कन्हैया का हमला....... 10 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com

कन्हैया का हमला.......  10 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com

कन्हैया का हमला.......

10 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

मजदूर का बेटा, बड़का झूठ पार्टी, जुब्बल-कोटखाई मे गुस्सा, चेहरों पर मायूसी, लिखित परीक्षा में सैंकड़ों, दाखिला की तिथि बढ़ी, हिमाचल को तटरक्षक पदक, कल से स्कूल, दुर्घटना मे 36 घायल, खुलेगी क्रिकेट अकेडमी, बेसहारा को सहारा और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन। 


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- अस्पताल में सुधारों व्यवस्था वरना होगा आंदोलन: समीति

सिरमौर नागरिक कल्याण समिति ने सिविल अस्पताल पांवटा साहिब की अव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए जल्द दुरूस्त करने की मांग की है वरना समीति को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। समीति की मासिक बैठक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह परिसर में चेयरमैन आर एम रमौल की अध्यक्षता मे समपन्न हुई। बैठक मे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब मे गत दिनों एक मृतक के शव का पोस्टमार्टम 20 घंटे बाद करने पर रोश प्रकट किया गया और कहा गया कि दुबारा यदि इस तरह की घटना सामने आई तो

समीति आंदोलन का रास्ता अपनाएगी। बैठक मे यह भी चर्चा हुई कि अस्पताल मे वर्षों से कईं चिकित्सक डेरा डाले हुए हैं ऐसे चिकित्सक के यहां से तबादले होने चाहिए। बैठक मे प्रदेश मे बढ़ रहे स्क्रब टायफस के मामलों पर भी चिंता प्रकट की गई तथा सरकार से इसके नियंत्रण के उचित कदम उठाने की मांग की गई। विशेषकर सिरमौर मे अहम कदम उठाने की जरूरत है। बैठक मे टेक्स पैयर के पैसों से लूट का मामला भी उठा और सरकार से इस पर लगाम लगाने की मांग की गई। वर्षा के कारण सडकों मे जगह जगह गड्डे पड़ने से स्कूटर और पैदल चलने वालों को दिक्कतें आ रही है। सडकों की हालत जल्द सुधारी जाए। हाउस टेक्स जमा करवाने की बात को लेकर भी आम आदमी परेशान है। यह स्पष्ट नही किया गया है कि कितना हाऊस टेक्स जमा करवाना है और यह कब से कब तक का है। बैठक मे चेयरमैन आर एम रमौल, महासचिव एम एल गुप्ता, एनडी सरीन, एम एल अग्रवाल, हरशरण सिंह और इंदरजीत सिंह आदि मौजूद रहे। 

2- विहिप ने फूंका पाकिस्तान व जिहादी आतंकवादियों का पुतला।

विश्व हिन्दू परिषद् जिला सिरमौर के दायित्ववान कार्यकर्ताओं द्वारा जम्मू कश्मीर में हुए हिन्दू एव सिखो की जिहादी आतंकवादियों द्वारा आईडी देख पहचान कर स्कूल के अध्यापकों की निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में नाहन मे पाकिस्तान एवं जिहादी आतंकवादियों का पुतला जलाया गया। इस प्रदर्शन के साथ ही जिहादी सोच रखने वाले देश के गद्दारों को यह भी यह संदेश दिया गया कि अगर बाज नहीं आए तो इस क्रिया की भयंकर प्रतिक्रिया

