Paonta Sahib: भरली आँजभोज कॉलेज में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का हुआ आयोजन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भरली आँजभोज कॉलेज में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का हुआ आयोजन  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भरली आँजभोज कॉलेज में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का हुआ आयोजन, नसीमा बेगम और जीएस तोमर रहे चीफ गेस्ट

पाँवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के भरली आंज भोज राजकीय महाविद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नसीमा बेगम, निदेशक, नागरिक आपूर्ति निगम ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार जी.एस. तोमर (पूर्व पत्रकार, न्यूज़ 18) की उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्राचार्य डॉ. रितु पंत ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके पश्चात, महाविद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया।

अपने प्रेरणादायक संबोधन में मुख्य अतिथि नसीमा बेगम ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और सतत अध्ययन में संलग्न रहने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि गांवों से शहरों की ओर बढ़ते पलायन को रोकने के लिए सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जी.एस. तोमर ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी दृढ़ संकल्प और साधना ही सफलता की कुंजी है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भी सबका मन मोह लिया। गीत, नृत्य और नाट्य प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

समारोह का समापन धन्यवाद प्रस्ताव और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस कार्यक्रम ने न केवल विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया बल्कि उनमें आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच विकसित करने का संदेश भी दिया। इस अवसर पर डॉ सुशील तोमर ने मंच संचालन किया तथा वरिष्ठ प्राध्यापक टी एस चौहान, डॉo दीपाली भंडारी, प्रोo कांता चौहान, प्रोo स्वाति चौहान, लाइब्रेरियन अंजना कुमारी, सुपरिटेंडेंट चिंतामणि और नामित कुमार भी मौजूद रहे।