55 घंटे का शाॅर्ट टर्म कोर्स कर पाएं नौकरी के अवसर ddnewsportal.com
55 घंटे का शाॅर्ट टर्म कोर्स कर पाएं नौकरी के अवसर
कफोटा स्कूल में आईटीआई इंस्ट्रक्टर ने कौशल विकास पर विद्यार्थियों को किया जागरुक, पढ़ाई के साथ-साथ निशुल्क कर सकते हैं ये कोर्स भी...
गिरिपार क्षेत्र के नागरिक उपमंडल कफोटा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में एनएसएस इकाई द्वारा कौशल विकास की जागरूकता के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया
गया। इस शिविर में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के सौजन्य से आईटीआई में कार्यरत इंस्ट्रक्टर भारद्वाज के द्वारा छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के द्वारा पाठशाला में कौशल विकास हेतु एक प्रशिक्षण
कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है जो निशुल्क है और उस प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे जो छात्रों को निजी व सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार दिलाने में मददगार साबित होंगी। आईटीआई इंस्ट्रक्टर भारद्वाज ने बताया कि इस प्रकार के कोर्स 3:00 बजे के बाद 1 घंटे के लिए नियमित कक्षाओं के संचालन के द्वारा किया जाएगा तथा इसमें 55 घंटे का कोर्स समयावधि होगी जिसे 6 माह में पूरा किया जाने का प्रावधान है।
शॉर्ट टर्म कोर्स में प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, डीटीएच सेट बॉक्स प्रशिक्षण कार्यक्रम को छात्रों के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं। सभी छात्र अपनी रुचि एवं इच्छा के अनुसार इन कोर्सिज में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ-साथ विद्यार्थी अपनी नियमित पढ़ाई को जारी रख पाएंगे तथा उपलब्ध निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ लेकर अपने भविष्य में रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त कर सकते हैं। कार्यशाला में कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश चौहान एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रमेश तोमर ने भी विशेष रूप से भाग लिया तथा छात्रों को रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।