झेलने के लिए तैयार रहें। क्योंकि जिहादी मानसिकता के लोग आज भी जम्मू कश्मीर में 1990 कि उन्हीं घटनाओं को दोहरा रहे हैं जो कश्मीरी पंडितों के परिवारों के साथ कुकृत्य किए थे। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद् विभाग सोलन संगठन मंत्री राकेश प्रधान, विभाग मंत्री  सोलन दीपक भण्डारी, जिला पूर्णकालिक सिरमौर बलराम, जिला सिरमौर मंत्री विहिप विभोर कुमार, जिला सह मंत्री सुनील चौधरी, जिला गौरक्षा प्रमुख विहिप सतीश कुमार, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख बजरंग दल जगदीप भारद्वाज, नाहन प्रखण्ड अध्यक्ष अधिवक्ता शुभम सैनी, नाहन नगर उपाध्यक्ष सुनील वर्मा, पांवटा साहिब नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता, पाँवटा प्रखंड सुरक्षा प्रमुख धर्मपाल चौधरी, प्रखंड सह गौरक्षा प्रमुख प्रदीप चौधरी, पंचायत सह संयोजक परमानंद  पारस वर्मा, सूरज कपूर, नरेश पंकज, नरेंद्र , प्रतीक, हरीश सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन में भाग लिया।

3- कल अरूण धूमल पांवटा मे करेंगे महिला क्रिकेट अकेडमी का शुभारंभ।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन जिला सिरमौर द्वारा पांवटा साहिब में महिला क्रिकेट एकेडमी के शुभारंभ के पहले दिन ही महिलाओं के लिए क्रिकेट ट्रायल आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के जिला सिरमौर के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी ने बताया कि सोमवार को अकादमी के शुभारंभ के अवसर पर सुबह 10:00 बजे से ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 11 अक्टूबर सोमवार को हिमाचल में पहली महिला क्रिकेट अकादमी पांवटा साहिब में खुलने जा रही है। जिसका शुभारम्भ बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल करेंगे।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट अकादमी तय मापदंडों अनुसार लड़की की उम्र 10 वर्ष से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए जबकि एक हजार रुपए एडमिशन फीस व 400 रूपये प्रति माह फीस निर्धारित की गई है। जिसे तीन माह एक मुश्त दी जाएगी। इस अकादमी में बीपीएल श्रेणी की लड़कियों के लिए फ्री सुविधा रहेंगी। अतर नेगी ने कहा कि यह पहला अवसर है जब हिमाचल में लड़कियों के लिए अलग से क्रिकेट एकेडमी शुरू की जा रही है। उनका प्रयास है कि लड़कों के साथ साथ हिमाचल की लड़कियों की खेल प्रतिभा को निखारा जा सके। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में लड़कियों की क्रिकेट एकेडमी खोलने का मकसद यह भी है कि यहां से गिरीपार के शिलाई पहाड़ी क्षेत्र से भी लड़कियां क्रिकेट अकैडमी ज्वाइन कर सके। 

4- पांवटा साहिब मे 23 अक्तूबर से होगी जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट।

कोरोना काल मे लंबे समय से खेल प्रतियोगिताओं से दूर रहे एथलीटों के लिए खुशी की खबर है। पांवटा साहिब मे 23 अक्तूबर से दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को जिला सिरमौर एथलेटिक्स संघ की एक बैठक का आयोजन पांवटा साहिब के लोनिवि विश्राम गृह मे किया गया। बैठक में सिरमौर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव वीके यादव और उपाध्यक्ष अर्जुन नागरा की अध्यक्षता मे हुई। बैठक में निर्णय लिया गया है कि इसी महीने 23 अक्तूबर से पांवटा साहिब में

दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जाएगा। जिला महासचिव वीके यादव और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुन नागरा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के निर्देशों के अनुसार प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में अग्रिम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि एक दिवसीय प्रतियोगिता पांवटा साहिब के नगर परिषद खेल मैदान में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के 5 वर्गों में 70 प्रतिस्पर्धाऐं होंगी। इन प्रतिस्पर्धा में अंडर-14 बालक बालिका वर्ग में 100 मीटर, 600 मीटर दौड़, लंबी कूद और शॉटपुट, अंडर-16 बालक बालिकाओं में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 1000 मीटर दौड़ के साथ-साथ लोंग जंप, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो स्पर्धाएं होंगी। जबकि अंडर-18 बालक बालिका वर्ग में 100, 200, 400, 800, 1500 तथा 3000 मीटर दौड़ के साथ लोंग जंप, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो स्पर्धाएं होंगी। इसके अतिरिक्त सीनियर पुरुष व महिला वर्ग मे 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 5000 मीटर तथा 10000 मीटर दौड़ के साथ-साथ लोंग जंप और शॉट पुट थ्रो प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाएंगी। आयोजकों ने जानकारी दी कि जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले प्रतिभागियों के रहने और खाने-पीने का इंतजाम संघ की तरफ से किया जाएगा। बैठक में कोच इकबाल कौर, गुरनाम सिंह बंगा, रोहित शर्मा, भूपेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे। 

