500 रूपये से एकदम 10 हजार रूपये कर दी लाईसेंस की फीस ddnewsportal.com
500 रूपये से एकदम 10 हजार रूपये कर दी लाईसेंस की फीस
पांवटा कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट ने समस्या को लेकर डाॅ बिंदल से मुलाकात, दिक्कत दूर करने की उठाई मांग
पांवटा साहिब कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट युनियन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान प्रमोद गर्ग की अगुवाई में नाहन के विधायक डॉक्टर राजीव बिंदल से नाहन सर्किट हाउस में मिला। इस दौरान युनियन ने विधायक से बड़ी हुई फूड लाइसेंस की नाजायज़ व अनावश्यक फीस बारे विस्तार से बात हुई। सभी दवाई विक्रेताओं को आ रही अन्य दिक्कतों के बारे में भी विस्तार से चर्चा हुई। युनियन ने कहा कि पहले लाईसेंस फीस 500 रूपये होती थी जो अब कईं गुणा बढाकर 10 हजार रूपये कर दी गई है। यह सरासर अन्याय है। इस बारे सरकार को भी लिखित मे जानकारी दी गई कि इसे कम किया जाएं लेकिन अभी तक कोई कारवाई नही हुई। आज नाहन के विधायक डाॅ राजीव
बिंदल से मिलकर इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया गया है। गर्ग ने कहा कि डॉक्टर बिंदल ने बहुत ही सहनशीलता से उनकी बात को सुना व केमिस्टो को आ रही परेशानी के निदान की कोशिश करने की बात कही। इसके लिए पांवटा केमिस्ट युनियन उनकी आभारी है व भविष्य में सार्थक परिणाम की उम्मीद करते हैं। प्रतिनिधिमंडल में प्रधान प्रमोद गर्ग, सचिव सतीश शर्मा, सरदार रविंद्र सिंह, अमित गुप्ता, प्रतीक गुप्ता व प्रेस सचिव अजीत पाल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।