Paonta Sahib: रोटरी सखी की अध्यक्षा डाॅ हरलीन कौर ने रामपुरघाट स्कूल के बच्चों को वितरित की पाठ्य सामग्री ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी सखी की अध्यक्षा डाॅ हरलीन कौर ने रामपुरघाट स्कूल के बच्चों को वितरित की पाठ्य सामग्री ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी सखी की अध्यक्षा डाॅ हरलीन कौर ने रामपुरघाट स्कूल के बच्चों को वितरित की पाठ्य सामग्री, छात्राओं को दी हाइजीन की जानकारी

रोटरी सखी पांवटा साहिब की अध्यक्षा डॉक्टर हरलीन कौर ने पाँवटा साहिब की राजकीय प्रारंभिक पाठशाला रामपुर घाट में विशेष कार्यक्रम किया। जहां उन्होंने नन्हें बच्चों को पाठ्य सामग्री पेन, पेंसिल, कॉपी, कलर, सहित कई वस्तुएं वितरित की। इसको

पा कर विद्यार्थी बेहद खुश हुए। बता दें कि रोटरी सखी पांवटा की ओर से समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम और विशेष अभियान चलाए जाते हैं। स्कूल और कॉलेज में विभिन्न विषयों पर विद्यार्थियों को जागरुक किया जाता है। इसके साथ ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर घाट में भी रोटरी सखी की ओर

से बालिकाओं को सैनिटरी पेड दिए गए। इस दौरान क्लब की प्रधान डॉक्टर हरलीन कौर ने बालिकाओं को जागरुक भी किया और कहा कि अपने हाइजीन को मेंटेन करें। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म के दौरान पेड का इस्तेमाल करें। कहा कि स्वस्थ रहना

सबसे ज्यादा आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को नए सेशन के लिए बधाई भी दी। इस दौरान प्राइमरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यापक भी मौजूद रहे। स्कूल प्रशासन ने रोटरी सखी का आभार जताया।