5- फिर दो बेसहारा को ठिकाने पर पंहुचा गये समाजसेवी पवन।

सहायता संकल्प सोसाइटी सिरमौर असल समाजसेवा की परिचायक बन रही है। कुछ माह पूर्व सड़क पर बेसहारा घूम रहे पांच विक्षिप्त को राजस्थान के भरतपुर आश्रम पंहुचाने के बाद अब फिर दो बेसहारा लोगों को सोसाइटी के प्रयासों से छत मिल गई है।जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन और गुरू की नगरी पांवटा साहिब मे दो व्यक्ति तकरीबन पिछले एक-डेढ़ साल से सड़क पर पड़े थे और उनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं था। हजारों लोग दिनभर इनके सामने से गुजरते थे मगर किसी का दिल नहीं पसीजा और लाखों लोगों

में से एक ने भी इनकी दुर्दशा की ओर ध्यान नहीं दिया। लेकिन सूचना मिलते ही सहायता संकल्प सोसाइटी सिरमौर के संचालक पवन बोहरा ने इन्हें सड़क से उठाकर राजस्थान के भरतपुर स्थित अपना घर आश्रम में पहुंचाकर इनकी जान बचाई। जहां ऐसे हज़ारों लोगों के खाने-पीने व रहने से लेकर पूर्ण ईलाज व मानसिक तनाव दूर करने की सभी सुविधाऐं उपलब्ध हैं। सामाजिक संस्था सहायता संकल्प सोसायटी के संचालक पवन बोहरा जब इनके बारे सूचना मिली तो वे देर रात ही तुरंत इनके संरक्षण के लिए पहुंच गए। पवन ने बताया कि जब उनकी टीम मौके पर पहुंची और इन से बातचीत करने की कोशिश की तो इन दोनों ने कोई भी जवाब नहीं दिया ना ही अपना कोई पता बताया। कपड़ों के हाल व शक्ल से दोनों ही बीमार और मानसिक रोगी प्रतीत हुए जोकि कई महीनों से न ही नहाए हों और न ठीक से भरपेट कुछ खाया हो। लंबे बाल, बड़े-बड़े नाखून, बदबूदार कपड़े दयनीय हालत और मानसिक असंतुलन की स्थिती देखकर जहां ये लोग आम आदमी की घृणा के पात्र बने हुए थे वहीं इनके लिए मसीहा बनकर पहुंचे पवन ने इन्हें गले लगाया। पुलिस वेरिफिकेशन के बाद पवन ने इन्हें नहलाया, साफ कपड़े दिए, बाल-नाखून इत्यादि काटे, अच्छा साफ खाना दिया और इन्हें गाड़ी में बैठाकर अपना घर आश्रम भरतपुर, राजस्थान छोड़कर आए। इस बाबत पवन ने बताया कि वे अब तक दर्जनों मानसिक रोगियों को भरतपुर आश्रम छोड़कर आए हैं जहां इस तरह के हज़ारों लोगों का भरण पोषण व ईलाज किया जा रहा है। परिजन मिलने तक व पूर्ण ईलाज होने तक इन दोनों का जीवन भी वहां आराम से सभी सुख सुविधाओं के बीच बीतेगा। पवन बोहरा ने बताया कि इस कार्य में सहयोग के लिए उनकी संस्था इंडियन इंटरनेशनल सिलेंडर्स उद्योग के संचालक अरुण गोयल का धन्यवाद करती है जोकि सदैव इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में उनका सहयोग करते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से भी आग्रह किया है कि अभी जिले मे और भी ऐसे लोग हैं। उन्हे भरतपूर आश्रम ले जाने तक जिले मे उनके ठहरने की कहीं व्यवस्था की जानी चाहिए। 

