एक्सीडेंट- तीन युवकों की मौत....... 31 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

एक्सीडेंट- तीन युवकों की मौत.......  31 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार गूगल

एक्सीडेंट- तीन युवकों की मौत.......

31 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

अब सेवक की सरकार: पीएम 
जयराम की वाह-वाही कर गये प्रधानमंत्री
हिमाचल बदलेगा रिवाज: सीएम
माँ की मूरत ने रोके कदम
छाता लेकर ये कैसा प्रदर्शन
बेरोजगारों से भी कीजिए संवाद: प्रतिभा 
नशा करता है जीवन का नाश
सिरमौर की श्यामा चर्चा में 
अतिरिक्त उपायुक्त पंहुचे KVK
कोटड़ी व्यास योगा चैंपियन 
स्कूली बच्चों ने किया समाज जागरूक 

सिरमौर में आज भी 00 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- परिचर्चा: नशा करने वाले का पूरा परिवार होता है परेशान।

आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस है। आज के दिन पूरे विश्व में तंबाकू और नशे के दुष्प्रभावों के बारें में कईं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में भी जागरूकता रैलियों और पोस्टर मेकिंग के

माध्यम से नशे पर चोट की जाती है और लोगों को इससे दूर रहने की सलाह दी जाती है। नशे के दुष्प्रभाव पर स्कूली बच्चों को जागरुक करने के प्रयासों मे अभिभावक व समाजसेवी भी लगातार ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेकर इस बीमारी से दूर रहने का संदेश देते हैं। आज डिजिटल प्लेटफार्म पर भी सिरमौर के समाजसेवी और शिक्षाविद् अपने संदेशों से बच्चों और आज जनता को नशे के खिलाफ जनमुहिम चलाकर इसका खात्मे का आह्वान कर रहे हैं।

1- अलका गोयल-

पांवटा साहिब की समाजसेवी व उद्योगपति अलका गोयल का कहना है कि स्कूली बच्चे किसी भी जागरूकता अभियान को सफल बनाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। हम सभी को भी बच्चों के साथ मिलकर सामाजिक बुराईयों के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए। इससे बच्चों के माध्यम से समाज मे एक संदेश जाएगा कि नशे के खिलाफ इस मुहिम से जुड़कर वह इस समाज मे रहने वालों को जागरुक कर इस बुराई को खत्म कर सकते हैं। उन्होने कहा कि महिलाओं को प्रोत्साहित करती रहती है कि अपने बच्चों पर नजर रखें और उनसे बातचीत करते रहें। बच्चों को कमरे मे अकैले ज्यादा देर तक न छोड़ें। साथ ही उन्होंने समाज से भी नशे से दूर रहने का आह्वान किया। 

2- आशा तोमर- 

पांवटा साहिब की सामाजिक कार्यकर्ता महिला जागृति मंच की अध्यक्षा आशा तोमर का कहना है कि नशा एक व्यक्ति को ही नही बल्कि उसके पूरे परिवार को प्रभावित करता है। जिस घर में कोई नशे का आदी होता है उससे पूरा परिवार परेशान रहता है। इसलिए हमे हर तरह के नशे से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा आज युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है। इसलिए स्कूल टाईम से ही बच्चों को इस विषय और नशे के दुष्परिणामों की जानकारी होनी चाहिए।

3- अजय शर्मा-

हिमाचल प्रदेश विज्ञानाध्यापक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व प्रधानाचार्य अजय शर्मा का कहना है कि निश्चित तौर पर नशे के विषय पर जागरुकता कार्यक्रम होते रहने चाहिए। ये टीनएज मे बच्चे के दिमाग पर एक अटूट छाप छोड़ते हैं। यदि स्कूल टाईम से ही बच्चा नशे के दुष्परिणाम के बारे मे जानकारी हासिल कर लेगा तो यह संभव है कि वह इस राह पर कभी नही चलेगा। दूसरे स्कूली बच्चों से हर बात समाज तक पंहुचाना एक बड़ा माध्यम है। इसलिए कोई भी जागरूकता की मुहिम बच्चों के बिना संभव नही है। हमें आज की भावी पीढ़ी को यह समझाना होगा कि नशा उनका भविष्य चोपट कर देता है इसलिए हमे इससे दूर रहना चाहिए। 

