हिमाचल- स्कूल पर गिरी चट्टान....... 10 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल- स्कूल पर गिरी चट्टान.......  10 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल- स्कूल पर गिरी चट्टान.......

10 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

आपदा राहत को 171.20 करोड़
ऊना में जोईया मामा के नारे
पुलिस लिखित परीक्षा का परिणाम 
इस छात्रवृति के मांगे दस्तावेज 
आंजभोज में भी हाटी महाखुमली 
करवायेंगे 50 हजार के हस्ताक्षर 
FIR वापिस लो वरना 
ये रहे बैडमिंटन के चैंपियन
खुद को जला दिया
मौसम: चार दिन का येलो अलर्ट 
ईद उल अजहा की मुबारकबाद

सिरमौर में आज 05 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- कमरऊ के बाद टोंरू में होगी हाटी की महाखुमली। 

पांवटा साहिब इकाई हाटी समिति की एक बैठक अध्यक्ष ओपी चौहान की अध्यक्षता में राजपुर पंचायत घर में की गई। गुमान सिंह वर्मा महासचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक मे कमला तोमर, प्रधान टोँरु, मति रीना देवी, प्रधान नघेता, रीना देवी, प्रधान भरली आगरो, बीडीसी सदस्या नघेता बबीता देवी, तोताराम शर्मा नघेता, ओ पी शर्मा, दिनेश नेगी, पूरण

तोमर, शिवा नंद शर्मा, प्रवीण चौहान आदि ने भाग लिया। बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि अगली महा खुमली/बैठक 31 जुलाईको समुदायिक भवन, टोरुँ ग्राम पंचायत, टौरु-डाडा-आँज मे होनी निश्चित हुई है। जिसका समय सुबह 11बजे रहेगा। जन जागरण अभियान के लिए विशेष बैठक को 17 जुलाई को सुबह 11 बजे समुदायिक भवन टोंरू मे निशिचत हुई है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि सोमवार को कमरुऊ मे हो रही बैठक में आँज भोज क्षेत्र से अधिक से अधिक पदाधिकारी गण व सदस्य गण उक्त बैठक मे भाग लेंगे।

2- ऊर्जा मंत्री 11 जुलाई को होंगे पांवटा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर।

हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश, सुखराम चौधरी 11 जुलाई सोमवार को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा जन समस्याएं सुनेगें। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते

हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 11 जुलाई को सुबह 11:00 बजे ग्राम पंचायत भाटावाली के गांव केदारपुर के प्राचीन शिवमन्दिर में जन समस्याएं सुनेगें तथा दोपहर 01:00 बजे केदारपुर में इण्डेन गैस एजेन्सी के गैस कनेक्शन वितरित करेंगें। इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री दोपहर 02:00 बजे ग्राम पंचायत बातामंडी में जन समस्याएं सुनेंगें।

3- समाज सेवा में इनरव्हील क्लब कर रहा सराहनीय कार्य: डाॅ बिंदल

इनरव्हील क्लब नाहन की इंस्टॉलेशन सेरेमनी नाहन में आयोजित हुई इस कार्यक्रम में भाजपा विधायक डॉ राजीव बिंदल व जिला अध्यक्ष भाजपा मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई लोगों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि इनरव्हील क्लब द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं और समय-समय पर समाज सेवा में इस क्लब की अग्रणी

भूमिका रहती है। विधायक बिंदल ने कहा कि पूर्व में रही क्लब की अध्यक्षा की अगुवाई में क्लब ने 100 से अधिक सेवा कार्य अपने कार्यकाल में की है और उम्मीद है कि उनकी नई कार्यकारिणी और बेहतर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि खासकर इस क्लब द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए, गरीबो के उत्थान के लिए और पर्यावरण संरक्षण में जो काम किया जा रहा है वह बेहद प्रशंसनीय है। क्लब की नवनियुक्त अध्यक्ष अलका गर्ग ने बताया कि क्लब द्वारा लिए गए निर्णय के मुताबिक इस वर्ष क्लब द्वारा जल जीवन मिशन मिशन के तहत प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई के साथ साथ स्वास्थ्य कैंपो का आयोजन किया जाएगा साथ ही किसी गांव को गोद लेकर वहां पर मूलभूत सुविधाएं जुटाने का संकल्प भी क्लब द्वारा लिया गया है।