6- पांवटा मे शुरू होगा सशक्त नारी शान हमारी अभियान।

रोटरी पांवटा सखी और रोटरी पांवटा साहिब संयुक्त रूप से "सशक्त नारी शान हमारी" अभियान के तहत लड़कियों के लिए 5-दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कल यानि सोमवार को आरंभ किया जा रहा है। रोटरी सखी की प्रधान डाॅ नीना सबलोक, रोटरी प्रेजिडेंट मनमीत सिंह मल्होत्रा, उपाध्यक्ष राकेश रेहल और एसिस्टेंट गर्वनर रोटरी क्लब हिमांशु

भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह रोटरी इंटरनेशनल जिला 3080 द्वारा एक परियोजना की पहल है। 11 अक्टूबर सोमवार की सायं 04:00 बजे से 06:00 बजे तक गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पांवटा साहिब में यह आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के शुभारम्भ पर बतौर मुख्य अतिथि डीएसपी हेडक्वार्टर सिरमौर मीनाक्षी शिरकत करेगी जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर थाना प्रभारी पांवटा साहिब अशोक चौहान मौजूद रहेंगे। 

7- त्रिलोकपुर में अश्विन नवरात्र के पांचवें दिन 9500 श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन।

जिला सिरमौर के त्रिलोकपुर माता बालासुन्दरी मन्दिर में चल रहे आश्विन नवरात्र पर्व के चौथे दिन लगभग 9500 श्रद्दालुओं ने माता के दर्शन कर

आर्शीवाद प्राप्त किया। नवरात्र के चौथे दिन माता के दरबार मे लगभग 9 लाख 93 हजार 270 रूपये नगद राशि, सोना 2 ग्राम और चाँदी 1380 ग्राम चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।

8- पांवटा साहिब में कल इन 15 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपूर ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 11 अक्तूबर को 15 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11 अक्तूबर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, ई एस.आई. गोंदपुर, ई.एस.आई. मालवा कोटन, अम्बेडकर भवन पांवटा साहिब, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, उप स्वास्थ्य केंद्र नवादा बी.जैड, उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला एम.एस, उप स्वास्थ्य केन्द्र अजोली, उप स्वास्थ्य केंद्र गोज्जर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, उप स्वास्थ्य केन्द्र धौलाकुंआ इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों  पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।


(हिमाचल)

1- मैं मजदूर का बेटा, मेहनत से पाया मुकाम: जयराम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह मजदूर के बेटे हैं और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। वह रविवार को जिला लाहौल-स्पीति के उदयपुर मे जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री के साथ मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल चंद भी थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं राजा नहीं, मजदूर का बेटा हूं।

अपनी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि फौजी मन के सच्चे होते हैं। जो कहते हैं, कर दिखाते हैं। लेकिन कांग्रेस अपने प्रत्याशी के लिए दिवंगत वीरभद्र के लिए श्रद्धांजलि स्वरूप वोट मांग रही है। उन्होंने कहा कि उदयपुर व केलांग में एक माह पहले की गई घोषणाओं को चुनाव आचार संहिता हटते ही अगली कैबिनेट में पूरा किया जाएगा। अटल टनल लाहौल के लोगों के लिए वरदान साबित हुई है। अटल टनल से पूर्व कितने लोग बेमौत मारे गए। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कहा करते थे कि लाहौल आना-जाना मुश्किल है। अटल के सपने को पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरा किया। इस दौरान खुशाल चंद ने कारगिल युद्ध में महत्वपूर्ण योगदान के लिए लाहौल-स्पीति के समस्त सैन्य अधिकारियों सहित सैनिकों के नाम गिनाए। उन्होंने कहा कि लाहौल में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने भी जनसभा को संबोधित किया।