4- जगदीश तोमर-

सामाजिक सरोकार से जुड़े और युवा उद्यमी जगदीश तोमर का कहना है कि किसी भी प्रकार का नशा घातक है। हमे बच्चों को इसकी घातकता और दुष्प्रभाव के बारे में बताना चाहिए। साथ ही अपने आसपास ऐसे स्थानों पर भी नजर रखनी चाहिए जहां नशा बिकता हो। ताकि युवा पीढ़ी को इससे बचाया जा सके। उन्होने कहा कि अब नशा शहरों से निकलकर गांव तक पंहुच गया है। ऐसे मे बच्चों को अपने आसपास और घर पर भी इस बीमारी के बारे मे चर्चा कर सभी को जागरुक करना चाहिए। 

5- मामराज शर्मा मामू-

द सिरमौर निजी बस आॅपरेटर सोसाईटी के प्रधान एवं जिला परिषद शिल्ला वार्ड सदस्य मामराज शर्मा मामू ने बताया कि स्कूली उम्र मे ही बच्चे नशे के हानिकारक परिणाम जानेंगे तो इस दिशा मे कभी नही जायेंगे। वह अपने सहपाठियों और आसपास के लोगों को भी इस बारे मे बतायेंगे जिससे समाज मे कोढ़ की तरह फैल रही इस बीमारी का अंत होगा। उन्होंने कहा कि हमें भी यह दम रखना होगा कि यदि कहीं हमारे क्षेत्र मे नशा बिकता है तो हम उसका खुलकर विरोध करें न कि ऐसे लोगों को बचाने में आखे आएं। हमे याद रखना होगा कि जो बचाने वाले होंगे कल तक उनके घर पर भी यह बीमारी पंहुच सकती है। इसलिए सभी मिलकर नशे के खिलाफ एकजुट होकर अपनी भावी पीढ़ी को बचायें  

2- गरीब कल्याण सम्मेलन में सिरमौर की श्यामा देवी ने किया प्रधानमंत्री से सीधा संवाद।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शिमला में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय गरीब कल्याण सम्मेलन के दौरान जिला सिरमौर के संगडाह विकास खण्ड की ग्राम पंचायत दिवडी खंड़ाह की श्यामा देवी, जोकि केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की लाभार्थी हैं, से सीधा संवाद किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों से विडियो कॉनफ्रेंसिंग से संवाद के किया और इस दौरान उन्होंने शिमला कार्यक्रम में उपस्थित सिरमौर जिला की श्यामा देवी से भी बात की और उनका अनुभव जाना तथा विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने के बाद उनके जीवन में आए सकारात्मक बदलाव के बारे भी चर्चा की। श्यामा देवी ने विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री तथा सरकार का धन्यवाद भी किया। कार्यक्रम के साथ प्रदेश के सभी जिला में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसके तहत नाहन के एसएफडीए हॉल और कृषि विज्ञान केन्द्र धौलाकुआं में यह कार्यक्रम बड़ी एलईडी स्क्रीन पर देखा गया। एसएफडीए हॉल में बतौर मुख्यातिथि उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम और कृषि विज्ञान केन्द्र धौलाकुआं में अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार उपस्थित रहे। उपायुक्त ने कहा कि श्यामा देवी ने प्रधानमंत्री से सीधे तौर पर संवाद किया और पूरे आत्मविश्वास के साथ उनके सवालों का जवाब दिया जिसे पूरे देश की जनता ने सुना जोकि जिला सिरमौर के लिए गर्व की बात है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए श्यामा देवी को बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का