4- सिरमौर में महंगाई के खिलाफ महिला जनवादी समिति का हस्ताक्षर अभियान।

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का हस्ताक्षर अभियान आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन से शुरू हुआ। यह अभियान आगामी 31 जुलाई तक चलेगा। महिला समिति ने मुख्य बस अड्डा परिसर से अभियान की शुरुआत कर लोगों से हस्ताक्षर करवा कर महंगाई के खिलाफ आम लोगों का समर्थन मांगा। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की मुख्य सलाहकार व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर ने बताया कि आज देश प्रदेश में महंगाई चरम सीमा पर है और आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि देश भर में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति द्वारा यह

अभियान चलाया जा रहा है और अभियान के बाद राष्ट्रपति को एक ज्ञापन महिला समिति की तरफ से भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जहां गैस सिलेंडर की कीमतें लगातार बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली चीजों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। समिति की मांग की कि रसोई गैस में सिलेंडर की सब्सिडी को बहाल किया जाए और राशन की बढ़ती कीमतों को कम किया जाए। संतोष कपूर ने यह भी कहा कि गांव-गांव में जाकर अखिल भारतीय जनवादी समिति की महिलाएं लोगों को महंगाई के प्रति जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में करीब 50 हजार लोगों के हस्ताक्षर अभियान के दौरान करवाए जाएंगे।

5- मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जामा मस्जिद नाहन में अता की नमाज।

ईद उल अजहा का पर्व मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा  हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज अता की। ऐतिहासिक जामा मस्जिद नाहन में ईद उल अजहा के मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग

नमाज अता करने पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए जामा मस्जिद  नाहन के मौलाना अब्दुल रऊफ ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा यह दिन खुशी के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि ईद उल अजहा पर समुदाय के लोगों ने नमाज अता कर देश में अमन शांति और भाईचारा कायम रहने की दुआएँ माँगी है।

6- HRTC पैंशनर्स पर दर्ज एफआईआर जल्द लें वापिस: संगठन

हिमाचल पथ परिवहन निगम पैंशनर्स कल्याण संगठन नाहन की मासिक बैठक पांवटा साहिब के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित हुई। जिसमे संगठन के लगभग 25 सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता रतन लाल शर्मा ने की जबकि प्रधान कन्हैयालाल कौशिल बैठक में विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में सर्व प्रथम सरकार का संशोधित वेतनमान का लाभ पैंशनर्स को देने के के निर्णय के लिए आभार प्रकट किया गया। बैठक में चर्चा हुई कि गत 8 जून को शिमला में प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा बैरिकेट्स लगाकर पैंशनर्स को रोका गया और

एफआईआर संगठन के साथियों पर की गई जो न्यायसंगत नहीं है। इसलिए सरकार से मांग की गई कि जिन पैंशनर्स साथियों पर एफआईआर दर्ज की है उसे तुरंत प्रभाव से वापिस लिया जाएं वरना पैंशनर्स का रोश बढ़ेगा। पुलिस द्वारा किये गये व्यवहार से पैंशनर्स में रोश है। इस मौके पर अध्यक्ष रतन लाल शर्मा, प्रधान कन्हैयालाल कौशिल, वरिष्ठ उप प्रधान गुरूदत्त ठाकुर, जय किशन धीमान, किशन लाल शर्मा, सुरेश चंद ठाकुर, प्रेस सचिव हरबंस सिंह और अमर सिंह आदि मौजूद रहे। 

7- पातालेश्वर महादेव मंदिर में इस तारीख से होगी श्री शिव महापुराण कथा... 