2- कांग्रेस स्टार प्रचारक कन्हैया ने आते ही उगली आग।

हिमाचल पंहुचते ही कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार ने भाजपा के खिलाफ आग उगलनी शुरू कर दी है। उन्होंने भाजपा को बड़का झूठ पार्टी की संज्ञा दे डाली। दरअसल, रविवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार मंडी पहुंच गए हैं। मंडी पहुंचते ही उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। मंडी में प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि वर्तमान में देश में जो स्थिति है उसे देखकर जनता कह रही है कि बुरे दिन वापस लौटा दो क्योंकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल

के समय के अच्छे दिन थे। भाजपा की सरकार काम कम और ढिंढोरा ज्यादा पीटती है। इसमें भाजपा सरकार की मास्टरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश की जनता को 40 रुपए में पैट्रोल और 30 रुपए में डीजल उपलब्ध करवाने का वायदा किया था लेकिन आज केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल में पैट्रोल 100 रुपए से पार पहुंच गया है जबकि डीजल भी आने वाले दिनों में 100 रुपए का आंकड़ा छूने वाला है। रसोई गैस का सिलैंडर 1000 रुपए के दाम पर मिल रहा है। इसके साथ खाद्य पदार्थों के दामों में भी बढ़ौतरी हुई है।
वहीं कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार ने कहा कि देशभर के पर्यटक हिमाचल पहुंच जाते है और हिमाचल से सेब दिल्ली पहुंच जाता है पर दिल्ली से विकास हिमाचल नहीं पहुंचा है। पिछले 7 वर्षों में दिल्ली से हिमाचल विकास नहीं पहुंच पाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार विज्ञापन पर चली हुई है। मोदी सरकार का विज्ञान विज्ञापन है। उन्होंने कहा कि पंप पर पैट्रोल भरवाने जब वाहन मालिक जाता है तो उसे लगता है कि उसके शरीर से तेल निकाला जा रहा है। दूसरे की पीड़ा वहीं समझ सकता है जिसने खुद पीड़ा झेली हो। जब मोदी हिमाचल में अपनी पार्टी के प्रभारी रहे हैं तो उन्हें पहाड़ की जनता के दर्द का पता होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो अपने घोषणा पत्र में वायदे किए थे वह ही पूरे नहीं हुए, अभी तक तो कांग्रेस के काम का ही फीता भाजपा की सरकार काटने में लगी हुई है। अब समय है कि जिस तरह से रसोईघर में पक रही रोटी को समय से नहीं पलटेंगे तो जल जाती है उसी तरह चुनाव में सबक सिखा दिया जाना चाहिए। सामान्य ज्ञान की बात है कि सेना को राजनीति में नहीं लाना चाहिए, इसे राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी का मतलब ही बड़का झूठ पार्टी है। वह भाजपा को कभी गंभीरता से नहीं लेते क्योंकि सिर्फ झूठ बोलने के अलावा ये कुछ भी नहीं करते हैं। अब देश में लड़ाई न्याय और अन्याय के बीच है।