हिस्सा बनने के लिए लगभग 500 लाभार्थी एसएफडीए हॉल में तथा लगभग 200 लाभार्थी कृषि विज्ञान केन्द्र धौलाकुआं में एकत्रित हुए। उन्होंने बताया कि आज प्रधानमंत्री ने शिमला से केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया जिनमें प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी), प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण और शहरी), जल जीवन मिशन और अमृत, प्रधान मंत्री स्वनिधी योजना, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड, प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्ना योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना तथा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य

और कल्याण केंद्र, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना शामिल हैं। उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त किसानों को जारी की जिसके तहत 15 करोड़ रुपए की राशि से जिला के लगभग 77000 किसान लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के दौरान केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर आधारित लघु फिलमें भी प्रर्दशित की गई। इस अवसर पर नाहन के एसएफडीए हॉल में पुलिस अधिक्षक सिरमौर ओमापति जमवाल, उपमण्डल दण्डाधिकारी नाहन रजनेश कुमार, पूर्व विधायक रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र रूप सिंह तथा कृषि विज्ञान केन्द्र धौलाकुआं में उपमण्डल दण्डाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

3- ब्लाॅक लेवल योग ओलंपियाड में कोटडी व्यास रहा प्रथम।

पांवटा साहिब तहसील के ग्राम पंचायत कोटडी व्यास के राजकीय उच्च विद्यालय कोटडी ब्यास में ब्लॉक लेवल u-14 (माजरा ब्लॉक) योग ओलंपियाड प्रतियोगिता हुई, जिसमें करीब एक दर्जन टीमों ने भाग लिया। इसमें लड़के व लड़कियों के वर्ग में स्कूलों ने भाग लिया। लड़कों के वर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय कोटडी व्यास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं जीएमएस महत ने द्वितीय स्थान हासिल किया और डिवाइन विजडम कोटडी माजरा स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गर्ल्स वर्ग में महत स्कूल प्रथम, कोटडी व्यास स्कूल द्वितीय ब डिवाइन विजडम माजरा स्कूल तृतीय स्थान पर रह। इस उपलक्ष्य पर सुबह ओपनिंग सेरिमनी में बीडीसी मेंबर शशिबाला चीफ गेस्ट व प्रधान अनिल कुमार गेस्ट ऑफ ऑनर ने बच्चों को योग को अपने जीवन में हमेशा करने के लिए व प्रचार प्रसार करने के लिए आशीर्वाद दिया।  बच्चों की रिफ्रेशमेंट के लिए अपनी निधि से हेल्प भी की। क्लोजिंग सेरेमनी चीफ गेस्ट अनिल सैनी समाजसेवी, नीरज गोयल M. D divine

wisdom school माजरा, गेस्ट ऑफ ऑनर सुरेश कुमार प्रधान ग्राम पंचायत ब्यास, स्पेशल गेस्ट अशोक कुमार मनोनीत पार्षद एमसी पोंटा साहिब, स्पेशल गेस्ट राजेश कुमार सूबेदार रिटायर, स्पेशल गेस्ट एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह, एसएमसी अध्यक्ष विद्या देवी, वार्ड मेंबर सतीश कुमार, s.m.c. के सदस्य धर्मपाल, बबली देवी व सुमन देवी, हेड मास्टर सर्वजीत कौर,  शिक्षिका ज्योति, नीलम कुमारी, किरण बाला, राकेश कुमार, अमृत सिंह, रवि कुमार डीएम व अलग अलग स्कूलों से आए शारीरिक शिक्षक व अन्य शिक्षक ब्लॉक इंचार्ज महेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रधान, श्याम लाल शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस उपलक्ष पर अनिल सैनी ने स्कूल के लिए सीसीटीवी कैमरे देने की घोषणा की, साथ ही 11000 देने की भी घोषणा की जोकि स्कूल और बच्चों के वेलफेयर में लग सके। बीडीसी मेंबर ऑए 2 सोलर लाइट स्कूल में अंधेरा दूर करने के लिए प्रदान की घोषणा की। 

