Kafota: समाजसेवी भाव सिंह कपूर पंहुचे एकल अभियान के आचार्य प्रशिक्षण वर्ग के समापन पर, आचार्यों ने लिया ये संकल्प... ddnewsportal.com

Kafota: समाजसेवी भाव सिंह कपूर पंहुचे एकल अभियान के आचार्य प्रशिक्षण वर्ग के समापन पर, आचार्यों ने लिया ये संकल्प... ddnewsportal.com

Kafota: समाजसेवी भाव सिंह कपूर पंहुचे एकल अभियान के आचार्य प्रशिक्षण वर्ग के समापन पर, आचार्यों ने लिया ये संकल्प...

गिरिपार क्षेत्र के नागरिक उपमंडल कफोटा के कफोटा कस्बे मे एकल अभियान के संच कफोटा व टिंबी के 5 दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का विधिवत समापन किया गया। समापन सत्र मे आचार्यो द्वारा अपना -2 पांच दिन का अनुभव साँझा करते हुए

यह संकल्प लिया गया की हम सभी एकल अभियान की पंचमुखी योजना के माध्यम से अपने अपने गाँव को स्वावलम्बी बना कर माँ भारती को परम् वैभव की और ले जाते हुए पुन: विश्वगुरु के सिंघासन पर विराजित करवायेंगे। समापन सत्र मे मुख्य अथिति हाटी कला मंच के अध्यक्ष भाव सिंह कपूर व विशेष रूप से

आँचल अध्यक्ष संजीव ठूंडू व संच समिति से हृदय राम पुंडीर अध्यक्ष, रमेश कपूर, प्रवीण पुंडीर, सुरेश शर्मा व संभाग व्यास कथाकार सुश्री रेणु बाला उपस्थिति रहे।