छोटे दुकानदारों का भी हमने ही रखना है ख्याल ddnewsportal.com

छोटे दुकानदारों का भी हमने ही रखना है ख्याल ddnewsportal.com

छोटे दुकानदारों का भी हमने ही रखना है ख्याल

मजदूर नेता प्रदीप चौहान बोले; हमारे सामाजिक दायरे के अहम अंग है स्थानीय व्यापारी, दीवाली पर खरीदना चाहिए देसी सामान

सिरमौर जिला के मजदूर नेता प्रदीप चौहान का कहना है कि हमे दीवाली पर देसी सामान की खरीद करनी चाहिए। खासकर हो सकें तो अपने सामाजिक दायरे के आसपास के छोटे दुकानदारों से दीवाली का सामान जरूर खरीदें। ये हमारे सुख दुख के साथी है इसलिए हमे इनकी भी मदद करनी चाहिए। चाईनीज सामान का हमे विरोध कर देश मे निर्मित वस्तुओं को तरजीह देनी

चाहिए। मजदूर नेता ने बताया कि आजकल बड़ी बड़ी कंपनियाँ छोटे दुकानदारों के व्यवसाय को खासा प्रभावित कर रही है। हम ऑनलाइन शॉपिंग कर यह भूल जाते हैं कि हमारे आसपास ऐसे छोटे छोटे दुकानदार है जिनसे हमारा वर्षों का नाता रहा है। आज जब वो ब्रांडिंग और मंदी की मार झेल रहे हैं तो हमारा भी दायित्व बनता हैं कि हम उनका सहयोग करें। अपने

आसपास कोई मिठाई वाला, दीये वाला, देसी लड़ियों वाला या जो भी दीवाली की जरूरी खरीददारी है, वह उनसे ही खरीदें। उन्होंने कहा कि हमे दीवाली पर चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर भारत मे निर्मित सामान को अपनाना चाहिए। साथ ही दीवाली को प्रदूषण रहित मनाना चाहिए। उन्होने कहा कि यदि हम किसी मिट्टी के बर्तन और दीये बेचने वालों से सामान खरीदते हैं तो जहां एक गरीब को दो वक्त की रोटी मिलेगी वहीं रोशनी के पर्व को प्रदूषण रहित मना सकते हैं। हमे भारत मे निर्मित साजो सजावट का सामान खरीदना चाहिए और दीवाली पर अपने लोगों के साथ खुशियां मनानी चाहिए।