3- भाजपा उम्मीदवार नीलम सरैक की जनसभा मे स्वर्गीय बरागटा पर निकाली खीज।

जुब्बल कोटखाई से भाजपा की उम्मीदवार नीलम सरैक की जनसभा मे  स्वर्गीय नरेन्द्र बरागटा पर भाजपा नेताओं ने अपनी खीज निकाली। मंच से बरागटा को जमकर कोसा जिसके बाद बरागटा समर्थकों मे रोश है। दरअसल, कोटखाई में रविवार को भाजपा ने अपना चुनावी कार्यालय खोला। मुख्यमंत्री की जनसभा से हुई किरकिरी के बाद भाजपा ने रविवार को अपने बैनरों में नरेंद्र बरागटा की फोटो को स्थान तो दिया लेकिन भाजपा प्रत्याशी के मंच से उन्हें कोसने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई। यह सब चुनाव प्रभारी सुरेश भारद्वाज, सह प्रभारी सुखराम चौधरी, विधायक बलबीर वर्मा के सामने हुआ। इसके बाद से सोशल मीडिया पर बरागटा समर्थक जमकर अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी नीलम सरैक के चुनावी अभियान से पहले कोटखाई में पार्टी का कार्यालय खोला गया। कार्यक्रम में मंच से कई स्थानीय नेताओं ने भाषण दिए। इस दौरान एक भाजपा नेता ऐसे निकले जिन्होंने नरेंद्र बरागटा को कोसने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भाजपा नेता गोवर्धन जस्टा ने मंच से कहा कि नरेंद्र बरागटा की अपनी कोई पहचान नहीं थी। उसको कौन जानता था। उनकी पहचान क्षेत्र में मैंने बनाई। उनको तो लोगों की पहचान तक नहीं थी। सोशल मीडिया पर मंच पर नरेंद्र बरागटा के खिलाफ दिए गए बयान की कड़ी शब्दों में निंदा हो रही है। हालांकि, भाजपा के इस कार्यक्रम से भी कार्यकर्ताओं ने दूरी बनाए रखी।  

कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मायूसी: चौधरी 

कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि जो कार्यकर्ता यहां हैं, उनमें जोश की कमी है। सभी के चेहरे मुरझाए हुए हैं। जनता के बीच जाने से पहले कार्यकर्ताओं में जोश होना जरूरी है।

4- सैंकड़ों ने दी स्टेशन फायर ऑफिसर असिस्टेंट और सेरीकल्चर इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा।

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने रविवार को स्टेशन फायर ऑफिसर असिस्टेंट और सेरीकल्चर इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा का आयोजन किया। फायर ऑफिसर असिस्टेंट पोस्ट कोड 818 के दो तथा सेरीकल्चर इंस्पेक्टर पोस्ट कोड 837 के छह पदों को भरने के लिए हमीरपुर और शिमला में परीक्षा केंद्र तय किए गए थे। दोनों पोस्ट कोड के तहत 13 केंद्रों पर लिखित

परीक्षा का आयोजन हुआ। चयन आयोग के माध्यम से स्टेशन फायर असिस्टेंट के दो पदों को भरने के लिए 1284 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। सेरीकल्चर इंस्पेक्टर के छह पदों को भरने के लिए 1187 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। स्टेशन फायर ऑफिसर असिस्टेंट की लिखित परीक्षा का आयोजन हमीरपुर व शिमला के सात केंद्रों पर हुआ। अभ्यर्थी सुबह नौ बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे। परीक्षा 10 से लेकर 12 बजे तक हुई। शाम के सत्र में दो बजे से लेकर चार बजे तक सेरीकल्चर इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके लिए भी हमीरपुर तथा शिमला में ही केंद्र निर्धारित किए गए थे। प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि स्टेशन फायर ऑफिसर असिस्टेंट पोस्ट कोड 818 तथा सेरीकल्चर इंस्पेक्टर पोस्ट कोड 837 की लिखित परीक्षा का आयोजन रविवार के दिन सुबह और शाम के सत्र में किया गया है। लिखित परीक्षा का आयोजन हमीरपुर तथा शिमला में हुआ। दोनों पोस्ट कोड के तहत लिखित परीक्षा के लिए 13 परीक्षा केंद्र तय किए गए थे। लिखित परीक्षा शांतिपूर्वक हुई। 