4- आदर्श कन्या विद्यालय मे मनाया तंबाकू निषेध दिवस।

पांवटा साहिब के आदर्श कन्या विद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना वॉलिंटियर्स इको क्लब के सदस्यों द्वारा तंबाकू निषेध दिवस का आगाज किया गया। प्रधानाचार्य डॉ दीर्घायु प्रसाद ने विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों और छात्राओं से यह आग्रह किया कि वह इस नशे से दूर रहेंगे और अपने घर में तथा आसपास के लोगों को भी इस नशे से दूर रखने का प्रयास करेंगे। डॉक्टर दीर्घायु ने बताया सिगरेट और बीड़ी के नशे से जो कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड निकलती है वह हमारे फेफड़ों को तो नुकसान करती है साथ में ग्लोबल वार्मिंग को भी बढ़ाती है। हम नशा

करके खोखले समाज को बनाते हैं। इस दिवस पर स्वयं सेविकाओं द्वारा स्लोगन पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता का भी आगाज किया गया जिसमें प्रतियोगिता में अंजली, मोनिका कुमारी थापा, आकांक्षा तथा राधिका ने पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर अधीक्षक कामराज चौहान,  वरिष्ठ प्रवक्ता राकेश बंसल, रमेश चौहान, बीआरसी बलबीर, संजय कुमार शास्त्री, नरेश डीपी, राधेश्याम, सुमति शर्मा, मनवीर कौर, जदविंदर कौर, जेपी तोमर, नरेंद्र कुमार, कमलजीत, गीता राम आदि मौजूद रहे।

5- राजकीय उच्च विद्यालय बहराल के बच्चों की नशे पर चोट।

पांवटा साहिब के बहराल में स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को तंबाकू एवं अन्य नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसानों के प्रति में जागरूक किया। वहीं इस दिवस पर स्कूल में कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। तंबाकू निषेध दिवस पर भाषण, चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय स्कूल के विद्यार्थियों का बेहतरीन उत्साह व प्रदर्शन दिखा। भाषण प्रतियोगिता में प्रीति कक्षा 10वीं ने प्रथम स्थान, दीक्षा कक्षा नौवीं ने द्वितीय तथा प्रीति कक्षा नौवीं ने तृतीय स्थान हासिल किया। चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर कैटेगरी में शगुन प्रथम, प्रीति द्वितीय, व जसप्रीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं से शगुन ने प्रथम स्थान, कक्षा दसवीं से प्रीति ने द्वितीय स्थान, व कक्षा

10वीं से कोमल ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस दौरान सनफार्मा से आई टीम की ओर से अव्वल रहने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। डॉ नीना सबलोक ने कहा कि इस विषय पर उनका उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए। क्योंकि आज नशा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। नौजवान युवा इसके आदि हो रहे हैं। इसलिए उनका प्रयास है कि अधिक से अधिक युवाओं को नशे से बचाया जाए। इस अवसर पर जीवन प्रकाश जोशी, सुनीता गोयल, माया रानी, मीनाक्षी टंडन, रेनू गोस्वामी, गुरमीत सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुदेश कुमार, शशि बाला आदि अध्यापक गण मौजूद रहे।

6- निर्वाचक सूचियों के प्रारूप के अंतिम प्रकाशन हेतु नियुक्त किए पुनरीक्षण प्राधिकारी। 

जिला निर्वाचन अधिकारी राम कुमार गौतम ने निर्वाचक सूचियों के प्रारूप के अंतिम प्रकाशन हेतु दावे व आक्षेप प्राप्त करने के लिए जिला सिरमौर के समस्त विकासखंड अधिकारियों को पुनरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त किया है। आदेशानुसार राज्य निर्वाचन आयोग शिमला द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसरण में तथा हिमाचल प्रदेश पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के अध्याय 3 के नियम 13 के अंतर्गत निर्वाचक नामावली तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन 03 जून 2022

