Sirmour: कालाअंब और पाँवटा साहिब में चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ स्वास्थ्य विभाग की वार्षिक बैठक, इस अहम मुद्दे पर हुई चर्चा... ddnewsportal.com

Sirmour: कालाअंब और पाँवटा साहिब में चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ स्वास्थ्य विभाग की वार्षिक बैठक, इस अहम मुद्दे पर हुई चर्चा...
कंसल्टेंशन वर्कशॉप इंडस्ट्रियल ऑन वर्ल्ड ऑफ वर्क पर चैंबर ऑफ कॉमर्स पाँवटा साहिब और कालाअंब में वार्षिक बैठक रखी गई, जिसकी अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट एड्स प्रोग्राम ऑफिसर डॉ निसार अहमद ने की। कार्यक्रम की शुरूआत हेल्थ एजुकेटर कोमल ने की। तत्पश्चात केयर संस्था प्रबंधक जयपाल ने HIV/एड्स पर अपने विचार सभी उपस्थित उद्योगपतियों के समक्ष रखे तथा उनसे सहयोग की मांग की। तत्पश्चात बीएमओ धगेड़ा डाक्टर मनीषा ने HIV/एड्स पर अपने विचार रखे तथा सभी को इसके
कारणों एवं बचाव के बारे में अवगत करवाया। तत्पश्चात इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि MOH/DAPO Sirmour ने भी HIV AIDS के बारे में जानकारी देते हुए विभिन समुदाय को सहयोग करने व उनसे भेदभाव न करने की बात की, जिसमें FSW, MSM IDU एवं प्रवासी मजदूर को निरंतर परामर्श करने के लिए सभी NGO को निर्देश दिए व ड्रग यूजर मनोविज्ञान विभाग को रेफर करने के निर्देश दिए। अंत में CARE संस्था निर्देशक रमेश अत्री ने सभी का इस बैठक के लिए अपना समय ओर सहयोग के लिए धन्यवाद किया एवं सभी उद्योगपतियों को नशे पर अकुशं लगाने बारे आग्रह किया। इस बैठक में "केयर" संस्था सहित "श्रद्धा" और विहान के सभी कार्यकर्ता भी शामिल रहे और स्वास्थ्य खंड धगेड़ा की ओर से डॉक्टर काम्या और CHO नीना सहित लगभग 60 प्रतिभागी शामिल रहे। अंत में जलपान के बाद सभा को समाप्त किया गया ।
इसी तरह की एक कार्यशाला गत दिनों पाँवटा साहिब के गोंदपूर में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के भवन में भी आयोजित की गई थी। इस कार्यशाला को पाँवटा साहिब के इंडस्ट्रीज के साथ किया गया जो कि जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला सिरमौर द्वारा आयोजित की गयी थी। जिसमें जिला एड्स अधिकारी डॉ निसार अहमद, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर पाँवटा साहिब डॉ के एल भगत, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर शिलाई डॉ अजय देओल,
चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट सतीश गोयल, "केयर" संस्था के परियोजना निदेशक रमेश अत्री, "केयर" संस्था की परियोजना प्रबंधक आकांक्षा अग्रवाल, "श्रद्धा" परियोजना प्रबंधक अजय सिंह सहित लगभग 52 लोगों ने भाग लिया।