5- आईटीआई मे स्पाॅट राउंड अब 18 से 22 अक्तूबर तक।

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए संस्थान स्तर पर होने वाले स्पॉट राउंड की तारीखों में बदलाव किया गया है। पूर्व में निर्धारित 11 से 14 अक्तूबर तक होने वाला स्पॉट राउंड अब 18 से 22 अक्तूबर तक होगा। आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य बीएस ढिल्लों ने बताया कि स्पॉट राउंड में केवल ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। जिन आवेदकों ने पंजीकरण नहीं करवाया है, वे 12 अक्तूबर तक पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकृत अभ्यर्थी पोर्टल से अपने आवेदन पत्र का प्रिंट निकालें। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए स्पॉट राउंड में भाग लेने के लिए मैट्रिक के अंकों के आधार पर शेडयूल निर्धारित किया गया है। मैट्रिक में 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वालों के लिए 18 अक्तूबर, 55 से 70 प्रतिशत तक के लिए 19 अक्तूबर, पास प्रतिशतता से 55 प्रतिशत तक के लिए 21 अक्तूबर और पास प्रतिशतता से ऊपर वाले अभ्यर्थियों के लिए 22 अक्तूबर का दिन निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी शेडयूल के अनुसार आवेदन पत्र, दस्तावेजों और फोटो पहचान पत्र के साथ संस्थान में पहुंचें। आवेदन पत्र सुबह 8 से साढ़े 11 बजे तक लिए जाएंगे। इसके बाद मेरिट सूची बनाई जाएगी। दोपहर 2 बजे के बाद मेरिट के अनुसार रिक्त सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

6- कल से 8वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए नियमित स्कूल।

हिमाचल प्रदेश में सोमवार यानि कल से 8वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए नियमित स्कूल खुलेंगे। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के जारी दिशा निर्देशों का स्कूल प्रबंधन को सख्ती से पालन करना होगा। स्कूल के कमरे की क्षमता के अनुसार 50 फीसदी विद्यार्थियों को ही एक कक्षा में बैठाया जाएगा। अन्य विद्यार्थियों की क्लास दूसरे कमरे में लगेगी। प्रार्थना सभा और खेल गतिविधियां नहीं होंगी। भोजनावकाश भी अलग-अलग होगा। हर घर पाठशाला अभियान के तहत विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण सामग्री रोजाना भेजी जाएगी। कोरोना से बचाव के लिए जारी एसओपी का स्कूलों में पालन करना होगा। कक्षाओं में एक बेंच पर एक विद्यार्थी बैठेगा। सूत्र बताते हैं कि पहली से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों को बुलाने पर विचार दशहरे के बाद होगा। 15 अक्तूबर को दशहरा है।

7- देवराज शर्मा को रक्षा मंत्री ने राष्ट्रपति के तटरक्षक पदक से किया सम्मानित।

भारतीय तट रक्षा के वरिष्ठतम तकनीकी अधिकारी महानिरीक्षक देवराज शर्मा को पद अलंकरण समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति के तटरक्षक पदक से सम्मानित किया। संजौली के रहने वाले महानिरीक्षक शर्मा ने साढ़े तीन दशकों से भारतीय तटरक्षक गार्ड में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी हैं। वर्तमान में कोस्ट गार्ड हेडक्वार्टर नई दिल्ली में उप महानिदेशक

सामग्री और रखरखाव के रूप में तैनात हैं। इन्होंने अपने कॅरिअर में पहले विमानन तकनीकी उप-सेट के लिए ख्याति प्राप्त की और सेवा की सतह के साथ वायु शाखा दोनों आयामों में नियुक्तियां करने का अवसर प्राप्त किया। महानिरीक्षक शर्मा कई प्रमुख पदों पर रहे। इनमें उप और संयुक्त निदेशक (वायु सामग्री) संयुक्त निदेशक (भर्ती और प्रशिक्षण) निदेशक (जहाजी बेड़ा रख-रखाव) प्रधान निदेशक (वायु अधिग्रहण) तट रक्षक मुख्यालय नई दिल्ली सीजीएएसडी गोवा में प्रभारी और उप महानिदेशक प्रमुख हैं।

8- जस्टिस मोहम्मद रफीक हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश नियुक्त।

