बधाई दी गई। बैठक में प्रधान गुरदत सिंह चौहान के अतिरिक्त सह सचिव ठाकुर जसवंत सिंह, सचिव कन्हैयालाल कौशल, कोषाध्यक्ष गंगवीर सिंह ठाकुर, उप प्रधान राजेश कुमार, सदस्य विनोद कुमार, संतराम, हिरदाराम शर्मा सहित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरबंस सरदार, मामचंद, सुरेश कुमार, जय किशन और उर्मिला भारद्वाज आदि मौजूद रहे।