को किया जाएगा। इन मतदाता सूचियों से संबंधित कोई भी दावे या आक्षेप प्राप्त करने के लिए 04 जून से 13 जून की तिथि निर्धारित की गई है। संशोधन प्राधिकारी द्वारा दर्ज दावे और आपत्ति कोे दस दिन के भीतर तय किया जाएगा। संशोधन प्राधिकारी द्वारा पारित आदेश के 07 दिन के भीतर अपीलीय प्राधिकारी के समक्ष अपील दायर की जा सकती है। अपील दायर होने के 07 दिनों के भीतर अपीलीय प्राधिकारी द्वारा अपील पर निर्णय लिया जाएगा और इसके पश्चात, निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 08 जुलाई 2022 या इससे पूर्व किया जाएगा।

7- अतिरिक्त उपायुक्त ने किया कृषि विज्ञान केंद्र धौलाकुआं का निरीक्षण। 

अतिरिक्त उपायुक्त जिला सिरमौर मनेश कुमार ने आज उपमंडलाधिकारी पाँवटा साहिब विवेक महाजन के साथ कृषि विज्ञान केंद्र धौलाकुआं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र धौलाकुआं के प्रदर्शनी फार्म में उन्नत चारा फसल तथा भारत सरकार द्वारा स्थापित आधुनिक एवं स्वचालित मौसम  वेदशाला, तथा सम्बंधित कृषि वैज्ञानिकों से वेदशाला परिचालन के सम्बंध में चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से उन्नत चारा फसलों से सम्बंधित जानकारी भी प्राप्त की ताकि सूखे भूसे की कमी के कारण आ रही समस्या का विकल्प ढूँढा जा सके और समस्या का निदान किया जा सके। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक व कार्यक्रम समन्वयक डा० पंकज मित्तल ने बताया कि इस तरह के प्रदर्शनी प्लांट किसानो के खेतों में भी निशुल्क लगाये  गये है, ताकि नवीनतम कृषि तकनीकों का किसानों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। डा० सौरव शर्मा, विषयवाद विशेषज्ञ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह चारा वर्षापोषित तथा सिंचित दोनो तरह

से लगाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त डा० भीम पारीक, विषयवाद विशेषज्ञ, मौसम विज्ञान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वेदशाला से सिरमौर के किसानों को मौसम की सटीक जानकारी उपलब्ध करवायी जाती है, जोकि किसानों को कृषि क्षेत्र में बहुत लाभकारी सिद्ध हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र धौलाकुआं द्वारा सप्ताह में दो बार मंगलवार व शुक्रवार को कृषि आधारित मौसम की पूर्वानुमान जानकारी ज़िला सिरमौर के किसानो को विभिन्न माध्यमों से भी प्रेषित की जाती है जिससे ज़िला के किसान भरपूर लाभ प्राप्त कर रहे है। इस दौरान उपनिदेशक कृषि डा० राजेंद्र सिंह ठाकुर, कृषि विज्ञान केंद्र के अन्य वैज्ञानिक संगीता अत्री, डा० सौरव शर्मा, डा० शिवाली, महिमा सिंह व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

(हिमाचल)

1- पहले की तरह अब माई बाप नहीं, अब सेवक है सरकार: मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पहले भ्रष्टाचार सरकार का हिस्सा होता था। देश के लोग वर्ष 2014 से पहले का वक्त न भूलें। पहले की तरह अब माई बाप नहीं है सरकार, अब सेवक है। पहले भ्रष्टाचार को सिस्टम का जरूरी हिस्सा मान लिया गया था। योजनाओं का पैसा जरूरतमंद तक पहुंचने से पहले ही लुट जाता था। 100 में से 85 पैसे पहले गरीबों तक नहीं पहुंचते थे। आज डीबीटी से पैसा सीधा उनके खाते में जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केंद्र में उनकी सरकार के कार्यकाल के