जस्टिस मोहम्मद रफीक हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं। इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। कुछ ही दिन पहले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इन्हें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट स्थानांतरित करने की सिफारिश की थी। हिमाचल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की भी अधिसूचना जारी कर दी है। न्यायाधीश मोहम्मद रफीक राजस्थान के मूल निवासी हैं। इनका जन्म 25 मई, 1960 को हुआ। न्यायाधीश मोहम्मद

रफीक ने जयपुर यूनिवर्सिटी से वकालत की डिग्री प्राप्त कर राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत की शुरू की। 15 मई, 2006 को इन्हें राजस्थान हाईकोर्ट में जज नियुक्त नियुक्त किया गया। ये दो बार अलग-अलग समय पर राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी रहे हैं। 13 नवंबर, 2019 को न्यायाधीश मोहम्मद रफीक को मेघालय हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया। 27 अप्रैल, 2020 को इन्होंने ओडिशा हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश का पद संभाला। 3 जनवरी, 2021 को इन्होंने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी।

9- मौसम अपडेट- 14 अक्तूबर तक मौसम रहेगा साफ।

हिमाचल प्रदेश में 14 अक्तूबर तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। मध्यम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 11 और 12 को बर्फबारी और बारिश का अनुमान है। राजधानी शिमला और आसपास के क्षेत्रों में रविवार को मौसम शुष्क रहा और शहर के बाजारों में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रही। गोर हो कि प्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है लेकिन पोस्ट मानसून के कारण कहीं न कहीं बौछारें गिर सकती है। 

क्राइम/एक्सीडेंट 

1- हिमाचल मे लुढ़की निजी बस, 36 यात्री घायल।

हिमाचल प्रदेश के चंबा-भरमौर मार्ग पर सरेंई के पास रविवार सुबह सवारियों से भरी एक निजी बस सड़क से नीचे लुढ़क गई। इस हादसे में 36 यात्री घायल हो गए जिनमे से 7 की हालत गंभीर है। 31 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 12 का उपचार चंबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। बस (एचपी-73ए-1121) 50 मीटर नीचे लुढ़कने के बाद एक पलटा खाते ही घर से टकराकर रुक गई, जिससे सवारियां बाल-बाल बच गईं।

प्रशासन ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच बिठा दी है। हालांकि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस ओवर स्पीड भी थी। पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि निजी बस लिल्ह से चंबा की तरफ जा रही थी। हादसे के समय 42 सीटर बस में 43 सवारियां बैठी थीं। सरेंई पहुंचते ही चालक का बस से नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे बस सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गई। बस में फंसी सवारियों को आसपास के लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला। एंबुलेंस व निजी वाहनों से घायलों को चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। पुलिस ने चालक बाबू राम के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने का मामला दर्ज किया है। परिचालक अजय कुमार अस्पताल में भर्ती है।

2- पांवटा मे एटीएम मशीन तोड़ने की नाकाम कौशिश, आरोपी गिरफ्तार।

पांवटा साहिब मे एक व्यक्ति द्वारा एटीएम मशीन तोड़ने की नाकाम कौशिश की गई। लेकिन आसपास के लोगों ने व्यक्ति को देख लिया और पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले मे आगामी कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विकास कुमार पुत्र मोलक राज निवासी वार्ड न0 3 बद्रीपुर तह पांवटा साहिब ने शिकायत मे बताया है कि बीती रात करीब 3.15 बजे इसे अपने घर से बाहर से कुत्ते भौंकने की आवाज आई तो यह अपने कमरे से उठकर बाहर आया। इसने देखा कि इनके घर के सामने जो ATM है उसमे एक व्यक्ति घुसा है। वह ATM मशीन को किसी औजार से खोलने का प्रयास कर रहा है। जिस पर इसने अपने मोबाईल से उसकी विडियो बनाई व बाहर गया तो वह व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन इसने आरोपी को ATM मे बन्द कर दिया व 100 न0 पर इसकी सुचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी पांवटा साहिब अशोक चौहान ने मामले की पुष्टि की है।


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-