जब पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को सर्किट हाउस मे नही मिला आबंटित कमरा ddnewsportal.com

जब पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को सर्किट हाउस मे नही मिला आबंटित कमरा ddnewsportal.com
फोटो: प्रो. प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश।

जब पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को सर्किट हाउस मे नही मिला आबंटित कमरा

शिमला मे स्टेट गेस्ट का कमरा कर दिया अपने अधिकारी को आबंटित, जीएडी ने पर्यटन निगम से जवाब किया तलब।

पर्यटन निगम की हालत तो देखो कि हिमाचल प्रदेश के प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को शिमला के सर्किट हाउस में आवंटित कमरा नहीं मिला। प्रदेश सरकार ने स्टेट गेस्ट घोषित किए पूर्व सीएम को सर्किट हाउस में कमरा नंबर 701 अलॉट किया था। बाकायदा जीएडी ने ये कमरा उनके लिए रखा था, लेकिन धूमल जब सर्किट हाउस पहुंचे तो उन्हें वहां पर कमरा नहीं मिला। जानकारी के मुताबिक शिमला मे भाजपा कार्यसमीति की

बैठक मे भाग लेने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का शिमला का कार्यक्रम तय था जिसके बाद जीएडी विभाग शिमला (GAD Department Shimla) ने फोन पर इस कमरे को पूर्व मुख्यमंत्री के लिए रखने के निर्देश दिए, लेकिन बताया जा रहा है कि पर्यटन विभाग निगम ने अन्य कमरों के साथ इस कमरे को भी अपने अधिकारियों के लिए बुक कर दिया। पर्यटन विभाग निगम के अधिकारियों के द्वारा स्वयं आवंटित कर दिया गया, जबकि

पर्यटन निगम के अधिकारी स्वयं इन कमरों को आवंटित नहीं कर सकते थे।
ऐसे में जीएडी ने पर्यटन निगम से जवाब तलब किया और पत्र लिख कर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। उनसे पूछा गया है कि ऐसा उल्लंघन आखिर क्यों हुआ। क्यों न इसके खिलाफ अनुशासनहीनता कार्रवाई की जाए। इसके साथ राजकीय अतिथि को जीएडी के चार वीआईपी कमरे उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। जीएडी ने कमरा संख्या 701 से 708 ,602, 603 और 501 को आरक्षित रखा था।