आठ साल पूरा होने पर शिमला के रिज मैदान पर आयोजित राष्ट्रस्तरीय गरीब कल्याण सम्मेलन में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, दशकों तक वोट बैंक की राजनीति होती रही। अब वोट बैंक नहीं, नए भारत को बनाने के लिए काम हो रहा है। मैं देवभूमि से संकल्प दोहराता हूं कि हर भारतवासी के सम्मान, सुरक्षा, समृद्धि और कल्याण के लिए काम करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि आज देश की सीमाएं पहले से ज्यादा सुरक्षित हैं। भारत दुनिया से आंख झुकाकर नहीं, आंख मिलाकर बात करता है। आज भारत किसी भी देश के साथ मजबूरी में दोस्ती के लिए नहीं, बल्कि उन्हें मदद देने के लिए हाथ आगे बढ़ाता है। कोरोना काल में भी भारत ने 150 से ज्यादा देशों को दवाइयां और वैक्सीन भेजी हैं। उन्होंने वैक्सीनेशन में अग्रणी रहने पर सीएम जयराम ठाकुर की पीठ भी थपथपाई।
प्रधानमंत्री ने केंद्र की विभिन्न 16 योजनाओं से लाभ पाने वालाें में से देश के छह लाभार्थियों से संवाद किया। मोदी ने कहा कि आज चर्चा जन-धन खातों, उज्ज्वला योजना आदि की बातें होती हैं। पहले इलाज के लिए पैसे जुटाने की बेबसी थी, आज हर गरीब को आयुष्मान भारत का सहारा है। पहले ट्रिपल तलाक का डर था, अब अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने का हौसला है। मोदी ने कहा कि अगर आज वह कुछ कर पाते हैं, दिन-रात दौड़ पाते हैं तो ये सब देशवासियों के आशीर्वाद से हो रहा हैै। उन्होंने खुद को 130 करोड़ भारतवासियों के परिवार का सदस्य माना है।

2- हिमाचल पांचवा राज्य जो बदलेगा रिवाज: मुख्यमंत्री 

हिमाचल प्रदेश के शिमला के रिज मैदान में मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी सहित अन्‍य नेताओं का स्‍वागत किया। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह बहुत ही ऐतिहासिक पल है। गरीब कल्याण सम्मेलन के इस कार्यक्रम में शिमला के ऐतिहासिक रिज के मैदान में आशीर्वाद देने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन है। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों का चुनाव हुआ चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी, वह फिर सत्ता में आए। हिमाचल में भी रिवाज बदलेंगे और हिमाचल में सिर्फ भाजपा सरकार बनेगी। हिमाचल प्रदेश में भी इस बार रिवाज बदलेंगे, फिर से सरकार बनाएंगे। इतना कहते ही प्रधानमंत्री ने भी ताली बजाकर स्वागत किया।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भावनात्मक रिश्ता जोड़ने के साथ रिवाज बदलने का अहम संदेश दिया। चार राज्यों की तर्ज पर हिमाचल पांचवा राज्य होगा जहां पर रिवाज बदलेगा और भाजपा की सरकार बनेगी और पुरानी सारे रिवाज टूटेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल आपके दिल के बहुत करीब है, इस बात को एक बार नहीं अनेक बार आपकी आंखों में इसकी झलक देखी है। जितना स्नेह हिमाचल के लोगों को करते हैं। हिमाचल देवभूमि के लोग भी उसी स्नेह से देखते हैं और आपके साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। एक नहीं अनेक जगह आपका जाना हुआ। कितने सारे लोगों को आप आज भी जानते हैं। 10000 करोड़ की योजनाएं स्वीकार की। उसके लिए आभार विशेष राज्य का दर्जा दिया उसके लिए आभार जताया। 90 अनुपात 10 के लिए हिमाचल की मदद की उसके लिए हृदय से आभार जताया। 800 करोड़ की हिमाचल को विशेष सहायता दी उसके लिए आभार जताया। एम्स सहित तीन मेडिकल मिले। अटल टनल जिसका काम कछुआ चाल से चल रहा था तेजी से चला और लोगों को समर्पित की। इसके अलावा उन्‍होंने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, वर्चुअल माध्यम से जुड़े सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री, सांसद सभी का अभिनंदन किया। यह सौभाग्य की बात है कि जहां प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने तेज गति से तरक्की की है। वहीं आपके मार्गदर्शन व नेतृत्व में भारत ने आठ वर्ष का कार्यकाल पूर्ण किया है। इसके लिए हिमाचल प्रदेश के सभी भाई-बहनों की तरफ से बधाई।

