Sirmour: नई BRCC पॉलिसी में सभी शिक्षकों को शामिल होने का मिलना चाहिए समान मौका: मायाराम शर्मा ddnewsportal.com
Sirmour: नई BRCC पॉलिसी में सभी शिक्षकों को शामिल होने का मिलना चाहिए समान मौका: मायाराम शर्मा
पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति एवं बीआरसीसी ऐसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष मायाराम शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मांग की है कि नई बीआरसीसी पॉलिसी में सभी को शामिल होने का समान
मौका प्रदान किया जाए। जारी प्रेस बथान में शर्मा ने कहा कि संघ की मांग है कि जब पुरानी बीआरसीसी मपॉलिसी समाप्त हो गई है तो नई बीआरसीसी पॉलिसी में पूर्व में नियुक्त रहे बीआरसीसी को भी शामिल होने का मौका प्रदान किया जाना चाहिए। इसके साथ संघ ने मांग की है कि इसमें अनुभव की सीमा 15 वर्ष से हटा कर 7 वर्ष की जानी चाहिए क्योंकि अनुभव की 15 वर्ष की योग्यता होने से बहुत सारे योग्य अध्यापक इसमें शामिल नहीं हो पा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष मायाराम शर्मा ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से नई बीआरसीसी पॉलिसी में संशोधन करने की मांग की है जिससे सभी अध्यापकों को इसमें शामिल होने का मौका मिल सके।