Sirmour Cricket News: सिरमौर सीनियर वर्ग क्रिकेट टीम का चयन, फिटनेस टेस्ट 22 को, पढ़ें कौन-कौन चुने गए... ddnewsportal.com
Sirmour Cricket News: सिरमौर सीनियर वर्ग क्रिकेट टीम का चयन, फिटनेस टेस्ट 22 को, पढ़ें कौन-कौन चुने गए...
जिला सिरमौर क्रिकेट की सीनियर वर्ग की टीम का चयन कर लिया गया है। 33 खिलाड़ियों को अभी चुना गया है जिनका फिटनेस टेस्ट 22 जनवरी को होगा। सिरमौर क्रिकेट संघ ने बहराल स्थित जी टी क्रिकेट सेंटर में ट्रायल लिए। चयनकर्ताओं में

सुभाष चौधरी, वीरेंद्र शर्मा, अहसान अहमद, मनिंदर छेत्री और आलोक कटोच शामिल रहे। जिला क्रिकेट संघ सिरमौर के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी और महासचिव राजेंद्र सिंह बब्बी ने देश दिनेश को बताया कि फिटनेस टेस्ट के उपरांत जिला की सीनियर वर्ग की टीम का जी टी क्रिकेट सेंटर बहराल में 23 जनवरी से 2 फरवरी तक कैंप गुरविंदर सिंह टोली की देख-रेख में आयोजित किया जाएगा।
■ ये खिलाड़ी हुए चयनित:
इस ट्रायल में जो खिलाड़ी चयनित हुए हैं उनमे अक्षय शर्मा, राजेश कुमार, अंश शर्मा, अचल देव, वैभव शर्मा, आदित्य चिकारा, अंकुश धारीवाल, प्रशांत तोमर, कनिष्क, विवेक चौधरी, राकेश कुमार, आर्यन, विवेक कुमार, यशवंत तोमर, आयुश ठाकुर, नाहिद

अली, हिमांवु नारनोल, आकाश चौधरी, दिवांश शर्मा, उज्जवल शर्मा, रोहित ठाकुर, प्रियांशु शर्मा, शिव चरण, सौरव शर्मा, सतीश कुमार, अभिषेक पंवार, जपनीत सिंह, अक्षित कंवर, दीक्षित चौहान, अगमजोत सिंह, हर्ष ठाकुर, अभिनव भारद्वाज और शुभम कुमार के नाम शामिल है।