3- चर्चा मे महिला चित्रकार, आखिरकार मां की तस्वीर...

केंद्र सरकार के आठ साल का कार्यकाल पूरा होने का जश्न मनाने के लिए मंगलवार को शिमला पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक महिला चित्रकार ने उनकी माता का स्केच भेंट किया। रिज मैदान पर रैली को संबोधित करने के बाद दोपहर 1:06 बजे पीएम का काफिला मालरोड पर अभी रोटरी टाउनहॉल के सामने पहुंचा था कि अचानक भीड़ में एक युवती के हाथ में अपनी माता का स्केच देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाड़ी रुकवा दी। गाड़ी से उतरकर खुद मोदी उस युवती के पास पहुंचे। शिमला में रह रही मूलरूप से

हरियाणा के रेवाड़ी की अनु यादव के हाथ में उस स्केच को देखकर मोदी भावुक हो गए। स्केच लेकर उन्होंने युवती से पूछा, क्या नाम है बेटा। युवती ने पीएम के पैर छूए और अपना नाम अनु बताया। मोदी ने पूछा-खुद बनाती हो, युवती ने सिर हिलाते हुए हां कहा। पूछा कितने दिन में बनाया है, युवती ने कहा कि एक दिन में इसे तैयार किया है। पीएम ने युवती के सिर पर हाथ रखते हुए उसे आशीर्वाद दिया। उसने कहा कि आपका स्केच भी बनाया है, लेकिन उसे उपायुक्त के माध्यम से भेजा है। बाद में पीएमओ ने सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को शेयर किया।

4-  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'जुमलों की बारिश' के विरोध में छाता खोलकर किया प्रदर्शन।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शिमला से लौटने के बाद हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय शिमला से लेकर जिलाधीश कार्यालय तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'जुमलों की बारिश' के विरोध में छाता खोलकर प्रदर्शन किया। प्रदेश युकां अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि पूरा प्रदेश इस आस में था कि प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश के लिए कोई स्पेशल पैकेज जारी करेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री की रैली केवल 'मैं' से शुरू होकर 'मेरी' पर खत्म हो गई। प्रधानमंत्री लाभार्थियों की संख्या गिनवा रहे थे, लेकिन युवा कांग्रेस प्रधानमंत्री से हानिग्रस्त लोगों की संख्या गिनवाना चाहती है। प्रधानमंत्री यह क्यों नहीं बता पाए कि कोविड में 47 लाख भारतीयों की जान गई, जीएसटी से 40 करोड़ दुकानदार और परिवारों को नुकसान हुआ। घरेलू महिलाओं को महंगे करियाना सामान से