पांवटा साहिब के पातलियों पंचायत में स्थित प्रसिद्ध व ऐतिहासिक पातालेश्वर महादेव मंदिर में सावन माह मे इस बार भी श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय मंदिर समीति के अध्यक्ष दाता राम चौहान की मौजूदगी में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में विशेष रूप से पंचायत प्रधान सज्जन सिंह भी मौजूद रहे। प्रचार मंत्री धर्मवीर सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर परिसर मे आयोजित इस बैठक में निर्णय

लिया गया कि आगामी 5 अगस्त से मंदिर में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। इस कथा का वाचन सुप्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य श्री शुकदेव जी महाराज के मुखारविंद से होगा। 11 अगस्त को कथा समापन पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में मंदिर समीति प्रधान दाता राम चौहान और पंचायत प्रधान सज्जन सिंह के साथ सचिव लक्ष्मी चंद अत्री, मोहन सिंह सहोता, विनय कुमार, गुरचरण सिंह, सुभाष जंग, सरवण सिंह, पवित्र सिंह, धर्मवीर सिंह राठौर, सुशील कूपर और कीर्तन सिंह आदि मौजूद रहे। 

8- नाहन में जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ समापन।

नाहन के इंडोर स्टेडियम में आज दो दिवसीय 40वॉ जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन हुआ। इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता रहे  प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने  हाल ही में  जिला स्तरीय बैडमिंटन एसोसिएशन के बनने के बाद इस प्रतियोगिता के आयोजन करने के लिए एसोसिएशन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार खेलो इंडिया व फिट इंडिया के अंतर्गत युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का मौका दे रही है। इन कार्यक्रमों के अंतर्गत सिरमौर के माजरा में एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम बनाया गया जिसे खिलाड़ियों को जल्द समर्पित किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि जल्द ही सिरमौर में कबड्डी बास्केटबॉल सहित अन्य खेलों के लिए भी एक और इंडोर स्टेडियम का निर्माण करने के लिए सरकार को प्रपोजल भेजा गया है। इससे युवाओं का खेलों की ओर आकर्षण बढ़ेगा और जिला सिरमौर से ही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही जिला सिरमौर में राज्य स्तरीय अंडर-19 बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए राज्य स्तरीय बैडमिंटन एसोसिएशन संघ से बातचीत चल रही है। इस प्रतियोगिता में 60 से

अधिक  प्रतिभागियों ने भाग लिया। उपायुक्त ने युवाओं को नशे से दूर रहने और लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बने रहने के लिए योगा व अन्य गतिविधियों में भाग लेते रहने का संदेश दिया।
इस प्रतियोगिता में अंडर-19 वर्ग में महिला एकल में विजेता तेजस्विनी और उपविजेता स्वाति, पुरुष एकल विजेता आदर्श, उपविजेता दिव्यांश, महिला युगल में विजेता ऐश्वर्या व यामिनी उप विजेता ईशा व तृप्ति, पुरुष युगल में विजेता अंश व अरुण उपविजेता दिव्यांश और यशस्वी, मिश्रित युगल में विजेता ऐश्वर्या पर दिव्यांशु उपविजेता निकुंज और नोशी रमौल पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ वर्ग के एकल में विजेता रक्षित उपविजेता भरत, मिश्रित युगल में विजेता नीतीश व तेजस्विनी उपविजेता आदित व शालू और पुरुष युगल में भरत व रक्षित विजता रहे। इस अवसर पर सचिव राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन रमेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष संजय कालिया , जिला उपाध्यक्ष प्रेम भारद्वाज, उपाध्यक्ष सुरेंद्र हिंदुस्तानी, संयुक्त सचिव अजय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।  


(हिमाचल)

1- केंद्र से आपदा राहत की 171.20 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी।

हिमाचल प्रदेश सरकार को आपदा राहत के लिए केंद्र सरकार ने 171.20 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसे राज्य आपदा प्रतिक्रिया फंड (एसडीआरएफ) की पहली किस्त के रूप में जारी किया है। इसे वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए दिया गया है। तीन राज्यों हिमाचल प्रदेश, नगालैंड और राजस्थान के लिए 810.80 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। इसमें नगालैंड को 17.20 और राजस्थान के लिए 622.40 करोड़ रुपये का बजट जारी हुआ है। यह धनराशि केंद्रीय वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के निदेशक अभय