हानि हुई, बार-बार पेपर लीक से बेरोजगार युवाओं की हानि, किसान आंदोलन में 700 किसानो की मौत से परिवारजनों की हानि, महंगे खाद बीज और फसल के कम दाम से किसान की कितनी हानि हुई। निगम भंडारी ने कहा कि प्रदेश में अब कोई भी प्रधानमंत्री मोदी के भाषणों को अब गंभीरता से क्यों लेगा? क्योंकि मोदी अपने चुनावी भाषणों में दो करोड़ रोजगार हर वर्ष युवाओं को देने की बात करते थे। रोजगार देना तो दूर की बात इन्हीं के नोटबंदी और अनियोजित लाकडाउन जैसे निर्णयों ने करोड़ों नौकरियां छीन लीं। केंद्र के बाद प्रदेश में डबल इंजन की सरकार लाने के लिए मोदी ने युवाओं को कई लालच दिए। आज वही डबल इंजन की प्रदेश सरकार और प्रशासन पुलिस भर्ती पेपर 8-10 लाख में गली-गली बेच रहा है। इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अमित पठानिया, महासचिव सुरजीत भरमौरी, हेमंत शर्मा, महेश ङ्क्षसह ठाकुर, मनोज ठाकुर, शिवम राणा, विनय हेटा व अन्य युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

5- बेरोजगार युवाओं से भी संवाद कर उनकी पीड़ा को समझें प्रधानमंत्री: प्रतिभा

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री को देश में बढ़ती महंगाई से प्रभावित लोगों और बेरोजगार युवाओं से भी संवाद कर उनकी पीड़ा को समझना चाहिए। प्रतिभा ने मोदी सरकार के आठ साल के कार्यकाल पर शिमला में आयोजित कार्यक्रम में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया है। प्रेस बयान जारी कर उन्होंने आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की जबरन भीड़ जुटाई गई। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी लाभार्थियों सहित आशा वर्कर, महिला मंडलों और अन्य लोगों पर दबाव

बनाकर उन्हें समारोह में बुलाया था। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों का अधिकार है। राजनीतिक दृष्टि से इसका उपयोग करना उनकी निजता के अधिकार का हनन है। प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा की हताशा और हार के डर को दूर करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। प्रदेश में भाजपा को इससे कोई लाभ नहीं होने वाला। प्रदेश पहले ही 70,000 करोड़ रुपये के कर्ज में डूबा है। मोदी का प्रदेश को कोई आर्थिक पैकेज न देना प्रदेश के साथ अन्याय है। 

6- हिमाचल- सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत।

हिमाचल प्रदेश के शिमला के उपमंडल रामपुर के अंतर्गत आने वाले तकलेच के समीप सेरी पुल में बीती रात एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ है। इस हादसे में 2 वाहनों की जोरदार भिडंत हो गई, जिससे दोनों वाहन सड़क मार्ग से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गए। हादसे के समय वाहनों में सवार 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा बीती रात घटित हुआ है। इसमें बोलैरो कैंपर गाड़ी नं. (एच.पी. 06ए, 3773) व (एच.पी.06ए, 2243) के बीच भिड़ंत हो गई। इसके कारण दोनों वाहन सड़क मार्ग से नीचे लुढ़क गए, जिससे 3 युवकों की मौत हो गई।
इन युवकों में हरीश कुमार (31), पुत्र सालिग राम गांव राक्षी, डाकघर करैरी, तहसील रामपुर, जिला शिमला, अंकुश (29), पुत्र संसार दास, गांव व डाकघर करैरी, तहसील रामपुर, जिला शिमला व बलवीर पुत्र देवी सिंह, गांव जुआ डाकघर देवठी-करैरी के रूप में हुई है। वहीं घायल व्यक्ति की पहचान राकेश कायथ गांव व डाकघर करैरी के रूप में हुई है। हादसे के शिकार हुए युवकों के शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं। इसके अलावा घायल व्यक्ति का इलाज रामपुर के खनेरी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में किसान अपने खेतों में तैयार हुई मटर की बोरियां सब्जी मंडी में सेल के लिए ले जा रहे थे। डी.एस.पी. रामपुर चंद्रशेखर कायस्थ ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की छानबीन की जा रही है।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-