कुमार ने जारी की है। इस संबंध में वित्त सचिव को सूचित भी किया है। उन्होंने कहा कि इसकी संस्तुति 15वें वित्तायोग ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए की है। पहली किस्त के आने के बाद हिमाचल प्रदेश इसका इस्तेमाल आपदा राहत से जुड़ी गतिविधियों पर कर सकेगा। इस धनराशि का एक हिस्सा जल्द सभी उपायुक्तों को भी जारी किया जाएगा। हालांकि, प्रदेश में बारिश से हो रहे नुकसान के मद्देनजर अभी यह राहत राशि नाकाफी है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राज्य के लिए और भी राहत राशि जारी होगी। यह अन्य किस्तों में आएगी। 

2- एनपीएस कर्मचारियों का प्रदर्शन, फिर लगे जोईया मामा के नारे।

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला मुख्यालय में एनपीएस कर्मचारियों ने रविवार को पुरानी पेंशन की बहाली के लिए पेंशन संकल्प रैली निकाली। रैली नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष विजय इंदौरिया के नेतृत्व में निकाली गई। इसमें जिले भर के लगभग 2,500 एनपीएस कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान एनएच आधा घंटे जाम रहा। इस मौके पर नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि अगर सरकार पुरानी पेंशन बहाल करती है तो वे उनका साथ देंगे, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें अन्य विकल्पों पर विचार करना पड़ेगा। इसके लिए सरकार

जिम्मेवार होगी। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को प्रदेश में बिना देर किए मानसून सत्र से पहले पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करनी चाहिए, नहीं तो फिर से प्रदेश के कर्मचारी शिमला में मानसून सत्र में सरकार के समक्ष बड़ी रैली परिवार सहित निकालेंगे। महासंघ के कांगड़ा जिलाध्यक्ष रजिंदर मन्हास, हमीरपुर के राकेश दीवान, बिलासपुर के राजेंद्र वर्धन, चंबा के सुनील जरियाल ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में 1,500 परिवार एनपीएस कर्मचारियों के हैं। सभी इस बार सिर्फ पुरानी पेंशन बहाली पर ही वोट कर विधायक चुनेंगे। रैली कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की बहाली के लिए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान लाउडस्पीकर से जोइया मामा मनदा नहीं के भी नारे लगाए गए। रैली के चलते करीब आधा घंटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लगा रहा और पुलिसकर्मी यातायात को सुचारु करने में कड़ी मशक्कत करते नजर आए।

3- पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित।

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 3 जुलाई को हुई लिखित परीक्षा में 69405 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। उत्तर पुस्तिकाओं की नियमानुसार चेकिंग करने के बाद आज लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। लिखित परीक्षा में कुल 12336 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों में 9629 पुरूष और 2707 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। लिखित परीक्षा का परिणाम citizenportal.hppolice.gov.in पर उपलब्ध है। कांस्टेबल भर्ती की आगामी प्रक्रिया संबंधित जिलों द्वारा पूरी की जाएगी। 

4- पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 11वीं, 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के मांगे दस्तावेज।

शिक्षा विभाग ने स्कूलों से केंद्र सरकार की ओर से संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 11वीं, 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के दस्तावेज मांगे हैं। विभाग ने स्कूल प्रमुखों से शैक्षणिक सत्र 2022-23 में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों से आधार कार्ड, बैंक पास बुक, जाति प्रमाण पत्र बीते वर्ष की वार्षिक मार्क्स शीट, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, रोलनंबर, एडमिशन नंबर सहित अन्य दस्तावेज जमा

करवाने के निर्देश दिए हैं। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में केंद्र सरकार की ओर से गरीब, अढाई लाख से कम आय वाले अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को पढ़ाई में सहायता प्रदान करने के लिए दी जाती है। इस दौरान विद्यार्थी को पढ़ाई करने के लिए एक वर्ष तक 25,000 रुपये प्रदान किए जाते हैं। उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक बीडी शर्मा का कहना है कि स्कूलों के मुख्याध्यापकों, प्रधानाचार्यों को अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों की सूची बनाने और सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति से संबधित दस्तावेज जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। 

5- मौसम अपडेट- अगले चार दिन बारिश का येलो अलर्ट।

लगातार हो रही बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश में नदी-नाले भी उफान पर चल रहे हैं। रविवार को जहां ऑरेंज अलर्ट था, वहीं आगामी चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले दिनों मौसम खराब ही रहेगा। शनिवार और रविवार को जिला कांगड़ा में हुई बारिश के कारण देर रात करीब ढाई बजे इच्छी गांव में पठानकोट-मंडी हाईवे पर पेड़ गिरने से यातायात व्यवस्था छह घंटे तक ठप रही। पेड़ गिरने से बिजली के तार भी टूट गए। हालांकि, बारिश से धान की रोपाई कर रहे किसानों को बारिश के रूप में संजीवनी भी मिली है। हिमाचल प्रदेश में कई क्षेत्रों में बरसात में हुई भारी बारिश से 34 सड़कें बंद रहीं। बिजली के 13 ट्रांसफार्मर और पानी की 69 योजनाएं भी प्रभावित रहीं।

क्राइम/एक्सीडेंट 

6- इंजीनियरिंग छात्र ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर की आत्महत्या।

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला मुख्यालय में रविवार दोपहर को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां माल रोड के पास चिल्ड्रन पार्क के शौचालय में एक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की चिल्लाने की आवाज और पार्क में धुआं उठते देखकर वहां लोग पहुंचे, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। पार्क में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक शौचालय के अंदर पेट्रोल की बोतल ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। पार्क में मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने युवक

को अंदर जाते हुए देखा। युवक के अंदर जाते ही करीब दो मिनट बाद उसके चीखने की आवाज सुनाई दी और धुआं उठता दिखाई दिया। इसके बाद पार्क और आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए। शौचालय में देखा तो युवक बुरी तरह से जल गया था। लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक की पहचान 28 वर्षीय महेश के तौर पर हुई है। वह पंजाब के पटियाला का रहने वाला था और सोलन के एक निजी विवि से इंजीनियरिंग कर रहा था। डीएसपी हेड क्वार्टर संतोष शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि महेश पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

7- स्कूल पर गिरी चट्टान, रविवार न होता तो...

हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के उपमंडल चुराह की ग्राम पंचायत बघेईगढ़ में पहाड़ी से चट्टान गिरने से प्राथमिक स्कूल कठवाड़ का भवन क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि रविवार का दिन हाेने के चलते स्कूल में व इसके आसपास कोई मौजूद नहीं था। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। स्कूल के ऊपरी छोर की पहाड़ी से पहले छोटे-छोटे पत्थर गिरने लगे। फिर अचानक एक बड़ी चट्टान आकर स्कूल की छत पर आ गिरी। इस कारण स्कूल भवन की दीवार ढह गई, वहीं छत भी क्षतिग्रस्त हो गई है। स्कूल की दीवार ढहने के कारण कमरे के अंदर रखीं कुर्सियां, मेज व अन्य जरूरी चीजों को भी नुक्सान हुआ है। भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण बच्चों की पढ़ाई व्यवस्था पर संकट आ गया है। इस स्कूल में पहली से 5वीं कक्षा तक के 40 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अब इस स्थान पर अब बच्चों को पढ़ाना खतरे से खाली नहीं है क्योंकि पहाड़ी से दोबारा पत्थर गिर सकते हैं। बता दें कि कि इससे पहले बघेईगढ़ पंचायत का प्राथमिक स्कूल कंगेला भी पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। 4 साल से यहां बच्चे अस्थायी कमरों में पढ़ाई कर रहे हैं। उधर, ग्राम पंचायत बघेईगढ़ की प्रधान शकुंतला देवी ने बताया कि सूचना मिलते ही हमने स्कूल भवन का मौका किया। बड़े-बड़े पत्थर गिरने के कारण स्कूल की छत व दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसकी सूचना हमने उपमंडल प्रशासन को दे दी है, वहीं अब बच्चों को यहां बैठना खतरे से खाली नहीं है। इनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करवाई जानी उचित है ताकि बच्चे सुरक्षित महसूस कर सकें।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-